ETV Bharat / bharat

त्रिकूट रोपवे हादसे में पर्यटकों की जान बचाने वाले जांबाजों से पीएम मोदी कर सकते हैं बातचीत - सांसद निशिकांत दुबे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज त्रिकूट रोपवे हादसे (trikoot ropeway accident) में पर्यटकों की जान बचाने वालों से बात कर सकते हैं. रात 8 बजे वो इनलोगों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात कर सकते हैं. सांसद निशिकांत दुबे ने यह जानकारी दी है.

Prime Minister Narendra Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
author img

By

Published : Apr 13, 2022, 2:11 PM IST

दुमकाः भाजपा सांसद निशिकांत दुबे आज आचार संहिता के एक मामले में दुमका कोर्ट पहुंचे. यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने जानकारी दी कि त्रिकूट रोपवे हादसे (trikoot ropeway accident) में पर्यटकों की जान बचाने में जिन लोगों ने अपनी भूमिका निभाई, उनसे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज रात 8:00 बजे बातचीत कर सकते हैं. एयरफोर्स, एनडीआरएफ, सेना के जवानों, स्थानीय पुलिस के साथ साथ स्थानीय प्रशासन, ग्रामीण और जनप्रतिनिधि सभी लोगों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री जुड़ेंगे.

सांसद निशिकांत दुबे
पढ़ेंः सभी रोपवे परियोजनाओं की सुरक्षा ऑडिट करें राज्य और केंद्र शासित प्रदेश सरकारें: गृह मंत्रालय

घटना के लिए सीधे तौर पर झारखंड सरकार जिम्मेदारः सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि घटना के लिए सीधे तौर पर झारखंड सरकार जिम्मेदार है क्योंकि रोपवे से जो आमदनी होती है, उसका आधा हिस्सा उन्हें जा रहा है. ऐसे में सारा मेंटेनेंस और अन्य वर्क की जिम्मेदारी भी सरकार की है. सिर्फ एक कंपनी के माथे ठीकरा फोड़ देना कहीं से उचित नहीं है. जब किसी कंपनी के साथ रोपवे चलाने का करार समाप्त हो गया था. उन्होंने कहा कि देवघर जिला प्रशासन ने लापरवाही दिखाई है. निशिकांत दुबे ने जोर देकर कहा कि घटना की जानकारी राज्य के मुख्य सचिव को मैंने दी है. जबकि यह काम उपायुक्त को करना था.
दोषियों पर दर्ज कराएंगे 302 का मुकदमाः सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि इस मामले में दोषियों पर 302 का मामला दर्ज हो और वे जेल जाएं, इसके लिए अंतिम दम तक लड़ेंगे. बता दें कि देवघर के त्रिकूट रोपवे हादसे में तीन लोगों की जान चली गई. तीन दिन तक पर्यटक रोपवे में फंसे रहे. पर्यटकों को रोपवे से रेस्क्यू करने में तीन दिन लग गए.

दुमकाः भाजपा सांसद निशिकांत दुबे आज आचार संहिता के एक मामले में दुमका कोर्ट पहुंचे. यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने जानकारी दी कि त्रिकूट रोपवे हादसे (trikoot ropeway accident) में पर्यटकों की जान बचाने में जिन लोगों ने अपनी भूमिका निभाई, उनसे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज रात 8:00 बजे बातचीत कर सकते हैं. एयरफोर्स, एनडीआरएफ, सेना के जवानों, स्थानीय पुलिस के साथ साथ स्थानीय प्रशासन, ग्रामीण और जनप्रतिनिधि सभी लोगों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री जुड़ेंगे.

सांसद निशिकांत दुबे
पढ़ेंः सभी रोपवे परियोजनाओं की सुरक्षा ऑडिट करें राज्य और केंद्र शासित प्रदेश सरकारें: गृह मंत्रालय

घटना के लिए सीधे तौर पर झारखंड सरकार जिम्मेदारः सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि घटना के लिए सीधे तौर पर झारखंड सरकार जिम्मेदार है क्योंकि रोपवे से जो आमदनी होती है, उसका आधा हिस्सा उन्हें जा रहा है. ऐसे में सारा मेंटेनेंस और अन्य वर्क की जिम्मेदारी भी सरकार की है. सिर्फ एक कंपनी के माथे ठीकरा फोड़ देना कहीं से उचित नहीं है. जब किसी कंपनी के साथ रोपवे चलाने का करार समाप्त हो गया था. उन्होंने कहा कि देवघर जिला प्रशासन ने लापरवाही दिखाई है. निशिकांत दुबे ने जोर देकर कहा कि घटना की जानकारी राज्य के मुख्य सचिव को मैंने दी है. जबकि यह काम उपायुक्त को करना था.
दोषियों पर दर्ज कराएंगे 302 का मुकदमाः सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि इस मामले में दोषियों पर 302 का मामला दर्ज हो और वे जेल जाएं, इसके लिए अंतिम दम तक लड़ेंगे. बता दें कि देवघर के त्रिकूट रोपवे हादसे में तीन लोगों की जान चली गई. तीन दिन तक पर्यटक रोपवे में फंसे रहे. पर्यटकों को रोपवे से रेस्क्यू करने में तीन दिन लग गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.