ETV Bharat / bharat

PM मोदी 14,16,17 फरवरी को पंजाब में तीन चुनावी रैलियों को करेंगे संबोधित - चुनाव प्रचार अभियान को धार देंगे

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के चुनाव प्रचार अभियान को धार देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14,16 और 17 फरवरी को पंजाब में जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

Prime Minister Modi will make big announcements during his visit to Punjab on February 14
प्रधानमंत्री मोदी 14,16,17 फरवरी को पंजाब में तीन चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे
author img

By

Published : Feb 12, 2022, 10:21 AM IST

जालंधर: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के चुनाव प्रचार अभियान को धार देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14,16 और 17 फरवरी को पंजाब में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. इसके तहत, मालवा, दोआबा और माझा क्षेत्र को कवर किया जाएगा. प्रधानमंत्री के इस दौरे को पार्टी की तरफ से एक मास्टरस्ट्रोक माना जा रहा है. इस दौरे के मद्देनजर प्रशासन की तरफ से पूरे ज़ोर शोर से तैयारियां की जा रही हैं.

बंदी सिखों की रिहाई का ऐलान !
ऐसी खबरें हैं कि पीएम मोदी कुछ सिख बंदियों को राहत दे सकते हैं. चर्चा है कि दविन्दर सिंह भुल्लर समेत 12 कैदियों की रिहाई का ऐलान कर सकते हैं. इनकी सज़ा पूरी हो चुकी है. इसका सीधा फायदा पार्टी को होगा. बीजेपी पंजाबी समुदाय में अपनी छवि को और अधिक सुधारना चाहती है. इसका फायदा पार्टी को आगामी चुनाव में होगा. इसके अलावा यह भी चर्चा है कि पंजाब के किसी बड़े दलित नेता को पार्टी में शामिल किया जाएगा. इससे पंजाबी समुदाय में पार्टी की पैठ मजबूत होगी.

पंजाब की 117 सदस्यीय विधानसभा के लिए 20 फरवरी को चुनाव होने जा रहा है. प्रदेश भाजपा महासचिव सुभाष शर्मा ने बताया कि पंजाब में राजग के प्रचार अभियान को धार देने के लिए प्रधानमंत्री 14,16 और 17 फरवरी को तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

ये भी पढ़ें- Punjab Assembly Election: AAP के सीएम उम्मीदवार भगवंत मान पर हमला

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री 14 फरवरी को जालंधर में पहली जनसभा को, 16 फरवरी को पठानकोट में दूसरी और 17 फरवरी को अबोहर में तीसरी जनसभा को संबोधित करेंगे. उन्होंने कहा, 'इस तरह प्रधानमंत्री राज्य के तीनों क्षेत्रों --दोआबा में जालंधर, माझा में पठानकोट और मालवा में अबोहर को कवर कर लेंगे.'

शर्मा ने दावा किया, 'प्रधानमंत्री की जनसभाएं राज्य में राजनीतिक माहौल को बदल कर रख देंगी और चुनाव लड़ रहे सभी राजग उम्मीदवारों का मनोबल बढ़ाएंगी.' मोदी ने आठ फरवरी को राज्य में डिजिटल माध्यम से अपनी पहली रैली की थी.

जालंधर: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के चुनाव प्रचार अभियान को धार देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14,16 और 17 फरवरी को पंजाब में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. इसके तहत, मालवा, दोआबा और माझा क्षेत्र को कवर किया जाएगा. प्रधानमंत्री के इस दौरे को पार्टी की तरफ से एक मास्टरस्ट्रोक माना जा रहा है. इस दौरे के मद्देनजर प्रशासन की तरफ से पूरे ज़ोर शोर से तैयारियां की जा रही हैं.

बंदी सिखों की रिहाई का ऐलान !
ऐसी खबरें हैं कि पीएम मोदी कुछ सिख बंदियों को राहत दे सकते हैं. चर्चा है कि दविन्दर सिंह भुल्लर समेत 12 कैदियों की रिहाई का ऐलान कर सकते हैं. इनकी सज़ा पूरी हो चुकी है. इसका सीधा फायदा पार्टी को होगा. बीजेपी पंजाबी समुदाय में अपनी छवि को और अधिक सुधारना चाहती है. इसका फायदा पार्टी को आगामी चुनाव में होगा. इसके अलावा यह भी चर्चा है कि पंजाब के किसी बड़े दलित नेता को पार्टी में शामिल किया जाएगा. इससे पंजाबी समुदाय में पार्टी की पैठ मजबूत होगी.

पंजाब की 117 सदस्यीय विधानसभा के लिए 20 फरवरी को चुनाव होने जा रहा है. प्रदेश भाजपा महासचिव सुभाष शर्मा ने बताया कि पंजाब में राजग के प्रचार अभियान को धार देने के लिए प्रधानमंत्री 14,16 और 17 फरवरी को तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

ये भी पढ़ें- Punjab Assembly Election: AAP के सीएम उम्मीदवार भगवंत मान पर हमला

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री 14 फरवरी को जालंधर में पहली जनसभा को, 16 फरवरी को पठानकोट में दूसरी और 17 फरवरी को अबोहर में तीसरी जनसभा को संबोधित करेंगे. उन्होंने कहा, 'इस तरह प्रधानमंत्री राज्य के तीनों क्षेत्रों --दोआबा में जालंधर, माझा में पठानकोट और मालवा में अबोहर को कवर कर लेंगे.'

शर्मा ने दावा किया, 'प्रधानमंत्री की जनसभाएं राज्य में राजनीतिक माहौल को बदल कर रख देंगी और चुनाव लड़ रहे सभी राजग उम्मीदवारों का मनोबल बढ़ाएंगी.' मोदी ने आठ फरवरी को राज्य में डिजिटल माध्यम से अपनी पहली रैली की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.