ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर : प्रधानमंत्री मोदी ने वर्चुअली कटरा में दूसरी वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई - कटरा वंदे भारत ट्रेन

Vande Bharat train in Katra : नई दिल्ली और जम्मू-कश्मीर के कटरा के बीच दूसरी वंदे भारत ट्रेन को पीएम मोदी ने वर्चुअली हरी झंडी दिखाई. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने जम्मू-कश्मीर के लोगों को नववर्ष पर उपहार के रूप में दूसरी वंदे भारत ट्रेन मिलने पर शुभकामनाएं दीं. jammu kashmir, PM Modi, LG Manoj Sinha.

Vande Bharat train
वंदे भारत ट्रेन
author img

By PTI

Published : Dec 30, 2023, 4:04 PM IST

कटरा/जम्मू : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वर्चुअली तरीके से नई दिल्ली और जम्मू-कश्मीर के कटरा के बीच दूसरी वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. केंद्र शासित प्रदेश के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने उम्मीद जताई कि अगले वर्ष की शुरुआत में कश्मीर और कन्याकुमारी के बीच रेल संपर्क शुरू हो सकता है.

कटरा के एक कार्यक्रम में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने जम्मू-कश्मीर के लोगों को नववर्ष पर उपहार के रूप में दूसरी वंदे भारत ट्रेन मिलने पर शुभकामनाएं दीं और कहा कि क्षेत्र के चौमुखी विकास के लिए कार्य की मोदी की प्रतिबद्धता के कारण ही यह संभव हो पाया.

  • #WATCH | After PM Narendra Modi virtually flagged off Katra's second Vande Bharat Express train, Union Minister Jitendra Singh said, "...We have to thank PM Modi for the high priority being given to this region. One of the first projects convened by him after becoming Prime… pic.twitter.com/JM3sbKlpHe

    — ANI (@ANI) December 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उपराज्यपाल सिन्हा ने कहा, 'आने वाले महीनों में प्रधानमंत्री लोगों को कश्मीर-कन्याकुमारी रेल संपर्क समर्पित करेंगे. सिर्फ जम्मू-कश्मीर के लोग ही नहीं बल्कि पूरा देश इस ऐतिहासिक परियोजना के पूरा होने का इंतजार कर रहा है.' वंदे भारत ट्रेन को प्रधानमंत्री द्वारा हरी झंडी दिखाए जाने से पहले सिन्हा कटरा रेलवे स्टेशन पर एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.

अधिकारियों के मुताबिक, उधमपुर श्रीनगर बारामूला रेलवे लिंक (यूएसबीआरएल) का 111 किलोमीटर निर्माणाधीन कटरा-बनीहाल खंड अगले चार महीनों के भीतर पूरा हो सकता है.

सिन्हा ने हरी झंडी दिखाने से पहले कहा, 'आज (शनिवार) प्रधानमंत्री ने कटरा के श्री माता वैष्णो देवी से नई दिल्ली तक के लिए वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. यह ट्रेन प्रधानमंत्री द्वारा हरी झंडी दिखाई जाने वाली छह वंदे भारत ट्रेनों में से एक है. जम्मू-कश्मीर के लिए यह दूसरी वंदे भारत ट्रेन होगी. यह इस केंद्र शासित प्रदेश को विकसित करने की मोदी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.'

उपराज्यपाल ने कहा, अगस्त 2019 के बाद जम्मू-कश्मीर और देश के बाकी हिस्सों के बीच रेल संपर्क में सुधार देखा गया है. उन्होंने कहा, 'पहली वंदे भारत ट्रेन को अक्टूबर 2019 में कटरा और नई दिल्ली के बीच हरी झंडी दिखाई गई थी और अब तक 94 लाख तीर्थयात्री वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन कर चुके हैं और इस साल के अंत तक तीर्थयात्रियों की संख्या 95 लाख को पार करने की संभावना है, जो पिछले 10 वर्षों में सबसे अधिक है.'

सिन्हा ने कहा कि अमृत भारत योजना के तहत 6,003 करोड़ रुपये से जम्मू, बडगाम और उधमपुर रेलवे स्टेशनों को उन्नत बनाने का काम तेज गति से चल रहा है जबकि जम्मू क्षेत्र के कई अन्य स्टेशनों को भी उन्नत बनाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें

मोदी सरकार का जम्मू-कश्मीर को नया तोहफा, जल्द ही उधमपुर और श्रीनगर के बीच दौड़ेगी वंदे भारत ट्रेन


कटरा/जम्मू : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वर्चुअली तरीके से नई दिल्ली और जम्मू-कश्मीर के कटरा के बीच दूसरी वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. केंद्र शासित प्रदेश के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने उम्मीद जताई कि अगले वर्ष की शुरुआत में कश्मीर और कन्याकुमारी के बीच रेल संपर्क शुरू हो सकता है.

कटरा के एक कार्यक्रम में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने जम्मू-कश्मीर के लोगों को नववर्ष पर उपहार के रूप में दूसरी वंदे भारत ट्रेन मिलने पर शुभकामनाएं दीं और कहा कि क्षेत्र के चौमुखी विकास के लिए कार्य की मोदी की प्रतिबद्धता के कारण ही यह संभव हो पाया.

  • #WATCH | After PM Narendra Modi virtually flagged off Katra's second Vande Bharat Express train, Union Minister Jitendra Singh said, "...We have to thank PM Modi for the high priority being given to this region. One of the first projects convened by him after becoming Prime… pic.twitter.com/JM3sbKlpHe

    — ANI (@ANI) December 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उपराज्यपाल सिन्हा ने कहा, 'आने वाले महीनों में प्रधानमंत्री लोगों को कश्मीर-कन्याकुमारी रेल संपर्क समर्पित करेंगे. सिर्फ जम्मू-कश्मीर के लोग ही नहीं बल्कि पूरा देश इस ऐतिहासिक परियोजना के पूरा होने का इंतजार कर रहा है.' वंदे भारत ट्रेन को प्रधानमंत्री द्वारा हरी झंडी दिखाए जाने से पहले सिन्हा कटरा रेलवे स्टेशन पर एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.

अधिकारियों के मुताबिक, उधमपुर श्रीनगर बारामूला रेलवे लिंक (यूएसबीआरएल) का 111 किलोमीटर निर्माणाधीन कटरा-बनीहाल खंड अगले चार महीनों के भीतर पूरा हो सकता है.

सिन्हा ने हरी झंडी दिखाने से पहले कहा, 'आज (शनिवार) प्रधानमंत्री ने कटरा के श्री माता वैष्णो देवी से नई दिल्ली तक के लिए वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. यह ट्रेन प्रधानमंत्री द्वारा हरी झंडी दिखाई जाने वाली छह वंदे भारत ट्रेनों में से एक है. जम्मू-कश्मीर के लिए यह दूसरी वंदे भारत ट्रेन होगी. यह इस केंद्र शासित प्रदेश को विकसित करने की मोदी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.'

उपराज्यपाल ने कहा, अगस्त 2019 के बाद जम्मू-कश्मीर और देश के बाकी हिस्सों के बीच रेल संपर्क में सुधार देखा गया है. उन्होंने कहा, 'पहली वंदे भारत ट्रेन को अक्टूबर 2019 में कटरा और नई दिल्ली के बीच हरी झंडी दिखाई गई थी और अब तक 94 लाख तीर्थयात्री वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन कर चुके हैं और इस साल के अंत तक तीर्थयात्रियों की संख्या 95 लाख को पार करने की संभावना है, जो पिछले 10 वर्षों में सबसे अधिक है.'

सिन्हा ने कहा कि अमृत भारत योजना के तहत 6,003 करोड़ रुपये से जम्मू, बडगाम और उधमपुर रेलवे स्टेशनों को उन्नत बनाने का काम तेज गति से चल रहा है जबकि जम्मू क्षेत्र के कई अन्य स्टेशनों को भी उन्नत बनाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें

मोदी सरकार का जम्मू-कश्मीर को नया तोहफा, जल्द ही उधमपुर और श्रीनगर के बीच दौड़ेगी वंदे भारत ट्रेन


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.