नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी अगले सप्ताह 21 जून से 24 जून तक अमेरिकी यात्रा पर रहेंगे. उनकी यह यात्रा कई मायनों में ऐतिहासिक होगी. पीएम मोदी अमेरिकी कांग्रेस को दूसरी बार संबोधित करेंगे. ऐसा करने वाले वह भारत के पहले और पूरी दुनिया के तीसरे व्यक्ति होंगे. यह संबोधन 23 जून को होगा. इससे पहले पीएम मोदी 2016 में अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित कर चुके हैं. पीएम मोदी अब तक सात बार अमेरिका जा चुके हैं. लेकिन इस बार वह राजकीय यात्रा पर जा रहे हैं. यानि इससे पहले जब भी पीएम मोदी अमेरिका जाते थे, तो वह या तो किसी शिखर सम्मेलन में भाग लेने जाते थे या फिर द्विपक्षीय संबंधों को मजबूती देने के लिए.
राजकीय यात्रा का मतबल होता है कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनकी पत्नी जिल बाइडेन ने औपचारिक रूप से पीएम मोदी को आमंत्रित किया है. इस यात्रा का पूरा खर्च अमेरिका उठाएगा. राजकीय यात्रा में तोपों की सलामी और राजकीय भोज शामिल होता है. आधिकारिक यात्रा में तोपों की सलामी नहीं दी जाती है. इस यात्रा के दौरान और क्या-क्या कार्यक्रम हैं, आइए इसे जानते हैं.
पीएम मोदी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस यानी 21 जून को अमेरिका में ही रहेंगे. योग दिवस पर न्यूयॉर्क में एक कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है. यह कार्यक्रम यूएन मुख्यालय में है. पीएम मोदी यहां पर मौजूद रहेंगे. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2014 से हर साल 21 जून को मनाया जाता है. 21 जून को ही पीएम मोदी न्यूयॉर्क से वाशिंगटन जाएंगे. वहां पर पीएम मोदी का औपचारिक स्वागत किया जाएगा. 21 जून की रात को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनकी पत्नी जिल बाइडेन ने पीएम मोदी को प्राइवेट डिनर पर आमंत्रित किया है. ऐसा कहा जा रहा है कि पीएम मोदी और राष्ट्रपति बाइडेन के बीच बढ़ती बॉंडिंग का ही नतीजा है कि इस निजी डिनर का आयोजन किया गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनिंदा अतिथियों को ही इस तरह से निजी डिनर पर आमंत्रित करते हैं.
22 जून को व्हाइट हाउस के बगल में स्थित साउथ लॉन्स पार्क में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है. पीएम मोदी इस समारोह में मौजूद रहेंगे. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस कार्यक्रम में पांच हजार लोगों के उपस्थित होने की संभावना है. अमेरिका के अलग-अलग हिस्सों से लोग इसमें शिरकत करने के लिए आएंगे. उनकी बुकिंग हो चुकी है. माना जा रहा है कि कैलिफोर्निया, जॉर्जिया, टेक्सास और न्यू जर्सी समेत अन्य जगहों से भारतीय अमेरिकी मूल के लोग हिस्सा लेंगे. स्वागत समारोह के बाद यहीं पर बाइडेन और मोदी संबोधन भी करेंगे. इसके बाद दोनों के बीच वन टू वन स्तर की बातचीत होगी. वन टू वन स्तर की बातचीत के बाद प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों के साथ भी दोनों नेताओं के बीच बातचीत होगी.
22 जून की रात को राजकीय डिनर कार्यक्रम रखा गया है. इस डिनर का आयोजन अमेरिकी राष्ट्रपति भवन में किया गया है. यह स्टेट डिनर कार्यक्रम है. वैसे व्यक्ति जो भारत और अमेरिका के बीच संबंधों को प्रभावित कर सकते हैं, उन्हें इसमें आमंत्रित किया गया है. इसी कार्यक्रम को लेकर जापान में जी-7 की बैठक के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा था कि उन्हें अब भी कई लोगों के फोन आ रहे हैं कि इस डिनर का टिकट दिया जाए, जबकि हकीकत ये है कि इसकी बुकिंग समाप्त हो चुकी है. बाइडेन ने पीएम मोदी की इस लोकप्रियता की प्रशंसा करते हुए कहा था कि ऐसा लगता है कि मुझे आपका ऑटोग्राफ लेना पड़ेगा.
-
#WATCH | We are a week away from the historic state visit of Prime Minister Modi to the United States at the invitation of President Biden. There is great excitement on both sides. My PM is only the third Indian leader in our independent history to be accorded the honour of a… pic.twitter.com/D8jPDEYcOE
— ANI (@ANI) June 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | We are a week away from the historic state visit of Prime Minister Modi to the United States at the invitation of President Biden. There is great excitement on both sides. My PM is only the third Indian leader in our independent history to be accorded the honour of a… pic.twitter.com/D8jPDEYcOE
— ANI (@ANI) June 12, 2023#WATCH | We are a week away from the historic state visit of Prime Minister Modi to the United States at the invitation of President Biden. There is great excitement on both sides. My PM is only the third Indian leader in our independent history to be accorded the honour of a… pic.twitter.com/D8jPDEYcOE
— ANI (@ANI) June 12, 2023
अगले दिन 23 जून को अमेरिका की उपराष्ट्रपति भारतीय मूल की कमला हैरिस ने पीएम मोदी को लंच पर आमंत्रित किया है. इसका आयोजन फॉगी बॉटम मुख्यालय में रखा गया है. इसी दिन पीएम मोदी अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे. इस संबोधन के बारे में भी पहले ही कहा जा चुका है कि पीएम मोदी यहां पर इतिहास रचेंगे.
पीएम मोदी 2016 में अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित कर चुके हैं. वह दूसरी बार इसे संबोधित करने जा रहे हैं. इससे पहले अमेरिकी कांग्रेस को सिर्फ दो व्यक्ति ही दो बार संबोधित कर चुके हैं. पहले व्यक्ति हैं ब्रिटिशि प्रधानमंत्री विस्टन चर्चिल और दूसरे व्यक्ति हैं नेल्सन मंडेला. मंडेला ने 1990 और 1994 में अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित किया था, जबकि चर्चिल ने 1941, 1943 और 1952 में इसे संबोधित किया था.
पीएम मोदी से पहले भारत की ओर से 1963 में तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन और 2009 में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को ही राजकीय यात्रा पर आमंत्रित किया गया है. बाइडेन ने अपने कार्यकाल में अब तक फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉं और द. कोरिया के राष्ट्रपित यून सुक योल को ही राजकीय यात्रा पर आमंत्रित किया है.
ये भी पढ़ें : Joe Biden To PM Modi : पीएम मोदी के फैन ब्यॉय बने अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन, कहा- मुझे आपका ऑटोग्राफ चाहिए