ETV Bharat / bharat

First Digital Science Park in Kerala : पीएम मोदी केरल में भारत के पहले 'डिजिटल साइंस पार्क' की रखेंगे आधारशिला - kerala news

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अप्रैल को केरल के तिरुवनंतपुरम जिले में भारत के पहले डिजिटल साइंस पार्क की आधारशिला रखेंगे (PM Modi to lay foundation stone). 1,500 करोड़ रुपये से ज्यादा की डिजिटल साइंस पार्क परियोजना है.

PM Modi to lay foundation stone
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
author img

By

Published : Apr 23, 2023, 6:16 PM IST

तिरुवनंतपुरम : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार से शुरू होने वाली केरल की दो-दिवसीय यात्रा के दौरान यहां मंगलवार को देश के पहले 'डिजिटल साइंस पार्क' की आधारशिला रखेंगे (first Digital Science Park in Kerala).

यह 1,500 करोड़ रुपये की परियोजना है. एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि तीसरी पीढ़ी का यह पार्क टेक्नोपार्क फेज-चार -'टेक्नोसिटी' में केरल डिजिटल विश्वविद्यालय के करीब बनेगा.

विज्ञप्ति के अनुसार, केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री पिनराई विजयन, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, वामपंथी सरकार के विभिन्न मंत्री और कांग्रेस के तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.

'डिजिटल साइंस पार्क' परियोजना की परिकल्पना एक बहु-विषयक क्लस्टर-आधारित 'इंटरैक्टिव-इनोवेशन ज़ोन' के रूप में की गई थी और इसके दो साल में पूरा होने की उम्मीद है.

ये होगा डिजिटल साइंस पार्क में : विज्ञप्ति में कहा गया है कि 2022-23 के बजट में राज्य सरकार ने दो ब्लॉकों में 10 लाख वर्ग फुट क्षेत्र में डिजिटल साइंस पार्क की स्थापना की घोषणा की थी. 'पार्क में शुरू में 2,00,000 वर्ग फुट के कुल क्षेत्रफल के साथ दो भवन होंगे. 1,50,000 वर्ग फुट में पहले वाले में पांच मंजिल होंगे, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) जिसमें अनुसंधान प्रयोगशालाएं और डिजिटल इनक्यूबेटर शामिल हैं, जबकि दूसरी बिल्डिंग में प्रशासनिक और साथ ही डिजिटल एक्सपीरियंस सेंटर होगा.'

डिजिटल साइंस पार्क अगले कुछ महीनों के भीतर टेक्नोपार्क फेज IV स्थित कबानी में 10,000 वर्ग फुट जगह से अपना परिचालन शुरू करेगा. विज्ञप्ति में कहा गया है कि 1,500 करोड़ रुपये से अधिक के कुल परियोजना परिव्यय में से 200 करोड़ रुपये राज्य सरकार द्वारा पहले ही आवंटित किये जा चुके हैं और शेष राशि उद्योग भागीदारों सहित अन्य स्रोतों से उत्पन्न की जाएगी.

पढ़ें- PM Modi's Security breach: पीएम मोदी की सुरक्षा में केरल पुलिस की चूक, खुफिया सुरक्षा योजना लीक

(PTI)

तिरुवनंतपुरम : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार से शुरू होने वाली केरल की दो-दिवसीय यात्रा के दौरान यहां मंगलवार को देश के पहले 'डिजिटल साइंस पार्क' की आधारशिला रखेंगे (first Digital Science Park in Kerala).

यह 1,500 करोड़ रुपये की परियोजना है. एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि तीसरी पीढ़ी का यह पार्क टेक्नोपार्क फेज-चार -'टेक्नोसिटी' में केरल डिजिटल विश्वविद्यालय के करीब बनेगा.

विज्ञप्ति के अनुसार, केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री पिनराई विजयन, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, वामपंथी सरकार के विभिन्न मंत्री और कांग्रेस के तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.

'डिजिटल साइंस पार्क' परियोजना की परिकल्पना एक बहु-विषयक क्लस्टर-आधारित 'इंटरैक्टिव-इनोवेशन ज़ोन' के रूप में की गई थी और इसके दो साल में पूरा होने की उम्मीद है.

ये होगा डिजिटल साइंस पार्क में : विज्ञप्ति में कहा गया है कि 2022-23 के बजट में राज्य सरकार ने दो ब्लॉकों में 10 लाख वर्ग फुट क्षेत्र में डिजिटल साइंस पार्क की स्थापना की घोषणा की थी. 'पार्क में शुरू में 2,00,000 वर्ग फुट के कुल क्षेत्रफल के साथ दो भवन होंगे. 1,50,000 वर्ग फुट में पहले वाले में पांच मंजिल होंगे, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) जिसमें अनुसंधान प्रयोगशालाएं और डिजिटल इनक्यूबेटर शामिल हैं, जबकि दूसरी बिल्डिंग में प्रशासनिक और साथ ही डिजिटल एक्सपीरियंस सेंटर होगा.'

डिजिटल साइंस पार्क अगले कुछ महीनों के भीतर टेक्नोपार्क फेज IV स्थित कबानी में 10,000 वर्ग फुट जगह से अपना परिचालन शुरू करेगा. विज्ञप्ति में कहा गया है कि 1,500 करोड़ रुपये से अधिक के कुल परियोजना परिव्यय में से 200 करोड़ रुपये राज्य सरकार द्वारा पहले ही आवंटित किये जा चुके हैं और शेष राशि उद्योग भागीदारों सहित अन्य स्रोतों से उत्पन्न की जाएगी.

पढ़ें- PM Modi's Security breach: पीएम मोदी की सुरक्षा में केरल पुलिस की चूक, खुफिया सुरक्षा योजना लीक

(PTI)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.