सूरी (पश्चिम बंगाल) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज विश्व भारती के दीक्षांत समारोह में डिजिटल तरीके से शामिल होंगे. केंद्रीय विश्वविद्यालय ने यह जानकारी दी.
प्रधानमंत्री पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में स्थित इस विश्वविद्यालय के कुलाधिपति हैं.
विश्वविद्यालय ने एक बयान में कहा है कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे. राज्यपाल विश्वभारती के 'रेक्टर' भी हैं.
दीक्षांत समारोह सुबह 9.30 बजे शांति निकेतन परिसर के आम्र कुंज में शुरू होगा और ढाई घंटे तक चलेगा.
यह भी पढ़ें- ऊर्जा क्षेत्र में बजट के कार्यान्वयन पर बोले पीएम, सौर ऊर्जा में दुनिया का नेतृत्व कर रहा भारत
समारोह में सीमित संख्या में छात्र भी मौजूद रहेंगे.