नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण अफ्रीका और ग्रीस की 4 दिवसीय यात्रा के बाद दिल्ली लौट आए हैं. दिल्ली के पालम हवाई अड्डे पर एकत्र हुए पार्टी नेताओं और लोगों ने पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया. पीएम मोदी के दिल्ली के पालम हवाईअड्डे पर पहुंचने पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि मैं यहां एकत्र हुए सभी लोगों की ओर से पीएम मोदी को धन्यवाद देता हूं और उनका स्वागत करता हूं. इस मौके पर पीएम मोदी ने सुबह इसरो में की गई अपनी घोषणाओं को दोहराया.
उन्होंने जानकारी दी कि चंद्रमा पर जहां चंद्रयान ने टचडाउन किया था उस प्वाइंट को शिव शक्ति के नाम से जाना जायेगा. इस पहले उन्होंने दिल्ली में पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में आते ही वैज्ञानिकों के दर्शन करने इसरो पहुंचा. उन्होंने कहा कि आज प्रात: मैं बेंगलुरु में था. सुबह बहुत जल्दी पहुंचा था और तय किया था कि भारत में जाकर के देश को इतनी बड़ी सिद्धि दिलाने वाले वैज्ञानिकों के दर्शन करूं इसीलिए मैं सुबह-सुबह वहां चला गया.
-
#WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi asks his team of doctors to check on a person who collapsed during his address. pic.twitter.com/Stw4eL97CW
— ANI (@ANI) August 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi asks his team of doctors to check on a person who collapsed during his address. pic.twitter.com/Stw4eL97CW
— ANI (@ANI) August 26, 2023#WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi asks his team of doctors to check on a person who collapsed during his address. pic.twitter.com/Stw4eL97CW
— ANI (@ANI) August 26, 2023
ये भी पढ़ें |
उन्होंने कहा कि मैं आज सुबह-सुबह इसरो पहुंचा था. तो चंद्रयान थ्री से जो तस्वीरें ली गई थी उन तस्वीरों को पहली बार रिलीज करने का सौभाग्य मिला. शायद अब तो आपने भी टीवी पर वो तस्वीरें देखी होंगी. वो खूबसूरत तस्वीरें अपने आप में एक बहुत बड़ी वैज्ञानिक सफलता की एक जीती जागती तस्वीर हमारे सामने प्रस्तुत हुई.
जी 20 में दिल्ली के नागरिकों की भूमिका पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि G20 के लिए दिल्ली के नागरिकों को अधिक जिम्मेदारी मिल गई है. बहुत सारे मेहमान आएंगे. 5-15 सितंबर तक बहुत असुविधा होगी, मैं इसके लिए पहले से माफी मांगता हूं. ये हमारे मेहमान हैं. यातायात नियम बदल दिए जाएंगे, हमें कई जगहों पर जाने से रोका जाएगा लेकिन कुछ चीजें जरूरी हैं.
पीएम मोदी के संबोधन के दौरान एक व्यक्ति गिर गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने डॉक्टरों की टीम से उस व्यक्ति की जांच करने को कहा. उन्होंने कहा कि उन्हें हाथ पकड़ कर ले जायें और उनके जूते खोल दें.
(अतिरिक्त इनपुट एजेंसियां)