ETV Bharat / bharat

दुबई एक्सपो 2020 में जा सकते सकते हैं प्रधानमंत्री मोदी : गोयल - वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल

वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुबई एक्सपो 2020 में आने का निमंत्रण स्वीकार करेंगे. यह एक्सपो एक अक्टूबर से शुरू हुआ है और छह महीने तक चलेगा.

Goyal
Goyal
author img

By

Published : Oct 3, 2021, 3:31 AM IST

दुबई : वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने संवाददाताओं से कहा कि मुझे उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस छह महीने की अवधि के दौरान दुबई की यात्रा के निमंत्रण को स्वीकार करेंगे, जो दोनों देशों के बीच संबंधों को आगे बढ़ाएगा.

एक्सपो 2020 दुबई में भारत का इंडियन पवेलियन कोविड के बाद की दुनिया में पांच खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के लिए भारत के पुनरुत्थान का प्रदर्शन कर रहा है.

यह भी पढ़ें-दुबई एक्सपो 2020 : पीएम मोदी बोले- भारत-यूएई की बढ़ती दोस्ती का प्रतीक

प्रदर्शनी के इस मंडप में न केवल जीवंत भारतीय संस्कृति और इसके विगत की झलक होगी बल्कि इसमें देश के वर्तमान में इसकी क्षमताओं और अवसरों का इस तरह प्रदर्शन किया जाएगा. जिससे पता चल सके कि देश घरेलू एवं विदेशी निवेशक का वैश्विक केंद्र है.

(पीटीआई-भाषा)

दुबई : वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने संवाददाताओं से कहा कि मुझे उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस छह महीने की अवधि के दौरान दुबई की यात्रा के निमंत्रण को स्वीकार करेंगे, जो दोनों देशों के बीच संबंधों को आगे बढ़ाएगा.

एक्सपो 2020 दुबई में भारत का इंडियन पवेलियन कोविड के बाद की दुनिया में पांच खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के लिए भारत के पुनरुत्थान का प्रदर्शन कर रहा है.

यह भी पढ़ें-दुबई एक्सपो 2020 : पीएम मोदी बोले- भारत-यूएई की बढ़ती दोस्ती का प्रतीक

प्रदर्शनी के इस मंडप में न केवल जीवंत भारतीय संस्कृति और इसके विगत की झलक होगी बल्कि इसमें देश के वर्तमान में इसकी क्षमताओं और अवसरों का इस तरह प्रदर्शन किया जाएगा. जिससे पता चल सके कि देश घरेलू एवं विदेशी निवेशक का वैश्विक केंद्र है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.