कच्छ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान आज उन्होंने भुज में स्मृति वन स्मारक का उद्घाटन किया. इस अवसर पर आयोजित समारोह में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी उपस्थित थे. स्मृति वन स्मारक भुज शहर के बाहरी इलाके में 2001 के भूकंप पीड़ितों की याद में बनाया गया है. इसके बाद पीएम मोदी एक जनसभा को संबोधित करने और अन्य परियोजनाओं का शुभारंभ करने के लिए कच्छ विश्वविद्यालय मैदान जाएंगे.
-
#WATCH | Smritivan earthquake memorial and museum inaugurated by PM Narendra Modi in Bhuj, Gujarat; CM Bhupendra Patel also present pic.twitter.com/v7EnnkSlam
— ANI (@ANI) August 28, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | Smritivan earthquake memorial and museum inaugurated by PM Narendra Modi in Bhuj, Gujarat; CM Bhupendra Patel also present pic.twitter.com/v7EnnkSlam
— ANI (@ANI) August 28, 2022#WATCH | Smritivan earthquake memorial and museum inaugurated by PM Narendra Modi in Bhuj, Gujarat; CM Bhupendra Patel also present pic.twitter.com/v7EnnkSlam
— ANI (@ANI) August 28, 2022
इससे पहले शनिवार को प्रधानमंत्री ने गुजरात में साबरमती रिवरफ्रंट पर खादी उत्सव में शामिल हुए. यहां उन्होंने हजारों महिलाओं और पुरुषों के बीच उपस्थित रहकर चरखा चलाया. इसके बाद रिवरफ्रंट के पास बने एलिस ब्रिज और सरदार ब्रिज के बीच बेहतरीन फुट ओवर ब्रिज 'अटल ब्रिज' का उद्घाटन किया. जैसा कि भारत ने पिछले हफ्ते अपनी आजादी के 75 साल पूरे किए, अहमदाबाद के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल साबरमती रिवरफ्रंट ने भी एक दशक पूरा कर लिया. पर्यटकों और आगंतुकों की रुचि को ध्यान में रखते हुए एलिस ब्रिज और सरदार ब्रिज के बीच इस फुटओवर ब्रिज का निर्माण किया गया है.