ETV Bharat / bharat

Karnataka Election 2023 : खड़गे बोले- छोटे बच्चे की तरह सुबह से शाम तक रोते रहते हैं पीएम मोदी - PM Modi crying

कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि किसी छोटे बच्चे की तरह रोते रहते हैं. उन्होंने कहा कि पीएम खुद पर लगे आरोपों को लेकर रोते रहते हैं, उन्हें अपनी बोली गई बातें याद नहीं रहती. पढ़ें पूरी खबर...

Karnataka Election 2023
कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे
author img

By

Published : May 4, 2023, 12:30 PM IST

कलबुर्गी : कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को कालबुर्गी में अपने आवास पर कहा कि 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुबह से शाम तक छोटे बच्चे की तरह रोने की आदत बन गई है. उनका यह बयान पीएम मोदी के उस बयान के संदर्भ में आया है जिसमें पीएम मोदी ने कहा था कि कांग्रेस ने उन्हें 91 गालियां दी हैं. खड़गे ने कहा कि पीएम मोदी अतीत में कांग्रेस नेताओं के खिलाफ इस्तेमाल किए गए अपने शब्दों को भूल गये हैं. उन्होंने सोनिया गांधी के लिए 'विधवा', 'इतालवी लड़की' और 'राहुल गांधी एक संकर हैं' जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया है.

पढ़ें : Karnataka Election 2023 : 'विषकन्या', 'नालायक बेटा' टिप्पणी पर भाजपा, कांग्रेस विधायकों को चुनाव आयोग का नोटिस

खड़गे ने कहा कि इस तरह के शब्द हमारी पार्टी के आलाकमान के खिलाफ इस्तेमाल किए गए. लेकिन हममें से कोई भी पीएम मोदी की तरह रोने नहीं बैठा. हम जानते हैं कि यह युद्ध है. यदि आप बैठकर रोएंगे, तो आप काम नहीं कर पायेंगे. उन्होंने कहा कि मोदी बार-बार कहते हैं कि वह पिछड़े वर्ग के व्यक्ति हैं, इसलिए कांग्रेस के नेता उनकी अनावश्यक आलोचना कर रहे हैं. लेकिन, मोदी को एक बात याद रखनी चाहिए. मैं खुद दलित हूं.

पढ़ें : Bajrang Dal ban: कांग्रेस नेता का बड़ा बयान- बजरंग दल पर बैन लगाने का कांग्रेस के पास कोई प्रस्ताव नहीं

कांग्रेस पार्टी के चुनावी घोषणापत्र के बारे में बात करते हुए खड़गे ने कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो कैबिनेट की पहली बैठक में सभी वादे पूरे किए जाएंगे. प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस की घोषणा पत्र की आलोचना करते हुए कहा था कि कांग्रेस के घोषणापत्र का कोई वारंट या गारंटी नहीं है. पीएम की इस टिप्पणी पर खड़गे ने कहा कि विपक्षी दल स्वाभाविक रूप से आलोचना ही करेंगे. खड़गे ने कहा, हमने अपने चुनावी घोषणापत्र में किए गए ज्यादातर वादों को पूरा किया है.

पढ़ें : Karnataka Election 2023: 'बजरंग दल बैन' के मुद्दे पर BJP ने कहा- कांग्रेस ने हनुमान भक्तों का किया अपमान

बजरंग दल प्रतिबंध मुद्दा : बजरंग दल से जुड़े विवाद पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में बजरंग दल संगठन पर प्रतिबंध लगाने के सवाल को मेनिफेस्टो कमेटी के अध्यक्ष पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं. कुछ लोग रात में नॉनवेज खाते हैं और दिन में नॉनवेज खाने वालों को डांटते फिरते हैं. ये लोग लोगों को बांट कर सत्ता हथियाना चाहते हैं. कांग्रेस के चुनावी घोषणापत्र में प्रस्तावित बिंदुओं को लागू करने के लिए पैसा कहां से लाया जाएगा, इस सवाल का जवाब देते हुए खड़गे ने कहा कि पहले हमारी सरकार सत्ता में आने दीजिए. उन्होंने कहा कि प्रश्नपत्र हमें दिए बिना आप कैसे उत्तर की मांग कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि सत्ता में आने के बाद हम अपने घोषणापत्र में किए गए वादों को पूरा करेंगे.

पढ़ें : Karnataka Elections 2023 : तीर्थहल्ली विधानसभा क्षेत्र में अरागा और किममाने के बीच मुकाबला, जानें किसे मिलेगा जनाशीर्वाद

कलबुर्गी : कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को कालबुर्गी में अपने आवास पर कहा कि 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुबह से शाम तक छोटे बच्चे की तरह रोने की आदत बन गई है. उनका यह बयान पीएम मोदी के उस बयान के संदर्भ में आया है जिसमें पीएम मोदी ने कहा था कि कांग्रेस ने उन्हें 91 गालियां दी हैं. खड़गे ने कहा कि पीएम मोदी अतीत में कांग्रेस नेताओं के खिलाफ इस्तेमाल किए गए अपने शब्दों को भूल गये हैं. उन्होंने सोनिया गांधी के लिए 'विधवा', 'इतालवी लड़की' और 'राहुल गांधी एक संकर हैं' जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया है.

पढ़ें : Karnataka Election 2023 : 'विषकन्या', 'नालायक बेटा' टिप्पणी पर भाजपा, कांग्रेस विधायकों को चुनाव आयोग का नोटिस

खड़गे ने कहा कि इस तरह के शब्द हमारी पार्टी के आलाकमान के खिलाफ इस्तेमाल किए गए. लेकिन हममें से कोई भी पीएम मोदी की तरह रोने नहीं बैठा. हम जानते हैं कि यह युद्ध है. यदि आप बैठकर रोएंगे, तो आप काम नहीं कर पायेंगे. उन्होंने कहा कि मोदी बार-बार कहते हैं कि वह पिछड़े वर्ग के व्यक्ति हैं, इसलिए कांग्रेस के नेता उनकी अनावश्यक आलोचना कर रहे हैं. लेकिन, मोदी को एक बात याद रखनी चाहिए. मैं खुद दलित हूं.

पढ़ें : Bajrang Dal ban: कांग्रेस नेता का बड़ा बयान- बजरंग दल पर बैन लगाने का कांग्रेस के पास कोई प्रस्ताव नहीं

कांग्रेस पार्टी के चुनावी घोषणापत्र के बारे में बात करते हुए खड़गे ने कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो कैबिनेट की पहली बैठक में सभी वादे पूरे किए जाएंगे. प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस की घोषणा पत्र की आलोचना करते हुए कहा था कि कांग्रेस के घोषणापत्र का कोई वारंट या गारंटी नहीं है. पीएम की इस टिप्पणी पर खड़गे ने कहा कि विपक्षी दल स्वाभाविक रूप से आलोचना ही करेंगे. खड़गे ने कहा, हमने अपने चुनावी घोषणापत्र में किए गए ज्यादातर वादों को पूरा किया है.

पढ़ें : Karnataka Election 2023: 'बजरंग दल बैन' के मुद्दे पर BJP ने कहा- कांग्रेस ने हनुमान भक्तों का किया अपमान

बजरंग दल प्रतिबंध मुद्दा : बजरंग दल से जुड़े विवाद पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में बजरंग दल संगठन पर प्रतिबंध लगाने के सवाल को मेनिफेस्टो कमेटी के अध्यक्ष पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं. कुछ लोग रात में नॉनवेज खाते हैं और दिन में नॉनवेज खाने वालों को डांटते फिरते हैं. ये लोग लोगों को बांट कर सत्ता हथियाना चाहते हैं. कांग्रेस के चुनावी घोषणापत्र में प्रस्तावित बिंदुओं को लागू करने के लिए पैसा कहां से लाया जाएगा, इस सवाल का जवाब देते हुए खड़गे ने कहा कि पहले हमारी सरकार सत्ता में आने दीजिए. उन्होंने कहा कि प्रश्नपत्र हमें दिए बिना आप कैसे उत्तर की मांग कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि सत्ता में आने के बाद हम अपने घोषणापत्र में किए गए वादों को पूरा करेंगे.

पढ़ें : Karnataka Elections 2023 : तीर्थहल्ली विधानसभा क्षेत्र में अरागा और किममाने के बीच मुकाबला, जानें किसे मिलेगा जनाशीर्वाद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.