नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडियन नेशनल आर्मी (INA) के दिग्गज लालती राम के निधन पर दुख व्यक्त किया है और कहा कि भारत के स्वतंत्रता संग्राम में उनके साहस और योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा.
पीएम मोदी ने कहा कि आईएनए के वयोवृद्ध लालती राम जी के निधन से दुखी हैं. भारत के स्वतंत्रता संग्राम में उनके साहस और योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता. मैं उनके साथ अपनी बातचीत को याद करता हूं. उनके जैसे महान लोगों ने भारत के इतिहास पर एक अमिट छाप छोड़ी है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया और ट्वीट किया कि लालती राम को हमेशा उनके समर्पण और समर्पण के लिए याद किया जाएगा.
शाह ने ट्वीट किया, 'उन्होंने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के साथ आईएनए के एक मजबूत स्तंभ के रूप में भारत की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी.' उनका जीवन संघर्ष हमें हमेशा प्रेरित करेगा. ईश्वर दिवंगत आत्मा को मुक्ति प्रदान करें.
स्वर्गीय INA के दिग्गज, जिनका रविवार की सुबह 98 वर्ष की आयु में निधन हो गया, INA की तोपखाने का हिस्सा थे और उन्होंने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के साथ मिलकर काम किया था.
पढ़ें - ओडिशा : लॉकडाउन में भूखे न रहें आवारा जानवर, सीएम ने फंड को दी मंजूरी
2019 में देश के स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान के लिए उन्हें भारत सरकार द्वारा सम्मानित किया गया था.