ETV Bharat / bharat

इन नेताओं को पछाड़कर PM मोदी बने दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता - अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन

मॉर्निंग कंसल्ट पॉलिटिकल इंटेलिजेंस की यह रिपोर्ट 17 से 23 अगस्त, 2022 तक इकट्ठे किए गए डेटा पर आधारित है. इस रिपोर्ट में दूसरे नंबर पर मैक्सिको के राष्‍ट्रपति आंद्रेस मेनुएल लोपेज ओब्राडोर हैं.

PM मोदी बने दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता
PM मोदी बने दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता
author img

By

Published : Aug 26, 2022, 2:58 PM IST

नई दिल्ली: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) दुनिया के सबसे पसंदीदा नेता बन गए हैं. उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बेनेस (Australian Prime Minister Anthony Albanese) जैसे नेताओं को पछाड़ते यह स्थान पाया है. मॉर्निंग कंसल्ट पॉलिटिकल इंटेलिजेंस (Morning Consult Political Intelligence ) द्वारा जारी वैश्विक अनुमोदन रेटिंग के मुताबिक पीएम मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को देशभर के 75 फीसदी लोगों ने पसंद किया है.

व्यस्क नागरिक करते हैं वोट
मॉर्निंग कंसल्ट पॉलिटिकल इंटेलिजेंस (Morning Consult Political Intelligence) की यह रिपोर्ट 'नवीनतम अनुमोदन रेटिंग' 17 से 23 अगस्त, 2022 तक इकट्ठे किए गए डेटा पर आधारित है. इस रिपोर्ट में दूसरे नंबर पर मैक्सिको के राष्‍ट्रपति आंद्रेस मेनुएल लोपेज ओब्राडोर को स्थान मिला है, जिन्हें 63 फीसदी लोगों ने पसंद किया है. वहीं, इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बेनेस हैं, जिन्हें 58 फीसदी लोगों ने वोट किया है. बता दें कि यह GLOBAL LEADER APPROVAL RATINGS प्रत्येक देश में 7 दिनों तक चलती है. इसमें व्यस्क नागरिकों से वोट कराए जाते हैं, जिसमें सैंपल अलग-अलग होते हैं.

  • Global Leader Approval: *Among all adults

    Modi: 75%
    López Obrador: 63%
    Draghi: 54%
    Bolsonaro: 42%
    Biden: 41%
    Trudeau: 39%
    Kishida: 38%
    Macron: 34%
    Scholz: 30%
    Johnson: 25%

    ...view the full list: https://t.co/wRhUGsLkjq

    *Updated 08/25/22 pic.twitter.com/1v8KHIEuHj

    — Morning Consult (@MorningConsult) August 26, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता की लिस्ट

नरेंद्र मोदी (भारत) -75 फीसदी

आंद्रेस मेनुएल लोपेज ओब्राडोर (मैक्सिको) - 63 फीसदी

एंथोनी अल्बेनेस (ऑस्ट्रेलिया) - 58 फीसदी

मारियो ड्रैगी (इटली) - 54 फीसदी

इग्नाज़ियो कैसिस (स्विट्जरलैंड) - 52 फीसदी

मैग्डेलेना एंडरसन (स्वीडन) - 50 फीसदी

अलेक्जेंडर डी क्रू (बेल्जियम) - 43 फीसदी

जायर बोल्सोनारो (ब्राजील) - 42 फीसदी

इससे पहले भी रह चुके हैं नंबर 1
बताते चलें कि यह पहली बार नहीं है जब पीएम मोदी को सबसे लोकप्रिय नेता चुना गया है. इससे पहले पीएम मोदी मई 2020 में 84 फीसदी लोकप्रियता के साथ सूची में पहला स्थान हासिल किया था. सितंबर 2021 में, पीएम मोदी को फिर से सबसे चर्चित और लोकप्रिय नेता का दर्जा मिला था और इसी साल 13 से 19 जनवरी के सपताह में 71 फीसदी लोगों की पसंद के साथ पीएम मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता बने थे.

नई दिल्ली: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) दुनिया के सबसे पसंदीदा नेता बन गए हैं. उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बेनेस (Australian Prime Minister Anthony Albanese) जैसे नेताओं को पछाड़ते यह स्थान पाया है. मॉर्निंग कंसल्ट पॉलिटिकल इंटेलिजेंस (Morning Consult Political Intelligence ) द्वारा जारी वैश्विक अनुमोदन रेटिंग के मुताबिक पीएम मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को देशभर के 75 फीसदी लोगों ने पसंद किया है.

व्यस्क नागरिक करते हैं वोट
मॉर्निंग कंसल्ट पॉलिटिकल इंटेलिजेंस (Morning Consult Political Intelligence) की यह रिपोर्ट 'नवीनतम अनुमोदन रेटिंग' 17 से 23 अगस्त, 2022 तक इकट्ठे किए गए डेटा पर आधारित है. इस रिपोर्ट में दूसरे नंबर पर मैक्सिको के राष्‍ट्रपति आंद्रेस मेनुएल लोपेज ओब्राडोर को स्थान मिला है, जिन्हें 63 फीसदी लोगों ने पसंद किया है. वहीं, इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बेनेस हैं, जिन्हें 58 फीसदी लोगों ने वोट किया है. बता दें कि यह GLOBAL LEADER APPROVAL RATINGS प्रत्येक देश में 7 दिनों तक चलती है. इसमें व्यस्क नागरिकों से वोट कराए जाते हैं, जिसमें सैंपल अलग-अलग होते हैं.

  • Global Leader Approval: *Among all adults

    Modi: 75%
    López Obrador: 63%
    Draghi: 54%
    Bolsonaro: 42%
    Biden: 41%
    Trudeau: 39%
    Kishida: 38%
    Macron: 34%
    Scholz: 30%
    Johnson: 25%

    ...view the full list: https://t.co/wRhUGsLkjq

    *Updated 08/25/22 pic.twitter.com/1v8KHIEuHj

    — Morning Consult (@MorningConsult) August 26, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता की लिस्ट

नरेंद्र मोदी (भारत) -75 फीसदी

आंद्रेस मेनुएल लोपेज ओब्राडोर (मैक्सिको) - 63 फीसदी

एंथोनी अल्बेनेस (ऑस्ट्रेलिया) - 58 फीसदी

मारियो ड्रैगी (इटली) - 54 फीसदी

इग्नाज़ियो कैसिस (स्विट्जरलैंड) - 52 फीसदी

मैग्डेलेना एंडरसन (स्वीडन) - 50 फीसदी

अलेक्जेंडर डी क्रू (बेल्जियम) - 43 फीसदी

जायर बोल्सोनारो (ब्राजील) - 42 फीसदी

इससे पहले भी रह चुके हैं नंबर 1
बताते चलें कि यह पहली बार नहीं है जब पीएम मोदी को सबसे लोकप्रिय नेता चुना गया है. इससे पहले पीएम मोदी मई 2020 में 84 फीसदी लोकप्रियता के साथ सूची में पहला स्थान हासिल किया था. सितंबर 2021 में, पीएम मोदी को फिर से सबसे चर्चित और लोकप्रिय नेता का दर्जा मिला था और इसी साल 13 से 19 जनवरी के सपताह में 71 फीसदी लोगों की पसंद के साथ पीएम मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता बने थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.