ETV Bharat / bharat

प्रधानमंत्री मोदी और जी20 के अन्य नेताओं ने रोम में ऐतिहासिक ट्रेवी फाउंटेन का दौरा किया - Italian Prime Minister Mario Draghi

पीएम मोदी इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्रेगी के निमंत्रण पर 30 से 31 अक्टूबर तक रोम में जी20 शिखर सम्मेलन में भाग ले रहे हैं. इस दौरान उन्होंने और जी20 के अन्य नेताओं ने रविवार को रोम में ऐतिहासिक ट्रेवी फाउंटेन का दौरा किया. बता दें, यह फव्वारा इटली के सबसे अधिक देखे जाने वाले स्मारकों में से एक है. पढ़ें पूरी खबर...

पीएम मोदी और जी 20 के नेता
पीएम मोदी और जी 20 के नेता
author img

By

Published : Oct 31, 2021, 4:06 PM IST

रोम : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने रविवार को जी20 शिखर सम्मेलन (G20 summit) से दौरान विश्व के अन्य नेताओं के साथ यहां प्रसिद्ध ट्रेवी फाउंटेन (Trevi Fountain) का दौरा किया.

यह फव्वारा इटली के सबसे अधिक देखे जाने वाले स्मारकों में से एक है और पर्यटकों इसे काफी पसंद करते हैं. ऐतिहासिक फव्वारे ने उन कई फिल्मकारों को आकर्षित किया है, जिन्होंने बारोक कला-शैली (Baroque art-styled monument) वाले इस स्मारक को रूमानी स्थल के प्रतीक के रूप में लोकप्रिय बनाया है.

जी20 इटली ने ट्वीट किया, जी20 के प्रतिनिधिमंडल के प्रमुखों ने जी20 रोम सम्मेलन के दूसरे दिन की शुरुआत शहर के एक प्रतीकात्मक स्थान ट्रेवी फाउंटेन की सैर के साथ की, जो दुनिया के सबसे खूबसूरत फव्वारों में से एक है.

लगभग 26.3 मीटर ऊंचा और 49.15 मीटर चौड़ा, यह शहर का सबसे बड़ा बारोक फव्वारा है और दुनिया के सबसे प्रसिद्ध फव्वारों में से एक है.

प्रसिद्ध फव्वारे का दौरा करने के बाद मोदी स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज (Spanish Prime Minister, Pedro Sanchez) के साथ द्विपक्षीय वार्ता में भाग लेंगे. वह सतत विकास पर एक सत्र और एक अन्य कार्यक्रम में भी भाग लेंगे.

पढ़ें : जी-20 सम्मेलन : गरीब देशों के लिए कोविड-19 के और टीकों का आह्वान

प्रधानमंत्री इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्रेगी (Italian Prime Minister Mario Draghi) के निमंत्रण पर 30 से 31 अक्टूबर तक रोम में जी20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit in Rome) में भाग ले रहे हैं.

बता दें, इटली पिछले साल दिसंबर से जी20 की अध्यक्षता कर रहा है.

(पीटीआई-भाषा)

रोम : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने रविवार को जी20 शिखर सम्मेलन (G20 summit) से दौरान विश्व के अन्य नेताओं के साथ यहां प्रसिद्ध ट्रेवी फाउंटेन (Trevi Fountain) का दौरा किया.

यह फव्वारा इटली के सबसे अधिक देखे जाने वाले स्मारकों में से एक है और पर्यटकों इसे काफी पसंद करते हैं. ऐतिहासिक फव्वारे ने उन कई फिल्मकारों को आकर्षित किया है, जिन्होंने बारोक कला-शैली (Baroque art-styled monument) वाले इस स्मारक को रूमानी स्थल के प्रतीक के रूप में लोकप्रिय बनाया है.

जी20 इटली ने ट्वीट किया, जी20 के प्रतिनिधिमंडल के प्रमुखों ने जी20 रोम सम्मेलन के दूसरे दिन की शुरुआत शहर के एक प्रतीकात्मक स्थान ट्रेवी फाउंटेन की सैर के साथ की, जो दुनिया के सबसे खूबसूरत फव्वारों में से एक है.

लगभग 26.3 मीटर ऊंचा और 49.15 मीटर चौड़ा, यह शहर का सबसे बड़ा बारोक फव्वारा है और दुनिया के सबसे प्रसिद्ध फव्वारों में से एक है.

प्रसिद्ध फव्वारे का दौरा करने के बाद मोदी स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज (Spanish Prime Minister, Pedro Sanchez) के साथ द्विपक्षीय वार्ता में भाग लेंगे. वह सतत विकास पर एक सत्र और एक अन्य कार्यक्रम में भी भाग लेंगे.

पढ़ें : जी-20 सम्मेलन : गरीब देशों के लिए कोविड-19 के और टीकों का आह्वान

प्रधानमंत्री इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्रेगी (Italian Prime Minister Mario Draghi) के निमंत्रण पर 30 से 31 अक्टूबर तक रोम में जी20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit in Rome) में भाग ले रहे हैं.

बता दें, इटली पिछले साल दिसंबर से जी20 की अध्यक्षता कर रहा है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.