ETV Bharat / bharat

Prachanda Meet Modi Today : हैदराबाद हाउस में प्रचंड से मिले मोदी, कहा- रिश्तों को हिमालय जितनी ऊंचाई देने के लिए काम करते रहेंगे

अधिकारियों ने कहा कि नेपाल के प्रधान मंत्री पुष्प कमल दहल अपनी नई दिल्ली यात्रा के दौरान भारत से पनबिजली के निर्यात और नए हवाई मार्गों को खोलने के लिए एक दीर्घकालिक सौदे की मांग करेंगे. दिसंबर में फिर से प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद चार दिवसीय यात्रा दहल की पहली विदेश यात्रा है. वह 2008 से पहले प्रधानमंत्री के रूप में पिछले दो कार्यकालों में दो बार भारत का दौरा कर चुके हैं.

Prachanda Meet Modi Today
नेपाल के प्रधान मंत्री पुष्प कमल दहल की अगवानी विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने की.
author img

By

Published : Jun 1, 2023, 8:20 AM IST

Updated : Jun 1, 2023, 1:19 PM IST

नई दिल्ली : प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और नेपाल के प्रधान मंत्री पुष्पा दहल 'प्रचंड' ने गुरुवार को हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय वार्ता की. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया कि दोस्ती और सहयोग के बंधन को गहराते हुए. पीएम ने नेपाल के पीएम को द्विपक्षीय वार्ता के लिए हैदराबाद हाउस पहुंचने पर बधाई दी. दोनों प्रधानमंत्रियों के बीच भारत और नेपाल के बीच बहुआयामी संबंधों के सभी पहलुओं पर चर्चा हुई.

  • भारत और नेपाल के धार्मिक और सांस्कृतिक संबंध बहुत पुराने और मजबूत हैं।

    इस सुन्दर कड़ी को और मजबूती देने के लिए प्रधानमंत्री प्रचण्ड जी और मैंने निश्चय किया है कि रामायण सर्किट से संबंधित परियोजनाओं में तेजी लायी जानी चाहिए: PM

    — PMO India (@PMOIndia) June 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वार्ता के बाद संयुक्त रूप से बयान जारी करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत और नेपाल के धार्मिक और सांस्कृतिक संबंध बहुत पुराने और मजबूत हैं. इस सुंदर कड़ी को और मजबूती देने के लिए प्रधानमंत्री प्रचंड जी और मैंने निश्चय किया है कि रामायण सर्किट से संबंधित परियोजनाओं में तेजी लायी जानी चाहिए. पीएम मोदी ने कहा कि हम अपने रिश्तों को हिमालय जितनी ऊंचाई देने के लिए काम करते रहेंगे. और इसी भावना से, हम सभी मुद्दों को, चाहे सीमा का हो या कोई और विषय सभी का समाधान करेंगे.

  • Delegation level talks led by PM @narendramodi and PM @cmprachanda of Nepal get underway.

    Agenda includes bolstering our age old ties through enhanced connectivity in areas of economy, energy, infrastructure, education & people to people contacts. pic.twitter.com/LUAHRWda2U

    — Arindam Bagchi (@MEAIndia) June 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इससे पहले दिन में नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' ने नई दिल्ली में राज घाट पर पुष्पांजलि अर्पित की. उन्होंने राज घाट पर विजिटर्स बुक में अपने कमेंट भी लिखा. विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया कि नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड ने राज घाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की. पिछले साल दिसंबर में पदभार ग्रहण करने वाले दहल उर्फ प्रचंड 31 मई से 3 जून तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर हैं. यह उनकी चौथी भारत यात्रा है.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके नेपाली समकक्ष पुष्प कमल दाहाल 'प्रचंड' के बीच गुरुवार को वार्ता शुरू हो गई है. माना जा रहा है कि इस वार्ता में ऊर्जा, संपर्क और व्यापार जैसे क्षेत्रों में भारत-नेपाल सहयोग को बढ़ावा देने पर जोर दिया जाएगा. नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड बुधवार को अपराह्न दिल्ली पहुंचे. वह चार दिवसीय भारत दौरे पर हैं. प्रचंड (68) ने दिसंबर 2022 में प्रधानमंत्री पद का कार्यभार संभाला था और उसके बाद, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल-माओवादी (सीपीएन-माओवादी) नेता की यह पहली द्विपक्षीय विदेश यात्रा है.

समग्र रणनीतिक हितों के संदर्भ में भारत के लिए अहम है नेपाल : नेपाल इस क्षेत्र में अपने समग्र रणनीतिक हितों के संदर्भ में भारत के लिए अहम है और दोनों देशों के नेताओं ने अक्सर सदियों पुराने 'रोटी बेटी' संबंधों को रेखांकित किया है. अधिकारियों के अनुसार मोदी और प्रचंड के बीच होने वाली वार्ता में अर्थव्यवस्था, संपर्क, ऊर्जा और बुनियादी ढांचा जैसे क्षेत्रों में गहरे सहयोग पर जोर रहने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि प्राथमिकता वाले अहम क्षेत्रों में से एक-नई पहल के जरिए बिजली क्षेत्र में सहयोग को और बढ़ाना होगा.

  • Pleased to attend a reception hosted by @EONIndia in honour of the visit of Rt. Hon. Pushpa Kamal Dahal ‘Prachanda’, Prime Minister of Nepal. pic.twitter.com/7LmgQbY6Aq

    — Meenakashi Lekhi (@M_Lekhi) May 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बिजली क्षेत्र में सहयोग दोनों देशों के लिए मील का पत्थर : बिजली क्षेत्र में सहयोग पर पिछले साल अप्रैल के भारत-नेपाल संयुक्त बयान को मील का पत्थर माना जाता है. नेपाल भारत को करीब 450 मेगावाट बिजली का निर्यात करता रहा है. उम्मीद है कि दोनों प्रधानमंत्री भारत-नेपाल विकास साझेदारी की भी समीक्षा करेंगे, जो द्विपक्षीय संबंधों का अहम स्तंभ है. अधिकारियों के अनुसार दोनों देशों के वित्तीय संपर्क को मजबूत बनाने पर भी चर्चा होगी. पिछले साल अप्रैल में तत्कालीन नेपाली प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा की भारत यात्रा के दौरान नेपाल में रूपे कार्ड की शुरुआत हुई थी.

  • Honoured to welcome Rt. Hon. Pushpa Kamal Dahal ‘Prachanda’, Prime Minister of Nepal, on his arrival in India.

    His visit will further strengthen the close and unique India-Nepal partnership. pic.twitter.com/3J92Bax8Zh

    — Meenakashi Lekhi (@M_Lekhi) May 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने की अगवानी : विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने दिल्ली में हवाई अड्डे पर उनकी अगवानी की. इससे पहले, प्रचंड ने 2008 और 2016 में नेपाली प्रधानमंत्री के रूप में भारत की यात्रा की थी. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया कि नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड कार्यभार ग्रहण करने के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा पर नयी दिल्ली पहुंचे. विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने हवाई अड्डे पर गर्मजोशी से उनका स्वागत किया. यह यात्रा भारत-नेपाल के घनिष्ठ और अनोखे संबंधों को नयी गति प्रदान करेगी.

Prachanda Meet Modi Today
एयरपोर्ट पर नेपाल के प्रधान मंत्री पुष्प कमल दहल की अगवानी विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने की.

प्रचंड और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज करेंगे वार्ता : प्रचंड के नेतृत्व में एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी भारत आया है. प्रचंड और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को वार्ता करेंगे. उसके बाद दोनों पक्षों द्वारा कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाने की उम्मीद है. प्रचंड का राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मिलने का कार्यक्रम है. नेपाल और भारत की सीमा 1850 किमी से अधिक लंबी है. नेपाल की सीमा पांच भारतीय राज्यों - सिक्किम, पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से लगी है.

भारत पर है नेपाल की निर्भरता : चारों ओर से स्थल से घिरा नेपाल माल और सेवाओं के परिवहन के लिए भारत पर काफी निर्भर करता है. नेपाल की समुद्र तक पहुंच भारत के रास्ते है. भारत-नेपाल शांति एवं मैत्री संधि, 1950 दोनों देशों के विशेष संबंधों का आधार है. प्रचंड शुक्रवार सुबह इंदौर जाएंगे और अगले दिन काठमांडू लौट जाएंगे.

मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड उप्र के पहले लैंड पोर्ट का उद्घाटन करेंगे : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेपाल के उनके समकक्ष पुष्पकमल दाहाल 'प्रचंड' गुरुवार को यहां भारत-नेपाल सीमा पर उत्तर प्रदेश के पहले 'लैंड पोर्ट' का वर्चुअल तरीके से उद्घाटन करेंगे. लैंड पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा रुपईडीहा लैंड पोर्ट में सलाहकार के रूप में तैनात एपी सिंह ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री सुबह साढ़े 11 बजे नयी दिल्ली से इस लैंड पोर्ट का उद्घाटन करेंगे. सिंह ने बताया कि रुपईडीहा लैंड पोर्ट का निर्माण 115 एकड़ भूमि पर करीब 200 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है.

(एजेंसियां)

नई दिल्ली : प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और नेपाल के प्रधान मंत्री पुष्पा दहल 'प्रचंड' ने गुरुवार को हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय वार्ता की. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया कि दोस्ती और सहयोग के बंधन को गहराते हुए. पीएम ने नेपाल के पीएम को द्विपक्षीय वार्ता के लिए हैदराबाद हाउस पहुंचने पर बधाई दी. दोनों प्रधानमंत्रियों के बीच भारत और नेपाल के बीच बहुआयामी संबंधों के सभी पहलुओं पर चर्चा हुई.

  • भारत और नेपाल के धार्मिक और सांस्कृतिक संबंध बहुत पुराने और मजबूत हैं।

    इस सुन्दर कड़ी को और मजबूती देने के लिए प्रधानमंत्री प्रचण्ड जी और मैंने निश्चय किया है कि रामायण सर्किट से संबंधित परियोजनाओं में तेजी लायी जानी चाहिए: PM

    — PMO India (@PMOIndia) June 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वार्ता के बाद संयुक्त रूप से बयान जारी करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत और नेपाल के धार्मिक और सांस्कृतिक संबंध बहुत पुराने और मजबूत हैं. इस सुंदर कड़ी को और मजबूती देने के लिए प्रधानमंत्री प्रचंड जी और मैंने निश्चय किया है कि रामायण सर्किट से संबंधित परियोजनाओं में तेजी लायी जानी चाहिए. पीएम मोदी ने कहा कि हम अपने रिश्तों को हिमालय जितनी ऊंचाई देने के लिए काम करते रहेंगे. और इसी भावना से, हम सभी मुद्दों को, चाहे सीमा का हो या कोई और विषय सभी का समाधान करेंगे.

  • Delegation level talks led by PM @narendramodi and PM @cmprachanda of Nepal get underway.

    Agenda includes bolstering our age old ties through enhanced connectivity in areas of economy, energy, infrastructure, education & people to people contacts. pic.twitter.com/LUAHRWda2U

    — Arindam Bagchi (@MEAIndia) June 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इससे पहले दिन में नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' ने नई दिल्ली में राज घाट पर पुष्पांजलि अर्पित की. उन्होंने राज घाट पर विजिटर्स बुक में अपने कमेंट भी लिखा. विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया कि नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड ने राज घाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की. पिछले साल दिसंबर में पदभार ग्रहण करने वाले दहल उर्फ प्रचंड 31 मई से 3 जून तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर हैं. यह उनकी चौथी भारत यात्रा है.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके नेपाली समकक्ष पुष्प कमल दाहाल 'प्रचंड' के बीच गुरुवार को वार्ता शुरू हो गई है. माना जा रहा है कि इस वार्ता में ऊर्जा, संपर्क और व्यापार जैसे क्षेत्रों में भारत-नेपाल सहयोग को बढ़ावा देने पर जोर दिया जाएगा. नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड बुधवार को अपराह्न दिल्ली पहुंचे. वह चार दिवसीय भारत दौरे पर हैं. प्रचंड (68) ने दिसंबर 2022 में प्रधानमंत्री पद का कार्यभार संभाला था और उसके बाद, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल-माओवादी (सीपीएन-माओवादी) नेता की यह पहली द्विपक्षीय विदेश यात्रा है.

समग्र रणनीतिक हितों के संदर्भ में भारत के लिए अहम है नेपाल : नेपाल इस क्षेत्र में अपने समग्र रणनीतिक हितों के संदर्भ में भारत के लिए अहम है और दोनों देशों के नेताओं ने अक्सर सदियों पुराने 'रोटी बेटी' संबंधों को रेखांकित किया है. अधिकारियों के अनुसार मोदी और प्रचंड के बीच होने वाली वार्ता में अर्थव्यवस्था, संपर्क, ऊर्जा और बुनियादी ढांचा जैसे क्षेत्रों में गहरे सहयोग पर जोर रहने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि प्राथमिकता वाले अहम क्षेत्रों में से एक-नई पहल के जरिए बिजली क्षेत्र में सहयोग को और बढ़ाना होगा.

  • Pleased to attend a reception hosted by @EONIndia in honour of the visit of Rt. Hon. Pushpa Kamal Dahal ‘Prachanda’, Prime Minister of Nepal. pic.twitter.com/7LmgQbY6Aq

    — Meenakashi Lekhi (@M_Lekhi) May 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बिजली क्षेत्र में सहयोग दोनों देशों के लिए मील का पत्थर : बिजली क्षेत्र में सहयोग पर पिछले साल अप्रैल के भारत-नेपाल संयुक्त बयान को मील का पत्थर माना जाता है. नेपाल भारत को करीब 450 मेगावाट बिजली का निर्यात करता रहा है. उम्मीद है कि दोनों प्रधानमंत्री भारत-नेपाल विकास साझेदारी की भी समीक्षा करेंगे, जो द्विपक्षीय संबंधों का अहम स्तंभ है. अधिकारियों के अनुसार दोनों देशों के वित्तीय संपर्क को मजबूत बनाने पर भी चर्चा होगी. पिछले साल अप्रैल में तत्कालीन नेपाली प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा की भारत यात्रा के दौरान नेपाल में रूपे कार्ड की शुरुआत हुई थी.

  • Honoured to welcome Rt. Hon. Pushpa Kamal Dahal ‘Prachanda’, Prime Minister of Nepal, on his arrival in India.

    His visit will further strengthen the close and unique India-Nepal partnership. pic.twitter.com/3J92Bax8Zh

    — Meenakashi Lekhi (@M_Lekhi) May 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने की अगवानी : विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने दिल्ली में हवाई अड्डे पर उनकी अगवानी की. इससे पहले, प्रचंड ने 2008 और 2016 में नेपाली प्रधानमंत्री के रूप में भारत की यात्रा की थी. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया कि नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड कार्यभार ग्रहण करने के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा पर नयी दिल्ली पहुंचे. विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने हवाई अड्डे पर गर्मजोशी से उनका स्वागत किया. यह यात्रा भारत-नेपाल के घनिष्ठ और अनोखे संबंधों को नयी गति प्रदान करेगी.

Prachanda Meet Modi Today
एयरपोर्ट पर नेपाल के प्रधान मंत्री पुष्प कमल दहल की अगवानी विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने की.

प्रचंड और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज करेंगे वार्ता : प्रचंड के नेतृत्व में एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी भारत आया है. प्रचंड और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को वार्ता करेंगे. उसके बाद दोनों पक्षों द्वारा कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाने की उम्मीद है. प्रचंड का राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मिलने का कार्यक्रम है. नेपाल और भारत की सीमा 1850 किमी से अधिक लंबी है. नेपाल की सीमा पांच भारतीय राज्यों - सिक्किम, पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से लगी है.

भारत पर है नेपाल की निर्भरता : चारों ओर से स्थल से घिरा नेपाल माल और सेवाओं के परिवहन के लिए भारत पर काफी निर्भर करता है. नेपाल की समुद्र तक पहुंच भारत के रास्ते है. भारत-नेपाल शांति एवं मैत्री संधि, 1950 दोनों देशों के विशेष संबंधों का आधार है. प्रचंड शुक्रवार सुबह इंदौर जाएंगे और अगले दिन काठमांडू लौट जाएंगे.

मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड उप्र के पहले लैंड पोर्ट का उद्घाटन करेंगे : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेपाल के उनके समकक्ष पुष्पकमल दाहाल 'प्रचंड' गुरुवार को यहां भारत-नेपाल सीमा पर उत्तर प्रदेश के पहले 'लैंड पोर्ट' का वर्चुअल तरीके से उद्घाटन करेंगे. लैंड पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा रुपईडीहा लैंड पोर्ट में सलाहकार के रूप में तैनात एपी सिंह ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री सुबह साढ़े 11 बजे नयी दिल्ली से इस लैंड पोर्ट का उद्घाटन करेंगे. सिंह ने बताया कि रुपईडीहा लैंड पोर्ट का निर्माण 115 एकड़ भूमि पर करीब 200 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है.

(एजेंसियां)

Last Updated : Jun 1, 2023, 1:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.