नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) में पढ़ने वाले हर छात्र को एक पौधा लगाना होगा. विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्नातक, परास्नातक, एमफिल, पीएचडी में इस वर्ष से ही पौधा लगाने को जरूरी किया है. यह जानकारी दिल्ली विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति प्रो. पीसी जोशी ने दी है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार से देश में पेड़ों की संख्या बढ़ाई जा सकती है. फिलहाल यह पीएचडी के छात्रों के लिए अनिवार्य किया गया है. आने वाले समय में सभी छात्रों के लिए इसे अनिवार्य किया जाएगा.
डीयू में पौधे लगाने की मुहिम को सेंटर फॉर हिमालयन स्टडीज विभाग देखेगा. स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रम में पेड़ न लगाने वाले छात्रों को डिग्री नहीं देने की बाध्यता फिलहाल नहीं है. लेकिन पीएचडी करने वाले छात्रों डिग्री के लिए पौधे की प्रगति के बारे में जानकारी देनी होगी तभी उन्हें डिग्री दी जाएगी. पेड़ों की जीओ टैगिंग करनी होगी और समय-समय पर उसकी रिपोर्ट सुपरवाइजर को देनी होगी.
पढ़ें : Delhi University: फतेहपुर बेरी में जल्द बनेगा कॉलेज और सुविधा केंद्र
प्रो. जोशी ने कहा कि छात्र पौधा कहीं पर भी लगा सकते हैं. छात्र को पौधे की प्रगति की जानकारी समय पर देनी होगी. छात्र द्वारा लगाया पौधा खराब होता है तो छात्र को इसका सबूत देना होगा. इस दौरान पौधारोपण करने वाले छात्रों को जलवायु योद्धा का नाम दिया जाएगा.
सेंटर फॉर हिमालयन स्टडीज के डायरेक्टर प्रोफेसर दीनबंधु साहू ने कहा कि दुनिया में हर व्यक्ति पर 422 पेड़ हैं. चीन में इसकी संख्या है 130, जबकि भारत में प्रति व्यक्ति 28 पेड़ ही हैं. डीयू की इस मुहिम में अगर देश भर के कॉलेज और स्कूल जुड़ जाते हैं तो पांच वर्ष में पेड़ों की संख्या दोगुनी हो जाएगी.