हैदराबाद: बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक चल रही है. इस बैठक के दौरान केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, जी किशन रेड्डी और तेलंगाना बीजेपी के अध्यक्ष संजय बंडी ने राज्य के सीएम और उनके परिवार पर जमकर निशाना साधा. मीडिया से बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि तेलंगाना की युवा शक्ति ने इस राज्य के लिए अपनी जान का बलिदान दिया. बड़े संघर्ष के बाद एक ऐसा राज्य बना, लेकिन आठ सालों में टीआरएस की सरकार ने इसे खत्म कर दिया. मैं समझता हूं कि तेलंगाना में चाहे वह किसान हों, या दलित शोषित वंचित सभी की उम्मीदें टिकी थीं. लेकिन वह पूरी नहीं हुईं. तेलंगाना की जनता को पूरे तौर पर ठगा गया. न सुविधाएं दी गईं और न ही युवाओं को नौकरी दी गई. इसलिए अब उन्हें भाजपा से उम्मीदें हैं. हुजूराबाद का उदाहरण आपके सामने है.
ये भी पढ़ें- प्रवासियों को अपना बनाकर तेलंगाना का किला फतेह करने की तैयारी
उन्होने कहा कि तेलंगाना में चाहे वह किसान हो, चाहे वह दलित हो, चाहे वह शोषित, वंचित, पीड़ितों हो, हर गरीब मध्यम वर्ग युवा महिलाएं सभी को नए राज्य गठन होने से उम्मीदें थीं. 2014 में जब यह नया राज्य बना और इस राज्य को बनने में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की पूरी ताकत लगी थी कि इस संघर्ष में उन सबकी उम्मीदें थी, उसको पूरी तरीके से नकार दिया गया.
उन्होंने कहा कि तेलंगाना सरकार ने भाजपा को हराने के लिए पूरी ताकत लगा दी थी, लेकिन जनता ने हमें जीत दिलाई. तेलंगाना की जनता अब डबल इंजन की सरकार के साथ चलेगी. पीयूष गोयल ने कहा कि एक शिष्टाचार भी केसीआर परिवार को नहीं आता है कि देश के प्रधानमंत्री तेलंगाना आए हैं, उनसे मुलाकात करें. यानी उन्हें साफ-साफ डर अब दिखने लगा है. आने वाले चुनाव में हम तेलंगाना की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और सभी सीटों पर जीत दर्ज करेंगे.
ये भी पढ़ें- 'कांग्रेस को मोदी फोबिया है, डर के मारे अपने अध्यक्ष का चुनाव नहीं करवा रही'
तेलंगाना के प्रदेश अध्यक्ष बंडी संजय के सम्मेलनों में दिए जाने वाले बयान जिसमें वो लगातार कहते हैं कि हमारी सरकार बनेगी तो तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर को जेल भेजेंगे पर जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि यह साक्ष्य के तौर पर है कि किस तरीके का काम किया गया है और उस पर एफआईआर और जांच के बाद ही कोई निर्णय होगा लेकिन भ्रष्टाचार तेलंगाना में है और इसी आधार पर यह बात कही गई है. तेलंगाना में अगर भाजपा की सरकार बनती है तो हैदराबाद का नाम बदलकर भाग्यनगर करने के सवाल पर पीयूष गोयल ने कहा कि सरकार बनने के बाद यह निर्णय लिया जाएगा कि कैसे काम करना है.
तेलंगाना के प्रदेश अध्यक्ष संजय बंडी ने कहा कि हम सभी लोगों ने लड़ाई लड़कर तेलंगाना राज्य को बनाया था, लेकिन राज्य का विकास जिस तरह से होना चाहिए था, नहीं हुआ और यह तेलंगाना सरकार के परिवारवाद की वजह से हुआ है. कालेश्वरम डैम की प्राथमिक प्राक्कलन राशि 40 करोड़ थी, उसे बढ़ाकर सरकार ने 130 करोड़ कर दिया और उसके बाद भी यह परियोजना पूरी नहीं हो पाई.
उन्होंने कहा कि तेलंगाना में केसीआर का पूरा परिवार ही कैबिनेट बन गया है. इन्होंने सिर्फ और सिर्फ तेलंगाना को लूटने का काम किया है. ओवैसी और केसीआर, इनकी सरकारें तेलंगाना को लूटने का काम कर रहीं हैं. सरकार का मुख्यमंत्री 8 साल से कार्यालय नहीं आया है. वह हमें बता रहे हैं सरकार कैसे चलाना है. तेलंगाना के मुख्यमंत्री अपने फार्म हाउस में रहते हैं और फार्म हाउस को ही अपनी सरकार बना रखे हैं. पूरे घर को तेलंगाना का कैबिनेट बना रखे हैं.
ये भी पढ़ें- BJP राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक : TRS-कांग्रेस के वंशवाद पर प्रहार, बोली- शिष्टाचार भी नहीं आता केसीआर को
केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी ने कहा कि तेलंगाना सरकार का कोई विधायक और मंत्री केसीआर से नहीं मिल सकता, लेकिन ओवैसी मोटरसाइकिल पर बैठकर सीधा उसके बेडरूम में चले जाते हैं. उपचुनाव में उन्होंने घर-घर पैसा बांटा, पर कुछ नहीं हुआ. जीएचएमसी के चुनाव में घर-घर को ₹10000 दिया, फिर भी हमने बेहतरीन प्रदर्शन किया. देश में सबसे महंगा पेट्रोल का दाम हैदराबाद में है. सबसे अधिक शराब की बिक्री यहां होती है. गांव के विकास के लिए यहां की सरकार एक भी रुपया नहीं देती है, केंद्र सरकार के पैसे से ही गांव की संरचना चलती है. भाजपा सरकार आएगी तो केसीआर को जेल भेजेंगे.
केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी ने कहा कि तेलंगाना सरकार हमारे कार्यक्रम को बिगाड़ने का काम कर रही है. हमारे झंडा और बैनर को फाड़ा जा रहा है, पूरे तौर पर कहा जा सकता है यह पूरी तरह पर गिरावट वाली राजनीति है. बीजेपी के कार्यक्रम को फेल करने के लिए तेलंगाना सरकार ने ₹ 40 करोड़ झंडा-बैनर पर खर्चा कर दिया.
इंटेलिजेंस के अधिकारी की बैठक में जाने पर केंद्रीय मंत्री रेड्डी ने कहा की यह निजी बैठक है ऐसे में इस तरह का काम करना ठीक नहीं है. बीजेपी की जो भी बैठक होती बहुत सार्वजनिक की जाती है. ऐसे में यह कहना गलत है. लेकिन हम जो कुछ कर रहे हैं, वह जनता के भले के लिए कर रहे हैं. ऐसे में किसी के आने से दिक्कत नही है लेकिन केसीआर जो करवा रहे वह गलत है.