ETV Bharat / bharat

पीतल में बदला केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में लगाया गया सोना? तीर्थ पुरोहितों के सवालों पर BKTC ने दिया ये जवाब - Kedarnath sanctum sanctorum gold plate controversy

केदारनाथ मंदिर के गर्भ गृह की दीवारों पर लगाई गई सोने की परतों को लेकर फिर से विवाद शुरू हो गया है. चारधाम महापंचायत उपाध्यक्ष और केदारनाथ के वरिष्ठ तीर्थ पुरोहित आचार्य संतोष त्रिवेदी ने बीकेटीसी पर गंभीर आरोप लगाये हैं. उन्होंने कहा इसमें सवा अरब रुपये का घोटाला किया गया. इससे जुड़ा उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें संतोष त्रिवेदी सोने की परत जड़ित प्लेटों पर सवाल खड़े करते दिखाई दे रहे हैं.

Gold plating on walls of Kedarnath sanctum
'पीतल' में बदला केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में लगाया गया 'सोना'!
author img

By

Published : Jun 15, 2023, 8:00 PM IST

Updated : Jun 16, 2023, 11:56 AM IST

'पीतल' में बदला केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में लगाया गया 'सोना'

रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड): केदारनाथ मंदिर के गर्भ गृह में लगाई गई सोने की प्लेटों पर अब सवाल खड़े होने लगे हैं. केदारनाथ के तीर्थ पुरोहितों का कहना है कि केदारनाथ मंदिर के गर्भ गृह में लगाया गया सोना, पीतल में बदल गया है. उन्होंने अधिकारी एवं मंदिर समिति को घेरते हुए कहा गर्भ गृह में सोने की परत लगाने के रूप में सवा अरब रुपये का घोटाला किया गया है. वहीं, मामले में बदरी-केदार मंदिर समिति (BKTC) ने वीडियो में दी जा रही जानकारी का खंडन करते हुए इसे भ्रामक बताया है.

Kedarnath sanctum
केदारनाथ गर्भगृह में लगाई गई सोने की परतें.

दरअसल, चारधाम महापंचायत उपाध्यक्ष और केदारनाथ के वरिष्ठ तीर्थ पुरोहित आचार्य संतोष त्रिवेदी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में संतोष त्रिवेदी ने आरोप लगाया कि केदारनाथ मंदिर के गर्भ गृह की दीवारों पर लगाया गया सोना, पीतल में बदल गया है. उन्होंने अधिकारी एवं मंदिर समिति को घेरते हुए कहा कि गर्भ गृह में सोने की परत लगाने के रूप में सवा अरब रुपये का घोटाला किया गया.
पढ़ें- स्वर्णमंडित हुई केदारनाथ धाम के गर्भगृह की दीवारें, 550 सोने की परतों से निखरी छटा

संतोष त्रिवेदी ने कहा बीकेटीसी, सरकार और प्रशासन जिसने भी ये कार्य किए हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए. उनका आरोप है कि बीकेटीसी ने सोना लगाने से पहले इसकी जांच क्यों नहीं कराई? जब लगातार तीर्थ पुरोहित सोना लगाने का विरोध करे रहे थे, बावजूद जबरन यह कार्य किया गया. सोने के नाम पर महज पीतल पर पानी चढ़ाया गया है. संतोष त्रिवेदी कहा कि यदि इसमें जांच कर दोषियों पर कार्रवाई नहीं की गई तो तीर्थपुरोहित उग्र आंदोलन करेंगे.

Kedarnath sanctum
केदारनाथ गर्भगृह में सोने की परतें.
पढ़ें- केदारनाथ गर्भगृह की एक फोटो पर उठा विवाद, BKTC अध्यक्ष बोले- अच्छे काम का हमेशा होता है विरोध

वहीं, दूसरी ओर बीकेटीसी के कार्याधिकारी आरसी तिवारी ने इसका खंडन किया है. उन्होंने इसके लिए बकायदा खंडन पत्र जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि केदारनाथ मंदिर के गर्भ गृह की दीवारों एवं जलेरी को स्वर्ण जड़ित करावाए जाने का काम पिछले वर्ष एक दानी दाता के सहयोग से किया गया.

Gold plating on walls of Kedarnath sanctum
बीकेटीसी ने जारी किया खंडन पत्र
पढ़ें- केदारनाथ गर्भगृह फोटो विवाद: पुरोहित-कांग्रेस नाराज, अजेंद्र अजय बोले- पद से हटाने को दी गई सुपारी

आरसी तिवारी ने बताया कि वर्तमान में एक वीडियो सोशल मीडिया में प्रचारित किया जा रहा है, जिसमें सोने की लागत एक अरब पंद्रह करोड़ रुपये बताई गई. यह बिना तथ्यों के भ्रामक जानकारी प्रसारित कर जनमानस की भावनाएं आहत करने का प्रयास किया गया है. बीकेटीसी ने स्पष्ट किया कि केदारनाथ गर्भ गृह में 23,777.800 ग्राम सोना लगाया गया है, जिसका वर्तमान मूल्य 14.38 करोड़ है. स्वर्ण जड़ित कार्य के लिए इस्तेमाल कॉपर की प्लेटों का कुल वजन 1,001.300 किलोग्राम है, जिसकी कीमत 29 लाख रुपये है. उन्होंने बताया उक्त भ्रामक जानकारी फैलाने पर नियमानुसार विधिक कार्रवाई भी की जा रही है.

'पीतल' में बदला केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में लगाया गया 'सोना'

रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड): केदारनाथ मंदिर के गर्भ गृह में लगाई गई सोने की प्लेटों पर अब सवाल खड़े होने लगे हैं. केदारनाथ के तीर्थ पुरोहितों का कहना है कि केदारनाथ मंदिर के गर्भ गृह में लगाया गया सोना, पीतल में बदल गया है. उन्होंने अधिकारी एवं मंदिर समिति को घेरते हुए कहा गर्भ गृह में सोने की परत लगाने के रूप में सवा अरब रुपये का घोटाला किया गया है. वहीं, मामले में बदरी-केदार मंदिर समिति (BKTC) ने वीडियो में दी जा रही जानकारी का खंडन करते हुए इसे भ्रामक बताया है.

Kedarnath sanctum
केदारनाथ गर्भगृह में लगाई गई सोने की परतें.

दरअसल, चारधाम महापंचायत उपाध्यक्ष और केदारनाथ के वरिष्ठ तीर्थ पुरोहित आचार्य संतोष त्रिवेदी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में संतोष त्रिवेदी ने आरोप लगाया कि केदारनाथ मंदिर के गर्भ गृह की दीवारों पर लगाया गया सोना, पीतल में बदल गया है. उन्होंने अधिकारी एवं मंदिर समिति को घेरते हुए कहा कि गर्भ गृह में सोने की परत लगाने के रूप में सवा अरब रुपये का घोटाला किया गया.
पढ़ें- स्वर्णमंडित हुई केदारनाथ धाम के गर्भगृह की दीवारें, 550 सोने की परतों से निखरी छटा

संतोष त्रिवेदी ने कहा बीकेटीसी, सरकार और प्रशासन जिसने भी ये कार्य किए हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए. उनका आरोप है कि बीकेटीसी ने सोना लगाने से पहले इसकी जांच क्यों नहीं कराई? जब लगातार तीर्थ पुरोहित सोना लगाने का विरोध करे रहे थे, बावजूद जबरन यह कार्य किया गया. सोने के नाम पर महज पीतल पर पानी चढ़ाया गया है. संतोष त्रिवेदी कहा कि यदि इसमें जांच कर दोषियों पर कार्रवाई नहीं की गई तो तीर्थपुरोहित उग्र आंदोलन करेंगे.

Kedarnath sanctum
केदारनाथ गर्भगृह में सोने की परतें.
पढ़ें- केदारनाथ गर्भगृह की एक फोटो पर उठा विवाद, BKTC अध्यक्ष बोले- अच्छे काम का हमेशा होता है विरोध

वहीं, दूसरी ओर बीकेटीसी के कार्याधिकारी आरसी तिवारी ने इसका खंडन किया है. उन्होंने इसके लिए बकायदा खंडन पत्र जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि केदारनाथ मंदिर के गर्भ गृह की दीवारों एवं जलेरी को स्वर्ण जड़ित करावाए जाने का काम पिछले वर्ष एक दानी दाता के सहयोग से किया गया.

Gold plating on walls of Kedarnath sanctum
बीकेटीसी ने जारी किया खंडन पत्र
पढ़ें- केदारनाथ गर्भगृह फोटो विवाद: पुरोहित-कांग्रेस नाराज, अजेंद्र अजय बोले- पद से हटाने को दी गई सुपारी

आरसी तिवारी ने बताया कि वर्तमान में एक वीडियो सोशल मीडिया में प्रचारित किया जा रहा है, जिसमें सोने की लागत एक अरब पंद्रह करोड़ रुपये बताई गई. यह बिना तथ्यों के भ्रामक जानकारी प्रसारित कर जनमानस की भावनाएं आहत करने का प्रयास किया गया है. बीकेटीसी ने स्पष्ट किया कि केदारनाथ गर्भ गृह में 23,777.800 ग्राम सोना लगाया गया है, जिसका वर्तमान मूल्य 14.38 करोड़ है. स्वर्ण जड़ित कार्य के लिए इस्तेमाल कॉपर की प्लेटों का कुल वजन 1,001.300 किलोग्राम है, जिसकी कीमत 29 लाख रुपये है. उन्होंने बताया उक्त भ्रामक जानकारी फैलाने पर नियमानुसार विधिक कार्रवाई भी की जा रही है.

Last Updated : Jun 16, 2023, 11:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.