ETV Bharat / bharat

केदारनाथ मंदिर गर्भगृह में Mobile-Camera बैन, कपड़ों पर भी लिया गया कड़ा फैसला - केदारनाथ में युवती

आखिरकार केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में मोबाइल फोन ले जाने पर बैन लगा दिया गया है. अब कोई भी यात्री गर्भगृह में फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी करेगा, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. बकायदा, बदरी केदार मंदिर समिति ने मंदिर पर परिसर में चेतावनी बोर्ड लगा दिया है. इसके अलावा मर्यादित वस्त्र पहनने को भी कहा गया है. केदारनाथ से कई ऐसे वीडियो वायरल हो चुके हैं, जिससे मंदिर की मर्यादा के साथ आस्था को भी ठेस पहुंची है.

Photography Prohibited Inside of Kedarnath
केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में मोबाइल फोन ले जाने पर बैन
author img

By

Published : Jul 16, 2023, 3:59 PM IST

Updated : Jul 16, 2023, 5:15 PM IST

केदारनाथ मंदिर गर्भगृह में Mobile-Camera बैन

रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड): केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह और मंदिर परिसर से तमाम तरह के वीडियो वायरल होने के बाद अब बदरी केदार मंदिर समिति हरकत में आ गई है. मंदिर समिति ने परिसर में बड़े-बड़े अक्षरों में बोर्ड लगा दिए हैं. जिसमें लिखा है मंदिर के भीतर किसी भी प्रकार की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी करना वर्जित है और पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा मंदिर समिति की ओर से धाम में यह बोर्ड भी लगाया गया है कि मंदिर और परिसर में मर्यादित वस्त्र धारण करें.

Photography Prohibited Inside of Kedarnath
केदारनाथ में फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी पर पाबंदी

बता दें कि अक्सर केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह और मंदिर परिसर से कई तरह के वीडियो वायरल हो रहे हैं. पहले एक महिला का गर्भगृह में नोट उड़ाने का वीडियो वायरल हुआ था. इसके बाद मंदिर परिसर में एक युवती ने अपने बॉयफ्रेंड को प्रपोज किया था. इसी बीच एक युवक की ओर से युवती की मांग भरे जाने का वीडियो वायरल हो गया. इन वीडियो के वायरल होने के बाद तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आई. लोगों ने मामले में मंदिर समिति को कटघरे में खड़ा किया. साथ ही मंदिर समिति से कार्रवाई करने की मांग की.
ये भी पढ़ेंः केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में नोट उड़ाती महिला का वीडियो वायरल, FIR दर्ज

पहले मंदिर समिति ने पुलिस को पत्र लिखकर इस प्रकार के वीडियो बनाने वालों पर निगरानी रखते हुए कार्रवाई करने की बात कही. अब बीकेटीसी ने केदारनाथ मंदिर परिसर में बड़े-बड़े अक्षरों में बोर्ड लगा दिए हैं. जिसमें साफ-साथ लिखा है कि मंदिर और मंदिर परिसर में मर्यादित वस्त्र पहनकर ही प्रवेश करें. इसके अलावा ये भी बोर्ड लगाए गए हैं कि मंदिर के भीतर किसी भी प्रकार की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी नहीं की जाएगी. पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः केदारनाथ में युवती ने मांगा वोडका, दुकानदार ने वायरल कर दिया वीडियो

बरहाल, देर से ही सही, लेकिन मंदिर समिति अब जाग गई है. मंदिर के भीतर पहले से ही मोबाइल फोन ले जाने, वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी करने पर प्रतिबंध है, लेकिन बावजूद इसके कई लोग मोबाइल को अंदर ले जाकर गर्भगृह की फोटो लेते हैं. साथ ही वीडियोग्राफी कर रील्स बनाते हैं. इतना ही नहीं सोशल मीडिया में केदारनाथ गर्भगृह के रील्स भी काफी वायरल हो रहे हैं. जो नियमों के विरुद्ध है. अब नियमों के विरुद्ध काम करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः केदारनाथ धाम में घुटनों पर 'राइडर गर्ल', बॉयफ्रेंड को किया प्रपोज, वीडियो वायरल

केदारनाथ मंदिर गर्भगृह में Mobile-Camera बैन

रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड): केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह और मंदिर परिसर से तमाम तरह के वीडियो वायरल होने के बाद अब बदरी केदार मंदिर समिति हरकत में आ गई है. मंदिर समिति ने परिसर में बड़े-बड़े अक्षरों में बोर्ड लगा दिए हैं. जिसमें लिखा है मंदिर के भीतर किसी भी प्रकार की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी करना वर्जित है और पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा मंदिर समिति की ओर से धाम में यह बोर्ड भी लगाया गया है कि मंदिर और परिसर में मर्यादित वस्त्र धारण करें.

Photography Prohibited Inside of Kedarnath
केदारनाथ में फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी पर पाबंदी

बता दें कि अक्सर केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह और मंदिर परिसर से कई तरह के वीडियो वायरल हो रहे हैं. पहले एक महिला का गर्भगृह में नोट उड़ाने का वीडियो वायरल हुआ था. इसके बाद मंदिर परिसर में एक युवती ने अपने बॉयफ्रेंड को प्रपोज किया था. इसी बीच एक युवक की ओर से युवती की मांग भरे जाने का वीडियो वायरल हो गया. इन वीडियो के वायरल होने के बाद तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आई. लोगों ने मामले में मंदिर समिति को कटघरे में खड़ा किया. साथ ही मंदिर समिति से कार्रवाई करने की मांग की.
ये भी पढ़ेंः केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में नोट उड़ाती महिला का वीडियो वायरल, FIR दर्ज

पहले मंदिर समिति ने पुलिस को पत्र लिखकर इस प्रकार के वीडियो बनाने वालों पर निगरानी रखते हुए कार्रवाई करने की बात कही. अब बीकेटीसी ने केदारनाथ मंदिर परिसर में बड़े-बड़े अक्षरों में बोर्ड लगा दिए हैं. जिसमें साफ-साथ लिखा है कि मंदिर और मंदिर परिसर में मर्यादित वस्त्र पहनकर ही प्रवेश करें. इसके अलावा ये भी बोर्ड लगाए गए हैं कि मंदिर के भीतर किसी भी प्रकार की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी नहीं की जाएगी. पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः केदारनाथ में युवती ने मांगा वोडका, दुकानदार ने वायरल कर दिया वीडियो

बरहाल, देर से ही सही, लेकिन मंदिर समिति अब जाग गई है. मंदिर के भीतर पहले से ही मोबाइल फोन ले जाने, वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी करने पर प्रतिबंध है, लेकिन बावजूद इसके कई लोग मोबाइल को अंदर ले जाकर गर्भगृह की फोटो लेते हैं. साथ ही वीडियोग्राफी कर रील्स बनाते हैं. इतना ही नहीं सोशल मीडिया में केदारनाथ गर्भगृह के रील्स भी काफी वायरल हो रहे हैं. जो नियमों के विरुद्ध है. अब नियमों के विरुद्ध काम करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः केदारनाथ धाम में घुटनों पर 'राइडर गर्ल', बॉयफ्रेंड को किया प्रपोज, वीडियो वायरल

Last Updated : Jul 16, 2023, 5:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.