नई दिल्ली : देश का फार्मा (दवाइयां आदि) निर्यात बीते वित्त वर्ष 2021-22 में 1,83,422 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. वित्त वर्ष 2013-14 में फार्मा निर्यात 90,415 करोड़ रुपये था. वाणिज्य मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी. मंत्रालय ने कहा कि कोविड महामारी से संबंधित दवाओं की मांग घटने और वैश्विक व्यापार में अड़चनें आने के बावजूद 2021-22 में फार्मा निर्यात ने सकारात्मक वृद्धि दर्ज की है.
मंत्रालय ने कहा, 'भारतीय कंपनियों ने अपनी मूल्य प्रतिस्पर्धा और बेहतर गुणवत्ता से वैश्विक बाजारों में जगह बनाई है. दुनिया में 60 प्रतिशत वैक्सीन और 20 प्रतिशत जेनेरिक दवाएं भारत से आ रही हैं.' फार्मा उत्पादन में मात्रा के हिसाब से भारत दुनिया में तीसरे और मूल्य के हिसाब से 14वें स्थान पर है. मौजूदा घरेलू फार्मा उद्योग का आकार करीब 50 अरब डॉलर है.
ये भी पढ़ें - खादी ग्रामोद्योग ने किया 1.15 लाख करोड़ रुपये का कारोबार
वैश्विक निर्यात में फार्मास्युटिकल्स और दवाओं का हिस्सा 5.92 प्रतिशत है. भारत के शीर्ष पांच फार्मा निर्यात गंतव्यों में अमेरिका, ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका, रूस और नाइजीरिया शामिल हैं. भारत का फार्मा निर्यात 2020-21 में काफी अच्छा रहा था. उस साल फार्मा निर्यात सालाना आधार पर 18 प्रतिशत बढ़कर 24.4 अरब डॉलर रहा था.
(पीटीआई-भाषा)