नई दिल्ली : कांग्रेस पार्टी ने रविवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार वृद्धि को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि मोदी शासन के एक साल में कीमतों में कई गुना वृद्धि हुई है, जो कि एक रिकॉर्ड है.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, 'मोदी सरकार ने लोगों को दर्द देने में बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं. मोदी सरकार के तहत सबसे अधिक बेरोजगारी, मोदी सरकार के तहत अधिकांश सरकारी संपत्ति बेची गई और पेट्रोल की कीमतों में भी मोदी शासन में सबसे अधिक वृद्धि हुई है.'
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी रविवार को ट्वीट करते हुए कहा कि पेट्रोल की कीमतों पर टैक्स लूट जारी है और अगर कहीं चुनाव होगा तो यह रुक सकता है.
-
पेट्रोल दामों पर टैक्स डकैती बढ़ती जा रही है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 24, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
कहीं चुनाव हों तो थोड़ी रोक लगे।#TaxExtortion
">पेट्रोल दामों पर टैक्स डकैती बढ़ती जा रही है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 24, 2021
कहीं चुनाव हों तो थोड़ी रोक लगे।#TaxExtortionपेट्रोल दामों पर टैक्स डकैती बढ़ती जा रही है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 24, 2021
कहीं चुनाव हों तो थोड़ी रोक लगे।#TaxExtortion
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने केंद्र पर कटाक्ष किया और पेट्रोलियम उत्पादों की वृद्धि पर एक समाचार पत्र की रिपोर्ट के साथ 'अच्छे दिन' ट्वीट किए.
पेट्रोल और डीजल की कीमतें देशभर में अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गईं. रविवार को लगातार पांचवें दिन दरों में फिर से बढ़ोतरी की गई.
इसके बाद, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 35 पैसे बढ़कर 107.59 रुपये प्रति लीटर के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई, जबकि डीजल की कीमतें भी उसी अंतर से बढ़कर 96.32 रुपये प्रति लीटर हो गईं.
यह भी पढ़ें- राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को बताया नाकाम, बोले- किसान परेशान,महंगाई आसमान पर