ETV Bharat / bharat

अब शाइस्ता बनी गैंग की गॉड मदर, अतीक को जेल भिजवाने वाले रमाकांत दुबे दहशत में - अतीक अहमद की ताजी खबर

प्रयागराज में अतीक अहमद को जिसने जेल भिजवाया था उसे अब शाइस्ता परवीन से डर लग रहा है. आखिर इसकी वजह क्या है चलिए जानते हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 19, 2023, 6:34 PM IST

Updated : Apr 19, 2023, 10:50 PM IST

पीड़ित ने ये आरोप लगाए.

प्रयागराजः बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद से डरने वाले तमाम लोगों के बारे में आपने सुना होगा लेकिन प्रयागराज में एक ऐसा व्यक्ति भी है जो अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन से डरा सहमा हुआ है. अतीक अहमद के खिलाफ डराने धमकाने का केस दर्ज करवाने वाले रमाकांत दुबे ने दिसम्बर 2016 में अतीक अहमद और उसके गुर्गों के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज करवाया था.उसी केस में आरोपी बनने के बाद ही अतीक अहमद जेल की सलाखों के पीछे गया और पुलिस कस्टडी में उसकी हत्या कर दी गयी. 2016 में अतीक अहमद के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले रमाकांत दुबे को अब पहले से ज्यादा खतरा हो गया है. उनका कहना है कि अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ही पूरा गैंग चलाती है और अतीक के गुर्गे अब और खूंखार हो गए हैं और उनसे उससे जान का खतरा हो गया है.

अतीक अहमद और रमाकांत दुबे का ऑडियो वायरल.

दरअसल, अतीक अहमद दिसम्बर 2016 में एक छात्र के निलंबन को वापस करवाने के किये शुआट्स एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में गया था. यहां पर अतीक अहमद ने निलंबित स्टूडेंट के निलंबन की तत्काल वापसी का दबाव बनाया था.जब यूनिवर्सिटी के तत्कालीन पीआरओ रमाकांत दुबे ने नियमतः निलम्बन वापसी की बात कही थी तो अतीक का पारा हाई हो गया था. इसके बाद अतीक अहमद अपने गुर्गों के साथ शुआट्स एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी पहुंचा और पीआरओ को सरेआम मारा-पीटा व धमकाया था. इसका सीसीटीवी भी सामने आया था. उसी वीडियो को देखने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने मामले का स्वतः संज्ञान लिया था. इस मामले में अतीक अहमद को जेल जाना पड़ा था. जहां से कोर्ट के आदेश पर अतीक अहमद को गुजरात के साबरमती जेल भेज दिया गया था.


दिसंबर 2016 में केस दर्ज होने के बाद अतीक अहमद जेल चला गया था. उसके बाद अतीक अहमद को जून 2018 में नैनी सेंट्रल जेल से गुजरात के साबरमती जेल भेज दिया गया था. उसके बाद अतीक अहमद दोबारा जेल से बाहर नहीं निकल सका था. हफ्ते भर पहले पुलिस अतीक और अशरफ को कस्टडी रिमांड पर लेकर प्रयागराज लायी थी. यहां पर 15 अप्रैल की रात को अतीक अहमद और अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गयी.

अतीक अहमद की भले ही गोली मारकर हत्या कर दी गयी हो लेकिन अतीक अहमद की मौत के बाद भी लोग उसके गुर्गों से डर रहे हैं. अतीक अहमद के खिलाफ 2016 में केस दर्ज होने के बाद अतीक अहमद को जेल जाना पड़ा था लेकिन उस केस को दर्ज करवाने वाले रमाकांत दुबे को अब इस बात का डर है कि अतीक अहमद के मारे जाने के बाद अब अतीक के गुर्गे उसको जिंदा नहीं छोड़ेंगे क्योंकि अतीक अहमद के खिलाफ दर्ज करवाये गए मुकदमे में अतीक अहमद के साथ ही उसके गुर्गे गुड्डू मुस्लिम और साबिर को भी आरोपी बनाया गया था जो अभी जिंदा है और उन दोनों के ऊपर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम है और वे फरार हैं.

साबरमती जेल से धमकी देता था अतीक अहमद
साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद सिर्फ उमेश पाल को ही नहीं अन्य गवाहों को भी धमकाता था.इसका खुलासा शुआट्स यूनिवर्सिटी के पीआरओ रमाकांत दुबे ने किया है. उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले तक उनके पास भी गुजरात के साबरमती जेल से अतीक अहमद का फोन आता था. यूनिवर्सिटी में घुसकर मारपीट करने धमकाने के उसके मुकदमे में गवाही देने से रोकता था.अतीक कहता था कि मेरे खिलाफ गवाही देना बंद कर दो क्योंकि हमको चुनाव लड़ना है. अब अगर गवाही दोगे तो तुम्हें मरवा दिया जाएगा.

पीड़ित ने शाइस्ता परवीन को बताया गैंग लीडर
शुआट्स एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के पीआरओ रमाकांत दुबे का कहना है कि अतीक अहमद भले ही मार दिया गया है लेकिन उसके गैंग से जुड़े तमाम लोग बाहर हैं और वो गैंग को चलाएंगे. इसके साथ ही रमाकांत दुबे ने यह भी बताया कि अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन गैंग को संचालित करेगी क्योंकि अतीक के जेल में रहने के दौरान शाइस्ता परवीन ही पूरे गैंग को संचालित कर रही है.अतीक अहमद की मौत के बाद अब शाइस्ता ही पूरे गैंग को संभाल रही है और आगे वही गैंग लीडर बनकर सामने आएगी.


ये भी पढ़ेंः महाराष्ट्र में लगे बैनर में अतीक अहमद और अशरफ को दिया शहीद का दर्जा, दो गिरफ्तार

पीड़ित ने ये आरोप लगाए.

प्रयागराजः बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद से डरने वाले तमाम लोगों के बारे में आपने सुना होगा लेकिन प्रयागराज में एक ऐसा व्यक्ति भी है जो अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन से डरा सहमा हुआ है. अतीक अहमद के खिलाफ डराने धमकाने का केस दर्ज करवाने वाले रमाकांत दुबे ने दिसम्बर 2016 में अतीक अहमद और उसके गुर्गों के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज करवाया था.उसी केस में आरोपी बनने के बाद ही अतीक अहमद जेल की सलाखों के पीछे गया और पुलिस कस्टडी में उसकी हत्या कर दी गयी. 2016 में अतीक अहमद के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले रमाकांत दुबे को अब पहले से ज्यादा खतरा हो गया है. उनका कहना है कि अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ही पूरा गैंग चलाती है और अतीक के गुर्गे अब और खूंखार हो गए हैं और उनसे उससे जान का खतरा हो गया है.

अतीक अहमद और रमाकांत दुबे का ऑडियो वायरल.

दरअसल, अतीक अहमद दिसम्बर 2016 में एक छात्र के निलंबन को वापस करवाने के किये शुआट्स एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में गया था. यहां पर अतीक अहमद ने निलंबित स्टूडेंट के निलंबन की तत्काल वापसी का दबाव बनाया था.जब यूनिवर्सिटी के तत्कालीन पीआरओ रमाकांत दुबे ने नियमतः निलम्बन वापसी की बात कही थी तो अतीक का पारा हाई हो गया था. इसके बाद अतीक अहमद अपने गुर्गों के साथ शुआट्स एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी पहुंचा और पीआरओ को सरेआम मारा-पीटा व धमकाया था. इसका सीसीटीवी भी सामने आया था. उसी वीडियो को देखने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने मामले का स्वतः संज्ञान लिया था. इस मामले में अतीक अहमद को जेल जाना पड़ा था. जहां से कोर्ट के आदेश पर अतीक अहमद को गुजरात के साबरमती जेल भेज दिया गया था.


दिसंबर 2016 में केस दर्ज होने के बाद अतीक अहमद जेल चला गया था. उसके बाद अतीक अहमद को जून 2018 में नैनी सेंट्रल जेल से गुजरात के साबरमती जेल भेज दिया गया था. उसके बाद अतीक अहमद दोबारा जेल से बाहर नहीं निकल सका था. हफ्ते भर पहले पुलिस अतीक और अशरफ को कस्टडी रिमांड पर लेकर प्रयागराज लायी थी. यहां पर 15 अप्रैल की रात को अतीक अहमद और अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गयी.

अतीक अहमद की भले ही गोली मारकर हत्या कर दी गयी हो लेकिन अतीक अहमद की मौत के बाद भी लोग उसके गुर्गों से डर रहे हैं. अतीक अहमद के खिलाफ 2016 में केस दर्ज होने के बाद अतीक अहमद को जेल जाना पड़ा था लेकिन उस केस को दर्ज करवाने वाले रमाकांत दुबे को अब इस बात का डर है कि अतीक अहमद के मारे जाने के बाद अब अतीक के गुर्गे उसको जिंदा नहीं छोड़ेंगे क्योंकि अतीक अहमद के खिलाफ दर्ज करवाये गए मुकदमे में अतीक अहमद के साथ ही उसके गुर्गे गुड्डू मुस्लिम और साबिर को भी आरोपी बनाया गया था जो अभी जिंदा है और उन दोनों के ऊपर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम है और वे फरार हैं.

साबरमती जेल से धमकी देता था अतीक अहमद
साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद सिर्फ उमेश पाल को ही नहीं अन्य गवाहों को भी धमकाता था.इसका खुलासा शुआट्स यूनिवर्सिटी के पीआरओ रमाकांत दुबे ने किया है. उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले तक उनके पास भी गुजरात के साबरमती जेल से अतीक अहमद का फोन आता था. यूनिवर्सिटी में घुसकर मारपीट करने धमकाने के उसके मुकदमे में गवाही देने से रोकता था.अतीक कहता था कि मेरे खिलाफ गवाही देना बंद कर दो क्योंकि हमको चुनाव लड़ना है. अब अगर गवाही दोगे तो तुम्हें मरवा दिया जाएगा.

पीड़ित ने शाइस्ता परवीन को बताया गैंग लीडर
शुआट्स एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के पीआरओ रमाकांत दुबे का कहना है कि अतीक अहमद भले ही मार दिया गया है लेकिन उसके गैंग से जुड़े तमाम लोग बाहर हैं और वो गैंग को चलाएंगे. इसके साथ ही रमाकांत दुबे ने यह भी बताया कि अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन गैंग को संचालित करेगी क्योंकि अतीक के जेल में रहने के दौरान शाइस्ता परवीन ही पूरे गैंग को संचालित कर रही है.अतीक अहमद की मौत के बाद अब शाइस्ता ही पूरे गैंग को संभाल रही है और आगे वही गैंग लीडर बनकर सामने आएगी.


ये भी पढ़ेंः महाराष्ट्र में लगे बैनर में अतीक अहमद और अशरफ को दिया शहीद का दर्जा, दो गिरफ्तार

Last Updated : Apr 19, 2023, 10:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.