हैदराबाद : मुंबई की पहचान मरीन ड्राइव की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. तस्वीर में लोगों की बड़ी भीड़ दिखाई दे रही है. यही नहीं मरीन ड्राइव के किनारे जमघट लगा हुआ है. यह एक महज तस्वीर नहीं है, बल्कि यह बताती है कि लोग अब कोरोना से बेखौफ हो गए हैं. कोरोना की पाबंदियों में ढील मिलते ही वीकेंड पर लोग मरीन ड्राइव की ओर सैर पर पहुंच गए. लेकिन वे यह भूल गए कि कोरोना अभी गया नहीं है.
बता दें कि केरल से कोरोना संक्रमण के डराने वाले आंकड़े सामने आए हैं. यहां पिछले 24 घंटे में 31,445 कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं, महाराष्ट्र में 6 दिनों बाद कोविड-19 के नए मामले पांच हजार को पार कर गए. 215 मरीजों की संक्रमण के कारण मौत हुई है. वहीं केरल का पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 19.03 परसेंट हो गया है.
बता दें कि मुंबई में रहने वाले लोगों के लिए मरीन ड्राइव एक प्रमुख जगहों में से एक है. जब भी लोगों को मौका मिलता है तो लोग यहां समुंद्र को निहारने चले आते हैं. लेकिन जिस तरह की तस्वीर सामने आ रही है वह यह बताती है कि मुंबई के लोग बेपरवाह भी हो गए हैं. क्योंकि तीसरी लहर का खतरा बना हुआ है और लोगों द्वारा कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाने का सिलसिला चलता ही जा रहा है.
-
Maharashtra | People thronged in huge numbers to Mumbai's Marine Drive after relaxations in COVID-19 guidelines
— ANI (@ANI) August 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
"Marine Drive is connected to every Mumbaikar's heart. People used to come and relax here. People are feeling free now after relaxations in COVID curbs," says a local pic.twitter.com/KtuxQVfwuy
">Maharashtra | People thronged in huge numbers to Mumbai's Marine Drive after relaxations in COVID-19 guidelines
— ANI (@ANI) August 29, 2021
"Marine Drive is connected to every Mumbaikar's heart. People used to come and relax here. People are feeling free now after relaxations in COVID curbs," says a local pic.twitter.com/KtuxQVfwuyMaharashtra | People thronged in huge numbers to Mumbai's Marine Drive after relaxations in COVID-19 guidelines
— ANI (@ANI) August 29, 2021
"Marine Drive is connected to every Mumbaikar's heart. People used to come and relax here. People are feeling free now after relaxations in COVID curbs," says a local pic.twitter.com/KtuxQVfwuy
कोरोना नियमों के उल्लंघन और लोगों द्वारा बरती जा रही लापरवाही का ही परिणाम है कि मुंबई में हर दिन कोरोना आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं. मरीन ड्राइव पर लोगों की भीड़ में न सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होता दिखा और न ही ज़्यादातर लोग मास्क लगाए नजर आए.
एक स्थानीय ने कहा कि COVID-19 दिशानिर्देशों में ढील के बाद मुंबई के मरीन ड्राइव में बड़ी संख्या में लोग उमड़ पड़े. वीकेंड होने के कारण यहां लोग काफी ज्यादा संख्या में पहुंचे हैं. धीरे-धीरे जिंदगी पटरी पर आ रही है. मरीन ड्राइव हर मुंबईकर के दिल से जुड़ी हुई है, इसलिए जब भी मौका मिलता है लोग इस ओर चले आते हैं.
पढ़ेंः महाराष्ट्र के विकास के लिए शिवसेना व भाजपा को साथ आना चाहिए : अठावले