ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल : दुर्गा विसर्जन कर लौट रहे लोगों पर बम से हमला, छह घायल

author img

By

Published : Oct 17, 2021, 10:29 AM IST

Updated : Oct 17, 2021, 11:02 AM IST

पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर जिले में दुर्गा विसर्जन कर लौट रहे लोगों पर असामाजिक तत्वों ने देसी बम से हमला किया. इस घटना में छह लोग घायल हुए हैं.

पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर जिले में शनिवार रात दुर्गा विसर्जन कर लौट रहे लोगों पर असामाजिक तत्वों ने देसी बम से हमला कर दिया गया. असामाजिक तत्वों ने लोगों की गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की. इस घटना में छह लोग घायल हुए हैं.

जानकारी के अनुसार, यह घटना दुर्गापुर जिले के अन्नपूर्णा इलाके में हुई. हमला करने के बाद असामाजिक तत्व मौके से फरार हो गए. इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया था. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराया. इसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.

  • West Bengal: A group of people hurled crude bombs and vandalised vehicles after immersion of Goddess Durga idol in Annapurna area of Durgapur yesterday

    "Some people have sustained minor injuries. We're trying to identify the attackers," said ACP (East) Dhrubjyoti Mukherjee pic.twitter.com/T8RPpf889b

    — ANI (@ANI) October 17, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एसीपी (पूर्व) ध्रुबज्योति मुखर्जी ने बताया कि हमले में कुछ लोगों को चोटें आई हैं, जिनका इलाज चल रहा है. हम हमलावरों की पहचान कर रहे हैं. जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शराब के भुगतान को लेकर दो गुटों में मारपीट हो गई थी. एक गुट दुर्गा विसर्जन कर लौट रहा था, इसी बीच दूसरा गुट आया और शराब खरीदने के लिए पैसे मांगने लगा.

इसी बात को लेकर दो गुटों में झगड़ा हो गया और मारपीट शुरू हो गई. बाद में मामला इतना बढ़ गया कि दूसरे गुट ने बम से हमला किया और वाहनों में तोड़फोड़ शुरू कर दी.

हालांकि पुलिस ने किसी भी तरह की बमबारी से इनकार किया है.

यह भी पढ़ें- दुर्गा विसर्जन जुलूस में घुसी तेज रफ्तार कार, चार लोगों को रौंदते हुए भागा ड्राइवर

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर जिले में शनिवार रात दुर्गा विसर्जन कर लौट रहे लोगों पर असामाजिक तत्वों ने देसी बम से हमला कर दिया गया. असामाजिक तत्वों ने लोगों की गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की. इस घटना में छह लोग घायल हुए हैं.

जानकारी के अनुसार, यह घटना दुर्गापुर जिले के अन्नपूर्णा इलाके में हुई. हमला करने के बाद असामाजिक तत्व मौके से फरार हो गए. इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया था. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराया. इसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.

  • West Bengal: A group of people hurled crude bombs and vandalised vehicles after immersion of Goddess Durga idol in Annapurna area of Durgapur yesterday

    "Some people have sustained minor injuries. We're trying to identify the attackers," said ACP (East) Dhrubjyoti Mukherjee pic.twitter.com/T8RPpf889b

    — ANI (@ANI) October 17, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एसीपी (पूर्व) ध्रुबज्योति मुखर्जी ने बताया कि हमले में कुछ लोगों को चोटें आई हैं, जिनका इलाज चल रहा है. हम हमलावरों की पहचान कर रहे हैं. जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शराब के भुगतान को लेकर दो गुटों में मारपीट हो गई थी. एक गुट दुर्गा विसर्जन कर लौट रहा था, इसी बीच दूसरा गुट आया और शराब खरीदने के लिए पैसे मांगने लगा.

इसी बात को लेकर दो गुटों में झगड़ा हो गया और मारपीट शुरू हो गई. बाद में मामला इतना बढ़ गया कि दूसरे गुट ने बम से हमला किया और वाहनों में तोड़फोड़ शुरू कर दी.

हालांकि पुलिस ने किसी भी तरह की बमबारी से इनकार किया है.

यह भी पढ़ें- दुर्गा विसर्जन जुलूस में घुसी तेज रफ्तार कार, चार लोगों को रौंदते हुए भागा ड्राइवर

Last Updated : Oct 17, 2021, 11:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.