बाराबंकी : उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले (Barabanki district of Uttar Pradesh) के सफदरगंज थाना क्षेत्र के सहादतगंज के पास बहने वाली कल्याणी नदी में रविवार को गणेश प्रतिमा विसर्जन करने गए पांच व्यक्तियों के डूबने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. सूचना पर सफदरगंज कोतवाल और क्षेत्रीय विधायक शरद अवस्थी (MLA Sharad Awasthi) भी पहुंचे. विधायक ने प्रशासन को गोताखोर बुलाने के लिए आदेश दिया.
पढ़ें : गाजियाबाद : सड़क पर बने गड्ढों ने ली सैकड़ों जान, यह इलाका बना ब्लैक स्पॉट
बता दें कि सहादतगंज क्षेत्र में गणेश प्रतिमा रखी गई थी, जिसका विसर्जन अनंत चतुर्दशी पर करने के लिए गाजे-बाजे के साथ आसपास के लोग कल्याणी नदी गए थे. मूर्ति विसर्जन करने के दौरान कुछ लोग कल्याणी नदी में नहाने भी लगे. इसी दौरान पांच व्यक्ति डूब गए.
फिलहाल पुलिस प्रशासन व क्षेत्रीय विधायक रामनगर शरद अवस्थी मौके पर पहुंच गए हैं और गोताखोरों को बुलवाया गया है. खबर लिखे जाने तक डूबे हुए व्यक्तियों का पता नहीं चल पाया है. जबकि पुलिस और प्रशासन मौके पर मौजूद है.