हैदराबाद : साइबराबाद पुलिस ने आज हैदराबाद में एक बड़े क्रिकेट सट्टेबाजी गिरोह को गिरफ्तार किया है. आईपीएल 2021 क्रिकेट मैच में ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
साइबराबाद पुलिस आयुक्त एम स्टीफेन रविंद्र ने कहा कि मंगलवार को सूचना मिली थी कि सात जगहों पर सट्टेबाजी का काम किया जा रहा है जिसके बाद पुलिस ने 23 सटोरियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने कहा कि उन्होंने सटोरियों से सट्टा लगाने वाले बोर्ड, लैपटॉप, मोबाइल फोन, टीवी और अन्य सामान बरामद किया जिसकी कीमत 2.21 करोड़ आंकी गई है.
इसके साथ ही आरोपियों के पास से 93 लाख रुपये नकद भी बरामद किया गया. आयुक्त ने कहा कि आंध्र प्रदेश का निवासी महा मुख्य सटोरिया है और वह तेलंगाना तथा आंध्र प्रदेश में सट्टे आयोजित करता है.
पढ़ें :- Euro कप पर सट्टा लगाने के आरोप में नेपाल में 3 भारतीय गिरफ्तार
आयुक्त एम स्टीफेन रविंद्र ने बताया कि आईपीएल क्रिकेट सट्टेबाजी में गिरफ्तार लोगों के खिलाफ गेमिंग एक्ट समेत कुल सात मामले दर्ज किए गए हैं.