भोपाल। 77 बरस के कमलनाथ के लिए ये सालगिरह बेहद खास है. क्या कमलनाथ के जीवन में शुरु हो रहा नया साल..उनकी सियासत को बुलंदियों तक पहुंचाएगा? 2020 में एमपी की सत्ता से उतर जाने के बाद मन मसोस कर रह गए, कमलनाथ क्या वो अधूरा ख्वाब पूरा कर पाएंगे. डबल सेवन का आंकड़ा न्यूमरोलॉजी में लकी माना जाता है. क्या ये आंकड़ा कमलनाथ को राजयोग दिलाएगा. क्या जन्मदिन से शुरु हुई बधाईयों का सिलसिला पंद्रह दिन बाद आ रहे एमपी के नतीजों तक बरकरार रह पाएगा.
कमलनाथ और डबल 77 का नंबर: कमलनाथ आज अपनी उम्र के 77 बरस पूरे कर रहे हैं. उम्र का ये बरस कमलनाथ के लिए इसलिए भी बेहद अहम है, क्योंकि कमलनाथ अपनी सियासी पारी का तकरीबन आखिरी चुनाव लड़ने जा रहे हैं. राष्ट्रीय राजनीति का फलक देख चुके कमलनाथ की सियासत का ये चुनाव उनके पूरे राजनीतिक करियर का सबसे अहम चुनाव है. टर्निंग पाइंट है.
2020 में जिस तरह से कमलनाथ ने खोई सत्ता गंवाई थी. कमलनाथ उसी दिन से एमपी की सत्ता में वापसी की अधूरी ख्वाहिश लिए हैं. क्या उम्र का ये साल कमलनाथ की अधूरी हसरत पूरी कर पाएगा.
ये भी पढ़ें...
|
कमलनाथ तो नहीं, लेकिन कांग्रेस के ग्रह अनुकूल: उज्जैन के ज्योतिष दिवेकानंद व्दिवेदी कहते हैं इस समय मध्यप्रदेश - छत्तीसगढ़ में गुरु राहू का जो प्रभाव है, मध्यप्रदेश में सत्ता परिवर्तन के योग बन रहे है. जबकि छत्तीसगढ में सत्ता का परिवर्तन नहीं होगा. द्विदेजी जी कहते हैं, "कमलनाथ के ग्रह योग अनुकूल नहीं है सत्ता के लिए. अभी सत्ता में आने के कांग्रेस पार्टी के योग श्रेष्ठ हैं. इनकी सरकार बनती हुई दिख रही है.
कांग्रेस की बधाई..आपकी सालगिरह एतिहासिक होगी: हालांकि, कांग्रेस के नेताओं की ओर से कमलनाथ को इसी अंदाज में बधाई दी जा रही है कि उनकी ये सालगिरह ऐतिहासिक होगी. मीडिया विभाग के चैयरमेन के.के मिश्रा ने कमलनाथ को बधाई देते हुए कहा है कि आपका ये जन्मदिन ऐतिहासिक होगा. आज से प्रदेश और पार्टी की तकदीर न केवल बदलेगी वरन नया इतिहास भी लिखेगी.