ETV Bharat / bharat

अनूठा सम्मान, चार एकड़ खेत में उकेरी शरद पवार की भव्य छवि - चार लाख एकड़

मराठा छत्रप शरद पवार का गत 12 दिसंबर को 80वां जन्मदिन था. इस अवसर पर उन्हें देशभर से कई शुभकामनाएं मिलीं, लेकिन महाराष्ट्र के उस्मानाबाद में कलाकार मंगेश निपानिकर ने पवार के प्रति अनूठा सम्मान प्रदर्शित किया, जब उन्होंने चार लाख एकड़ खेत के बड़े भूभाग में एनसीपी नेता की भव्य छवि उकेर दी. देखें यह छवि.

Etv bharat
शरद पवार की भव्य छवि.
author img

By

Published : Dec 15, 2019, 9:45 PM IST

Updated : Oct 10, 2022, 1:13 PM IST

नई दिल्ली : महाराष्ट्र के दिग्गज नेता शरद पवार को राजनीतिक हलकों में एक पाठशाला की संज्ञा प्राप्त है. उन्हें एक कुशल और समावेशी राजनेता के तौर पर देखा जाता है. पवार के चतुर राजनेता होने के कई प्रमाण हैं. हाल ही में उनकी धमक सत्ता के गलियारे में उस समय और बढ़ गई, जब महाराष्ट्र में हारी हुई बाजी उन्होंने पलट दी.

दरअसल महाराष्ट्र में लंबे समय तक चले राजनीतिक गतिरोध की इतिश्री में शरद पवार की मुख्य भूमिका रही, जिससे उनकी राजनीति छवि काफी बड़ी हो गई. उन्होंने सभी को धता बताते हुए तय किया कि महाराष्ट्र सरकार निर्माण की चाबी उनके ही पास है. हालिया विधानसभा चुनाव में 80 वर्षीय पवार ने बारिश में भीगते हुए रैली संबोधित कर सिद्ध किया कि ढलती उम्र में भी उनकी राजनीतिक जिजीविषा कम नहीं हुई है.

गौरतलब है कि 12 दिसंबर को पवार का 80वां जन्मदिन था. इस अवसर पर उन्हें देशभर से कई शुभकामनाएं मिलीं. लेकिन महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में स्थित उस्मानाबाद जिले में कलाकार मंगेश निपानिकर ने खेत में एक विशालकाय आकृति उकेरकर शरद पवार के प्रति अनूठा सम्मान प्रदर्शित किया. उन्होंने चार एकड़ खेत के बड़े भू-भाग में एक लाख 80 हजार वर्ग फीट की शरद पवार की भव्य छवि बनाई. इस चित्र को बनाने के लिए उन्होंने 20 किलो चने का उपयोग किया.

निपानिकर ने यह छवि शरद पवार के जन्मदिन पर बनाई. इसके लिए उन्होंने 15 दिन तक कड़ी मेहनत की. इस आकृति को अगर आसमान से देखा जाए तो शरद पवार की छवि भी उनके राजनीतिक स्वरूप की तरह वृहद दिखाई देगी.

नई दिल्ली : महाराष्ट्र के दिग्गज नेता शरद पवार को राजनीतिक हलकों में एक पाठशाला की संज्ञा प्राप्त है. उन्हें एक कुशल और समावेशी राजनेता के तौर पर देखा जाता है. पवार के चतुर राजनेता होने के कई प्रमाण हैं. हाल ही में उनकी धमक सत्ता के गलियारे में उस समय और बढ़ गई, जब महाराष्ट्र में हारी हुई बाजी उन्होंने पलट दी.

दरअसल महाराष्ट्र में लंबे समय तक चले राजनीतिक गतिरोध की इतिश्री में शरद पवार की मुख्य भूमिका रही, जिससे उनकी राजनीति छवि काफी बड़ी हो गई. उन्होंने सभी को धता बताते हुए तय किया कि महाराष्ट्र सरकार निर्माण की चाबी उनके ही पास है. हालिया विधानसभा चुनाव में 80 वर्षीय पवार ने बारिश में भीगते हुए रैली संबोधित कर सिद्ध किया कि ढलती उम्र में भी उनकी राजनीतिक जिजीविषा कम नहीं हुई है.

गौरतलब है कि 12 दिसंबर को पवार का 80वां जन्मदिन था. इस अवसर पर उन्हें देशभर से कई शुभकामनाएं मिलीं. लेकिन महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में स्थित उस्मानाबाद जिले में कलाकार मंगेश निपानिकर ने खेत में एक विशालकाय आकृति उकेरकर शरद पवार के प्रति अनूठा सम्मान प्रदर्शित किया. उन्होंने चार एकड़ खेत के बड़े भू-भाग में एक लाख 80 हजार वर्ग फीट की शरद पवार की भव्य छवि बनाई. इस चित्र को बनाने के लिए उन्होंने 20 किलो चने का उपयोग किया.

निपानिकर ने यह छवि शरद पवार के जन्मदिन पर बनाई. इसके लिए उन्होंने 15 दिन तक कड़ी मेहनत की. इस आकृति को अगर आसमान से देखा जाए तो शरद पवार की छवि भी उनके राजनीतिक स्वरूप की तरह वृहद दिखाई देगी.

Last Updated : Oct 10, 2022, 1:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.