ETV Bharat / bharat

ठाणे के वेदांता अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से चार की मौत, जांच के आदेश - स्पताल ने ऑक्सीजन खत्म हो गई

देश में कोरोना वायरस संक्रमण की सबसे अधिक मार झेल रहे महाराष्‍ट्र में कोरोना संक्रमण के कारण हालात बद से बदतर हो गए हैं. इस बीच सोमवार को ठाणे के वेदांता अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से चार मरीजों की मौत हो गई है. जांच के आदेश दिए गए हैं.

जांच के आदेश
जांच के आदेश
author img

By

Published : Apr 26, 2021, 7:18 PM IST

Updated : Apr 26, 2021, 9:12 PM IST

ठाणे : वेदांता अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से चार मरीजों की मौत हो गई है. वराटनगर स्थित निजी अस्पताल में मरीजों की मौत मामले में परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाया है.

जिला कलेक्टर राजेश नार्वेकर ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं. जिला कलेक्टर ने जांच के लिए सिविल सर्जन और दो अन्य डॉक्टरों की एक टीम बनाने का आदेश दिया है.

परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के कारण मरीजों को ऑक्सीजन नहीं मिली. उनका कहना है कि एक दिन पहले तक मरीज ठीक थे, ऐसा क्या हुआ कि उनकी मौत हो गई.

भाजपा जिला अध्यक्ष विधायक निरंजन डावखरे ने भी अस्पताल का दौरा किया. उचित कार्रवाई की मांग की.

इस बीच मनसे, विद्यार्थी सेना के जिला अध्यक्ष संदीप पचांगे ने भी अस्पताल को दोषी ठहराया है. उन्होंने कहा कि अस्पताल ने ऑक्सीजन खत्म हो गई और ठाणे नगर निगम प्रशासन को सूचना नहीं दी गई.

आवास मंत्री जितेंद्र अवध भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने नगर निगम प्रशासन को दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

उधर, बार्शी में भी दो मरीजों की मौत हो गई. मौत का कारण ऑक्सीजन की कमी बताई जा रही है. बार्शी स्थित कैंसर अस्पताल में दो मरीजों जनाबाई (70) और अश्रूबाई लक्ष्मण सांगड़े (65) ने दम तोड़ दिया.

पढ़ें-घरों में भी मास्क पहनें, माहवारी में भी कोरोना टीका ले सकती हैं महिलाएं : मंत्रालय

मरीजों के रिश्तेदारों का कहना है कि मौत ऑक्सीजन की कमी के कारण हुई.हालांकि अस्पताल ने आरोपों का खंडन किया. अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारी बंसीलाल शुक्ला ने कहा कि उम्र और गंभीर स्वास्थ्य स्थिति के कारण मरीजों की मौत हुई है.

ठाणे : वेदांता अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से चार मरीजों की मौत हो गई है. वराटनगर स्थित निजी अस्पताल में मरीजों की मौत मामले में परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाया है.

जिला कलेक्टर राजेश नार्वेकर ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं. जिला कलेक्टर ने जांच के लिए सिविल सर्जन और दो अन्य डॉक्टरों की एक टीम बनाने का आदेश दिया है.

परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के कारण मरीजों को ऑक्सीजन नहीं मिली. उनका कहना है कि एक दिन पहले तक मरीज ठीक थे, ऐसा क्या हुआ कि उनकी मौत हो गई.

भाजपा जिला अध्यक्ष विधायक निरंजन डावखरे ने भी अस्पताल का दौरा किया. उचित कार्रवाई की मांग की.

इस बीच मनसे, विद्यार्थी सेना के जिला अध्यक्ष संदीप पचांगे ने भी अस्पताल को दोषी ठहराया है. उन्होंने कहा कि अस्पताल ने ऑक्सीजन खत्म हो गई और ठाणे नगर निगम प्रशासन को सूचना नहीं दी गई.

आवास मंत्री जितेंद्र अवध भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने नगर निगम प्रशासन को दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

उधर, बार्शी में भी दो मरीजों की मौत हो गई. मौत का कारण ऑक्सीजन की कमी बताई जा रही है. बार्शी स्थित कैंसर अस्पताल में दो मरीजों जनाबाई (70) और अश्रूबाई लक्ष्मण सांगड़े (65) ने दम तोड़ दिया.

पढ़ें-घरों में भी मास्क पहनें, माहवारी में भी कोरोना टीका ले सकती हैं महिलाएं : मंत्रालय

मरीजों के रिश्तेदारों का कहना है कि मौत ऑक्सीजन की कमी के कारण हुई.हालांकि अस्पताल ने आरोपों का खंडन किया. अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारी बंसीलाल शुक्ला ने कहा कि उम्र और गंभीर स्वास्थ्य स्थिति के कारण मरीजों की मौत हुई है.

Last Updated : Apr 26, 2021, 9:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.