मुरादाबादः जिले के एक कारोबारी का चलती ट्रेन में पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ लोग कारोबारी के कपड़े उतारकर बेल्ट से पिटाई करते नजर आ रहे हैं. गुरुवार को दिल्ली से प्रतापगढ़ जा रही पद्मावत एक्सप्रेस ट्रेन में कारोबारी पर कुछ लोगों ने चोरी का आरोप लगाया. साथ ही धार्मिक नारे न लगाने के चलते बुरी तरह बेल्टों से मारा. इसके बाद पीड़ित को मुरादाबाद के आउटर पर उतार दिया. वीडियो वायरल होने पर जीआरपी एस्कॉर्ट ने बरेली रेलवे स्टेशन पर दो आरोपियों को उतारकर हिरासत में ले लिया.
कटघर थाना क्षेत्र के पीरजादा के रहने वाले आसिम हुसैन ने बताया कि वह दिल्ली से प्रतापगढ़ जाने वाली पद्मावत एक्सप्रेस ट्रेन के जरनल बोगी में दिल्ली से मुरादाबाद के लिए सवार हुए थे. ट्रेन में हापुड़ से कुछ लोगों ने भीड़ में उसको घेरा और उसको चोर बताते हुए पीटना चालू कर दिया. साथ ही साथ उससे कहा कि जय श्रीराम के नारे लगाओ. उसने नारा नहीं लगाया, तो उसको जमीन पर लिटा दिया और बुरी तरह से मारा. मुरादाबाद के आउटर पर ट्रेन पहुंचने पर आसिम हुसैन को उतार दिया. शुक्रवार को परिजनों के साथ मुरादाबाद जीआरपी थाने पहुंचकर तहरीर दी.
ट्रेन में मुरादाबाद के कारोबारी की पिटाई का कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर जीआरपी को टैग कर वायरल कर दिया. इसके बाद जीआरपी हरकत में आ गयी. दो आरोपियों को बरेली रेलवे स्टेशन पर हिरासत में ले लिया. एक आरोपी सतीश रायबरेली दूसरा आरोपी सूरज प्रतापगढ़ का रहने वाला है. शुक्रवार शाम तक पीड़ित की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिलने की वजह से दोनों का शांति भंग में चालान कर दिया गया. शुक्रवार की रात पीड़ित की तरफ से तहरीर दी गयी.
सीओ जीआरपी देवीदयाल का कहना है कि एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें ट्रेन में 2 लोग एक व्यक्ति को पीट रहे थे. उनको जीआरपी टीम ने तुरंत हिरासत में लेकर बरेली जनपद में उतरा और वैधानिक कार्रवाई कर चालान कर दिया गया है.
पढ़ेंः चलती ट्रेन में GRP सिपाही ने यात्री को मारी गोली, फोरेंसिक टीम ने लिया सेंपल