नई दिल्ली : ओलंपिक सहित अंतरराष्ट्रीय खेल स्पर्धाआ जो राष्ट्रीय खेल संघ (National Sports Federations) और भारतीय ओलंपिक संघ(IOA) की ओर से आयोजित करवाई जाती है, ऐसे मामलों में सरकार की कोई भूमिका नहीं होती है.ओलंपिक खेलों में भाग लेने और पदक जीतने वाले खिलाड़ियों का राज्यवार विवरण इस मंत्रालय द्वारा नहीं रखा जाता है.
किसी राज्य में खेल को बढ़ावा देना संबंधित राज्य सरकारों की जिम्मेदारी है. हालांकि भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) के माध्यम से केंद्र सरकार और युवा खेल मंत्रालय के प्रयासों को पूरा करने के लिए देश भर में निम्नलिखित खेल प्रचार योजनाओं को लागू कर रहे हैं ताकि 8-25 वर्ष की आयु के प्रतिभाशाली खेल व्यक्तियों की पहचान की जा सके
राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र (NCOE)
साई प्रशिक्षण केंद्र (STC)
एक्सटेंशन केंद्र का एसटीसी
राष्ट्रीय खेल प्रतिभा प्रतियोगिता (NSTC)
मध्य प्रदेश राज्य में SAI योजनाओं के एथलीटों का विवरण
स्टेट लेवल खेलो इंडिया स्कीम (SLKIC) के तहत मध्य प्रदेश स्टेट एकेडमी को मध्य प्रदेश को खेलो इंडिया राज्य उत्कृष्टता केंद्र के रूप में नामित किया गया है
राष्ट्रीय / क्षेत्रीय / राज्य खेल अकादमियों के तहत 15 अकादमियों को मान्यता दी गई है .
मध्य प्रदेश में साई योजनाओं (SAI SCHEMES) का विवरण
राष्ट्रीय उत्कृष्टता केन्द्र (एनसीओई)
साई प्रशिक्षण केंद्र (STC)
एक्सटेंशन केंद्र का एसटीसी
अखाड़ा