नई दिल्ली : उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने गुरुवार को जैसे ही राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हुई विपक्षी नेताओं पर जमकर निशाना साधा, जो उनके झुकने को लेकर कटाक्ष कर रहे थे.
-
उप राष्ट्रपति जी आहत हैं.
— Ranvijay Singh (@ranvijaylive) December 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
बहुत बुरा हुआ इनके साथ, मैं भी आहत हूं. ऐसा करने वालों को दिल से माफ नहीं करूंगा. pic.twitter.com/lrpNlsFhTE
">उप राष्ट्रपति जी आहत हैं.
— Ranvijay Singh (@ranvijaylive) December 7, 2023
बहुत बुरा हुआ इनके साथ, मैं भी आहत हूं. ऐसा करने वालों को दिल से माफ नहीं करूंगा. pic.twitter.com/lrpNlsFhTEउप राष्ट्रपति जी आहत हैं.
— Ranvijay Singh (@ranvijaylive) December 7, 2023
बहुत बुरा हुआ इनके साथ, मैं भी आहत हूं. ऐसा करने वालों को दिल से माफ नहीं करूंगा. pic.twitter.com/lrpNlsFhTE
धनखड़ ने कहा कि 'सम्मानित सदस्यों मुझे आजकल ये भी देखना पड़ रहा है कि कितना झुकूं, किसके सामने झुकूं, फोटोग्राफर कहां से क्या ले रहा है. कौन इंस्टाग्राम पर डाल देगा, कौन ट्वीटर पर डाल देगा. कौन मेरी रीढ़ की हड्डी को तय करने लगेगा. तो मैं बताना चाहता हूं, झुकना और नमस्कार करना मेरी आदत है. ये नहीं देखता सामने कौन है. आप तो बहुत सम्मानित हैं. पर कई बार बड़ी पीड़ा होती है. गिरावट की कोई सीमा होती है.'
-
Vice President of India
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) December 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
pic.twitter.com/A37p7ND7LI
">Vice President of India
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) December 6, 2023
pic.twitter.com/A37p7ND7LIVice President of India
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) December 6, 2023
pic.twitter.com/A37p7ND7LI
दरअसल उपराष्ट्रपति धनखड़ ने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि कांग्रेस के कुछ नेताओं ने 'भारत के उपराष्ट्रपति' कैप्शन के साथ धनखड़ के कुछ वीडियो शेयर कर दिए थे. कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसमें उपराष्ट्रपति धनखड़ गाड़ी से उतरते हैं पीएम नरेंद्र मोदी को नमस्कार करते हैं. इस पर कुछ लोगों ने जवाब में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की तस्वीर शेयर करनी शुरू कर दी.
गौरतलब है कि राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने बुधवार को उच्च सदन के सदस्यों से अपील की थी कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित संवैधानिक पदाधिकारियों से संबंधित कार्यों में राजनीतिक उद्देश्यों को समझने से बचें.
उन्होंने प्रश्नकाल के दौरान तब हस्तक्षेप किया जब एक विपक्षी नेता ने शैक्षिक परिसरों में मोदी की तस्वीरों के साथ प्रस्तावित सेल्फी प्वाइंट से राजनीतिक लाभ होने की बात कही थी.