ETV Bharat / bharat

संसद का शीतकालीन सत्र : लोकसभा से 13 और राज्यसभा से एक सांसद निलंबित

बुधवार को बड़े सुरक्षा उल्लंघन के बाद संसद के सुरक्षा प्रोटोकॉल में सुधार के लिए कड़े उपाय लागू किए गए है. हंगामा करने की वजह से लोकसभा से 13 और राज्यसभा से एक सांसद को निलंबित कर दिया गया. Parliament winter session 2023, Parliament winter session 9th day, 9th day proceedings winter session

Parliament winter session 2023
प्रतिकात्मक तस्वीर
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 14, 2023, 8:49 AM IST

Updated : Dec 14, 2023, 8:32 PM IST

नई दिल्ली: लोकसभा और राज्यसभा के दोनों सदनों की कार्यवाही सुबह 11 बजे फिर से शुरू हुई. वर्तमान सत्र नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के दौरान अंतिम संसद सत्र के तौर पर देखा जा रहा है. कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कतर में नौसेना कर्मियों की स्थिति और उन्हें भारत वापस लाने के लिए उठाए गए कदमों पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया.

  • #WATCH | Opposition MPs- Benny Behanan, VK Sreekandan, Mohammad Jawed, PR Natarajan, Kanimozhi Karunanidhi, K Subrahmanyam, SR Parthiban, S Venkatesan and Manickam Tagore-suspended from Lok Sabha for the rest of the session for "unruly conduct"

    House adjourned till tomorrow. pic.twitter.com/gThKY50P7P

    — ANI (@ANI) December 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अपडेट 3 : 32 बजे

विपक्षी सांसदों बेनी बेहनन, मोहम्मद जावेद, पी आर नटराजन, कनिमोझी, वीके श्रीकंदन, के सुब्रमण्यम, एस वेंकटेशन और मनिकम टैगोर अपमानजनक व्यवहार के कारण शेष सत्र के लिए लोकसभा से निलंबित कर दिया गया है. इससे पहले कांग्रेस के पांच सांसदों को सस्पेंड कर दिया गया था. वहीं लोकसभा की कार्यवाही को कल (15 दिसंबर) 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. वहीं राज्यसभा की कार्यवाही भी कल तक के लिए स्थगित कर दी गई.

  • A total of 15 MPs suspended from the Parliament today for the remainder of the winter session - 14 from Lok Sabha and one from Rajya Sabha.

    (File pic) pic.twitter.com/q3ZXo8RDtb

    — ANI (@ANI) December 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अपडेट 2:10 बजे:


हंगामे के बाद लोकसभा की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई, लेकिन हंगामे के चलते दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित कर दी गई है. वहीं कांग्रेस के पांच लोकसभा सांसदों टीएन प्रतापन, हिबी ईडन, एस. जोथिमणि, राम्या हरिदास और डीन कुरियाकोस को अपमानजनक व्यवहार के लिए शीतकालीन सत्र के शेष भाग के लिए लोकसभा से निलंबित कर दिया गया है. इसके बाद भी हंगामा नहीं थमा और 9 और सदस्यों को शीतकालीन सत्र से निलंबित कर दिया गया.

  • #WATCH कांग्रेस के पांच लोकसभा सांसदों- टीएन प्रतापन, हिबी ईडन, एस. जोथिमणि, राम्या हरिदास और डीन कुरियाकोस को "अपमानजनक व्यवहार" के लिए शीतकालीन सत्र के शेष भाग के लिए लोकसभा से निलंबित कर दिया गया। pic.twitter.com/zGBDjdsHHy

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) December 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अपडेट 12:08 बजे:

राज्यसभा से TMC MP डेरेक ओ ब्रायन सस्पेंड, हंगामे के चलते सदन स्थगित. राज्यसभा में 'अपमानजनक कदाचार' के लिए शीतकालीन सत्र के शेष हिस्से से टीएमसी सांसद डेरेक ओ'ब्रायन को निलंबित करने का प्रस्ताव पारित किया. राज्यसभा के सभापति के अनुसार, डेरेक ओ ब्रायन ने सदन के वेल में प्रवेश किया, नारे लगाए और सदन की कार्यवाही बाधित की.

  • Rajya Sabha adopts motion for suspension of TMC MP Derek O' Brien for the remainder part of the winter session for "ignoble misconduct" pic.twitter.com/A3MVk0Top9

    — ANI (@ANI) December 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अपडेट 11:18 बजे:

विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित.

अपडेट 11:11 बजे:

संसद में प्रश्नकाल के दौरान, विपक्षी सांसदों का हंगामा जारी. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कल की सुरक्षा उल्लंघन की घटना पर लोकसभा में अपनी बात रखी.

अपडेट 10:55 बजे:

लोकसभा सचिवालय ने बुधवार की सुरक्षा चूक की घटना के लिए 8 कर्मियों को निलंबित कर दिया. इनके नाम हैं रामपाल, अरविंद, वीर दास, गणेश, अनिल, प्रदीप, विमित, नरेंद्र

अपडेट 10:45 बजे:

बुधवार के सुरक्षा उल्लंघन के बाद, मकर द्वार से केवल सांसदों को संसद में प्रवेश करने की अनुमति दी जा रही है. मीडिया के लोगों के लिए दूसरा दरवाजा खोला गया है.

  • Congress MP KC Venugopal has submitted a notice under rule 267 of the Rules of Procedure and Conduct of Business for the suspension of business to discuss the "grave breach of security in the parliament".

    — ANI (@ANI) December 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अपडेट 9:53 बजे:
कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने 'संसद में सुरक्षा के गंभीर उल्लंघन' पर चर्चा के लिए कार्य के निलंबन के लिए प्रक्रिया और कार्य संचालन नियमों के नियम 267 के तहत एक नोटिस प्रस्तुत किया है.

अपडेट 9:52 बजे:

कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि बीजेपी सांसद के पास पर दो लोग संसद में घुसे...उन्होंने सांसदों के साथ हाथापाई की...सरकार ने इस मामले में अब तक कोई जवाब नहीं दिया...

  • #WATCH | Security breach in Lok Sabha: Congress MP Pramod Tiwari says, "...Two people entered Parliament on the pass of a BJP MP...They had a hand to hand with the MPs...The govt has not even given a reply on this issue..." pic.twitter.com/1pSotshBxQ

    — ANI (@ANI) December 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अपडेट 9:36 बजे :
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह केंद्र शासित प्रदेश सरकार (संशोधन) विधेयक, 2023 को विचार और पारित करने के लिए राज्यसभा में पेश करेंगे. जारी एजेंडे के अनुसार, गृह मंत्री जम्मू और कश्मीर पुनर्गठन (दूसरा संशोधन) विधेयक, 2023 भी पेश करेंगे. यह कानून मंगलवार को लोकसभा में पारित हो चुका है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण दो विनियोग विधेयक, विनियोग (संख्या 3) विधेयक, 2023 और विनियोग (संख्या 4) विधेयक, 2023 पेश करेंगी. दोनों विधेयक पहले लोकसभा में पारित हो चुके हैं.

  • Winter Session of Parliament | Congress MP Manish Tewari gives Adjournment Motion notice in Lok Sabha to discuss the situation of Navy personnel in Qatar and the steps taken to bring them back to India. pic.twitter.com/6v4gKFfkyb

    — ANI (@ANI) December 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भाजपा सांसद राजेंद्र गहलोत और नारायण कोरगप्पा रोजगार में ओबीसी के प्रतिनिधित्व को सुरक्षित करने और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में उनके कल्याण के लिए किए गए उपायों पर अन्य पिछड़ा वर्ग के कल्याण संबंधी समिति की रिपोर्ट स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय को पेश करेंगे.

इस बीच, कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने संसद में बुधवार को हुए सुरक्षा उल्लंघन पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव पेश किया है. गोगोई ने कहा कि अभूतपूर्व घटना नए संसद भवन के लिए सुरक्षा उपायों के बारे में गंभीर चिंता पैदा करती है. सुरक्षा में ऐसी चूक भारतीय लोकतंत्र की एक प्रमुख संस्था के लिए अस्वीकार्य है. मैं मांग करता हूं कि केंद्रीय गृह मंत्री इस मुद्दे को तुरंत संबोधित करें. सदन राष्ट्रीय हित के लिए स्थिति का व्यापक अवलोकन करे. स्थगन लोकसभा में पेश किया गया नोटिस पढ़ा गया.

इससे पहले बुधवार को संसद पर आतंकी हमले की 22वीं बरसी पर, एक बार फिर सुरक्षा में चूक देखी गई. जब दो घुसपैठिए शून्यकाल के दौरान दर्शक दीर्घा से लोकसभा कक्ष में कूद गये. संसद टीवी के वीडियो में देखा गया कि गैस कनस्तरों को पकड़े हुए दो व्यक्ति दर्शक दीर्घा से सदन में कूद पड़े. सांसदों की ओर से काबू किए जाने से पहले उन्होंने पीली गैस छोड़ी और सरकार विरोधी नारे लगाए.

उस समय भाजपा सांसद खगेन मुर्मू संबोधित कर रहे थे. जिसके परिणामस्वरूप थोड़ी देर के लिए हंगामा हुआ. इसके साथ ही एक महिला समेत दो अन्य लोगों ने रंगीन गैस का विस्फोट करते हुए संसद परिसर के बाहर नारे लगाये. दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने घटना के संबंध में पकड़े गए पांच व्यक्तियों के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. इस बीच, गृह मंत्रालय (एमएचए) ने संसद सुरक्षा उल्लंघन घटना की जांच शुरू कर दी है.

संसद में आज कामकाज
लोकसभा में पेश किये जाने वाले बिल:

  • केंद्रीय माल और सेवा कर (दूसरा संशोधन) विधेयक, 2023
  • करों का अनंतिम संग्रहण विधेयक, 2023

विचार एवं पारित करने हेतु विधेयक:

• डाकघर विधेयक, 2023

राज्यसभा में विचार एवं पारित करने हेतु विधेयक:

• केंद्रीय विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक, 2023

• निरसन और संशोधन विधेयक, 2022

ये भी पढ़ें

नई दिल्ली: लोकसभा और राज्यसभा के दोनों सदनों की कार्यवाही सुबह 11 बजे फिर से शुरू हुई. वर्तमान सत्र नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के दौरान अंतिम संसद सत्र के तौर पर देखा जा रहा है. कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कतर में नौसेना कर्मियों की स्थिति और उन्हें भारत वापस लाने के लिए उठाए गए कदमों पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया.

  • #WATCH | Opposition MPs- Benny Behanan, VK Sreekandan, Mohammad Jawed, PR Natarajan, Kanimozhi Karunanidhi, K Subrahmanyam, SR Parthiban, S Venkatesan and Manickam Tagore-suspended from Lok Sabha for the rest of the session for "unruly conduct"

    House adjourned till tomorrow. pic.twitter.com/gThKY50P7P

    — ANI (@ANI) December 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अपडेट 3 : 32 बजे

विपक्षी सांसदों बेनी बेहनन, मोहम्मद जावेद, पी आर नटराजन, कनिमोझी, वीके श्रीकंदन, के सुब्रमण्यम, एस वेंकटेशन और मनिकम टैगोर अपमानजनक व्यवहार के कारण शेष सत्र के लिए लोकसभा से निलंबित कर दिया गया है. इससे पहले कांग्रेस के पांच सांसदों को सस्पेंड कर दिया गया था. वहीं लोकसभा की कार्यवाही को कल (15 दिसंबर) 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. वहीं राज्यसभा की कार्यवाही भी कल तक के लिए स्थगित कर दी गई.

  • A total of 15 MPs suspended from the Parliament today for the remainder of the winter session - 14 from Lok Sabha and one from Rajya Sabha.

    (File pic) pic.twitter.com/q3ZXo8RDtb

    — ANI (@ANI) December 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अपडेट 2:10 बजे:


हंगामे के बाद लोकसभा की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई, लेकिन हंगामे के चलते दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित कर दी गई है. वहीं कांग्रेस के पांच लोकसभा सांसदों टीएन प्रतापन, हिबी ईडन, एस. जोथिमणि, राम्या हरिदास और डीन कुरियाकोस को अपमानजनक व्यवहार के लिए शीतकालीन सत्र के शेष भाग के लिए लोकसभा से निलंबित कर दिया गया है. इसके बाद भी हंगामा नहीं थमा और 9 और सदस्यों को शीतकालीन सत्र से निलंबित कर दिया गया.

  • #WATCH कांग्रेस के पांच लोकसभा सांसदों- टीएन प्रतापन, हिबी ईडन, एस. जोथिमणि, राम्या हरिदास और डीन कुरियाकोस को "अपमानजनक व्यवहार" के लिए शीतकालीन सत्र के शेष भाग के लिए लोकसभा से निलंबित कर दिया गया। pic.twitter.com/zGBDjdsHHy

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) December 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अपडेट 12:08 बजे:

राज्यसभा से TMC MP डेरेक ओ ब्रायन सस्पेंड, हंगामे के चलते सदन स्थगित. राज्यसभा में 'अपमानजनक कदाचार' के लिए शीतकालीन सत्र के शेष हिस्से से टीएमसी सांसद डेरेक ओ'ब्रायन को निलंबित करने का प्रस्ताव पारित किया. राज्यसभा के सभापति के अनुसार, डेरेक ओ ब्रायन ने सदन के वेल में प्रवेश किया, नारे लगाए और सदन की कार्यवाही बाधित की.

  • Rajya Sabha adopts motion for suspension of TMC MP Derek O' Brien for the remainder part of the winter session for "ignoble misconduct" pic.twitter.com/A3MVk0Top9

    — ANI (@ANI) December 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अपडेट 11:18 बजे:

विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित.

अपडेट 11:11 बजे:

संसद में प्रश्नकाल के दौरान, विपक्षी सांसदों का हंगामा जारी. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कल की सुरक्षा उल्लंघन की घटना पर लोकसभा में अपनी बात रखी.

अपडेट 10:55 बजे:

लोकसभा सचिवालय ने बुधवार की सुरक्षा चूक की घटना के लिए 8 कर्मियों को निलंबित कर दिया. इनके नाम हैं रामपाल, अरविंद, वीर दास, गणेश, अनिल, प्रदीप, विमित, नरेंद्र

अपडेट 10:45 बजे:

बुधवार के सुरक्षा उल्लंघन के बाद, मकर द्वार से केवल सांसदों को संसद में प्रवेश करने की अनुमति दी जा रही है. मीडिया के लोगों के लिए दूसरा दरवाजा खोला गया है.

  • Congress MP KC Venugopal has submitted a notice under rule 267 of the Rules of Procedure and Conduct of Business for the suspension of business to discuss the "grave breach of security in the parliament".

    — ANI (@ANI) December 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अपडेट 9:53 बजे:
कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने 'संसद में सुरक्षा के गंभीर उल्लंघन' पर चर्चा के लिए कार्य के निलंबन के लिए प्रक्रिया और कार्य संचालन नियमों के नियम 267 के तहत एक नोटिस प्रस्तुत किया है.

अपडेट 9:52 बजे:

कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि बीजेपी सांसद के पास पर दो लोग संसद में घुसे...उन्होंने सांसदों के साथ हाथापाई की...सरकार ने इस मामले में अब तक कोई जवाब नहीं दिया...

  • #WATCH | Security breach in Lok Sabha: Congress MP Pramod Tiwari says, "...Two people entered Parliament on the pass of a BJP MP...They had a hand to hand with the MPs...The govt has not even given a reply on this issue..." pic.twitter.com/1pSotshBxQ

    — ANI (@ANI) December 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अपडेट 9:36 बजे :
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह केंद्र शासित प्रदेश सरकार (संशोधन) विधेयक, 2023 को विचार और पारित करने के लिए राज्यसभा में पेश करेंगे. जारी एजेंडे के अनुसार, गृह मंत्री जम्मू और कश्मीर पुनर्गठन (दूसरा संशोधन) विधेयक, 2023 भी पेश करेंगे. यह कानून मंगलवार को लोकसभा में पारित हो चुका है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण दो विनियोग विधेयक, विनियोग (संख्या 3) विधेयक, 2023 और विनियोग (संख्या 4) विधेयक, 2023 पेश करेंगी. दोनों विधेयक पहले लोकसभा में पारित हो चुके हैं.

  • Winter Session of Parliament | Congress MP Manish Tewari gives Adjournment Motion notice in Lok Sabha to discuss the situation of Navy personnel in Qatar and the steps taken to bring them back to India. pic.twitter.com/6v4gKFfkyb

    — ANI (@ANI) December 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भाजपा सांसद राजेंद्र गहलोत और नारायण कोरगप्पा रोजगार में ओबीसी के प्रतिनिधित्व को सुरक्षित करने और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में उनके कल्याण के लिए किए गए उपायों पर अन्य पिछड़ा वर्ग के कल्याण संबंधी समिति की रिपोर्ट स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय को पेश करेंगे.

इस बीच, कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने संसद में बुधवार को हुए सुरक्षा उल्लंघन पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव पेश किया है. गोगोई ने कहा कि अभूतपूर्व घटना नए संसद भवन के लिए सुरक्षा उपायों के बारे में गंभीर चिंता पैदा करती है. सुरक्षा में ऐसी चूक भारतीय लोकतंत्र की एक प्रमुख संस्था के लिए अस्वीकार्य है. मैं मांग करता हूं कि केंद्रीय गृह मंत्री इस मुद्दे को तुरंत संबोधित करें. सदन राष्ट्रीय हित के लिए स्थिति का व्यापक अवलोकन करे. स्थगन लोकसभा में पेश किया गया नोटिस पढ़ा गया.

इससे पहले बुधवार को संसद पर आतंकी हमले की 22वीं बरसी पर, एक बार फिर सुरक्षा में चूक देखी गई. जब दो घुसपैठिए शून्यकाल के दौरान दर्शक दीर्घा से लोकसभा कक्ष में कूद गये. संसद टीवी के वीडियो में देखा गया कि गैस कनस्तरों को पकड़े हुए दो व्यक्ति दर्शक दीर्घा से सदन में कूद पड़े. सांसदों की ओर से काबू किए जाने से पहले उन्होंने पीली गैस छोड़ी और सरकार विरोधी नारे लगाए.

उस समय भाजपा सांसद खगेन मुर्मू संबोधित कर रहे थे. जिसके परिणामस्वरूप थोड़ी देर के लिए हंगामा हुआ. इसके साथ ही एक महिला समेत दो अन्य लोगों ने रंगीन गैस का विस्फोट करते हुए संसद परिसर के बाहर नारे लगाये. दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने घटना के संबंध में पकड़े गए पांच व्यक्तियों के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. इस बीच, गृह मंत्रालय (एमएचए) ने संसद सुरक्षा उल्लंघन घटना की जांच शुरू कर दी है.

संसद में आज कामकाज
लोकसभा में पेश किये जाने वाले बिल:

  • केंद्रीय माल और सेवा कर (दूसरा संशोधन) विधेयक, 2023
  • करों का अनंतिम संग्रहण विधेयक, 2023

विचार एवं पारित करने हेतु विधेयक:

• डाकघर विधेयक, 2023

राज्यसभा में विचार एवं पारित करने हेतु विधेयक:

• केंद्रीय विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक, 2023

• निरसन और संशोधन विधेयक, 2022

ये भी पढ़ें

Last Updated : Dec 14, 2023, 8:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.