नई दिल्ली : संसद के मानसून सत्र का आज छठा दिन है. दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने पेगासस जासूसी मामले पर चर्चा की मांग को लेकर हंगाम शुरू कर दिया. राज्यसभा में विपक्षी सांसद हंगामा करते हुए वेल में आ गए और नारेबाजी करने लगे, जिसके बाद सभापति ने कार्यवाही को कल 11 बजे तक स्थगित कर दिया.
वहीं, विपक्ष के हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही भी कल 11 बजे तक स्थगित कर दी गई है. लोकसभा में हंगामे के बीच केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर विपक्ष पर हमला बोला. तोमर ने कहा कि विपक्ष को किसानों के दर्द का एहसान नहीं है.
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मॉरीशस के पूर्व राष्ट्रपति अनिरुद्ध जगन्नाथ और जाम्बिया के पहले राष्ट्रपति केनेथ डेविड कौंडा को श्रद्धांजलि अर्पित की.
विपक्ष के हंगामे पर राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने कहा, मैं मीडिया रिपोर्टों के बारे में चिंतित हूं कि सदन के कुछ सदस्यों ने शेष सत्र के लिए सदन को कार्य करने की अनुमति नहीं देने के लिए दृढ़ संकल्प किया है. संसद कानून बनाने और सार्वजनिक मुद्दों पर चर्चा करने के लिए है.
उन्होंने कहा कि पार्टियों के नेताओं ने चल रही खेदजनक स्थिति और सार्वजनिक चिंताओं के मुद्दों को उठाने से वंचित होने पर मुझे अपनी चिंता व्यक्त की है. मैं आप सभी से इस रवैये पर पुनर्विचार करने की अपील करता हूं.
नौवहन के लिए समुद्री सहायता विधेयक, 2021 राज्यसभा में पारित हो गया है.
बता दें कि आज लोकसभा में कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय, रसायन और उर्वरक, उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण, सहयोग, मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय, भारी उद्योग, गृह मंत्रालय, पंचायती राज, ग्रामीण विकास, सामाजिक न्याय और अधिकारिता से संबंधित प्रश्न सूचीबद्ध हैं.