ETV Bharat / bharat

अपनी मर्जी से शादी करने वाली युवती का परिजनों ने मुंडवाया सिर - युवती का मुंडवाया सिर

आंध्र प्रदेश में अपनी मर्जी से शादी करने वाली युवती को उसके ही परिवार ने प्रताड़ित किया. युवती को उसके ससुराल से अगवा कर पहले तो शादी तोड़ने के लिए कहा गया. नहीं मानने पर पिटाई की गई. बाद में सिर मुंडवा दिया गया (Parents shaved daughters head).

Parents shaved daughters head
युवती का परिजनों ने मुंडवाया सिर
author img

By

Published : Nov 15, 2022, 8:39 PM IST

जगतियाल : एक युवती से उसके ही माता-पिता ने कठोर व्यवहार किया. अपनी मर्जी से शादी करने वाली युवती को उसके ससुराल से अगवा कर पिटाई की गई. सिर मुंडवा दिया गया (Parents shaved daughters head). इस संबंध में युवती की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है.

जगतियाल ग्रामीण पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार, जगतियाल जिले के बालापल्ली ग्रामीण मंडल की 23 वर्षीय युवती और रायकाल मंडल के इटिक्याला के युवक को प्यार हो गया. माता-पिता के मना करने पर भी लड़की ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली. रविवार की शाम जब युवती अपनी ससुराल में थी तब दो कारों में सवार होकर आए उसके घरवालों ने हमला कर दिया. वह जबरन उसे कार में अपने साथ ले गए. रात में उन्होंने उसका मन बदलने की कोशिश की. लड़की नहीं मानी तो उसकी जमकर पिटाई की, फिर सिर मुंडवा दिया.

युवती सोमवार को जगतियाल ग्रामीण थाने पहुंची और पुलिस को पूरी घटना बताई. एसआई अनिल ने घटना को गंभीरता से लिया और पीड़िता को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि लड़की को पहले ही उसके पति को सौंप दिया गया है और उसके माता-पिता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें- दूसरे धर्म के लड़के से शादी करने पर तालिबानी सजा, लड़की का सिर मुंडवाया

जगतियाल : एक युवती से उसके ही माता-पिता ने कठोर व्यवहार किया. अपनी मर्जी से शादी करने वाली युवती को उसके ससुराल से अगवा कर पिटाई की गई. सिर मुंडवा दिया गया (Parents shaved daughters head). इस संबंध में युवती की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है.

जगतियाल ग्रामीण पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार, जगतियाल जिले के बालापल्ली ग्रामीण मंडल की 23 वर्षीय युवती और रायकाल मंडल के इटिक्याला के युवक को प्यार हो गया. माता-पिता के मना करने पर भी लड़की ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली. रविवार की शाम जब युवती अपनी ससुराल में थी तब दो कारों में सवार होकर आए उसके घरवालों ने हमला कर दिया. वह जबरन उसे कार में अपने साथ ले गए. रात में उन्होंने उसका मन बदलने की कोशिश की. लड़की नहीं मानी तो उसकी जमकर पिटाई की, फिर सिर मुंडवा दिया.

युवती सोमवार को जगतियाल ग्रामीण थाने पहुंची और पुलिस को पूरी घटना बताई. एसआई अनिल ने घटना को गंभीरता से लिया और पीड़िता को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि लड़की को पहले ही उसके पति को सौंप दिया गया है और उसके माता-पिता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें- दूसरे धर्म के लड़के से शादी करने पर तालिबानी सजा, लड़की का सिर मुंडवाया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.