ETV Bharat / bharat

Panna Diamond मजदूर की चमकी किस्मत, खुदाई में मिला 1.70 कैरेट का हाई क्वालिटी का हीरा ,लाखों में है कीमत

मजदूर जीवनलाल और उसके साथियों की आंखें आज उक्स वक्त चौन्धिया गई जब 1 साल तक खुदाई करने के बाद उनके हाथ चमकता हुआ हीरा लगा. उन्हें लग रहा था कि शायद अब उन्हें हीरा नही मिलेगा, लेकिन फिर भी उन्होंने हार नही मानी और मेहनत करना जारी रखा. गुरूवार को उनकी मेहनत रंग लाई और हीरा मिलने से किस्मत चमक उठी. Panna Diamond, laborer found Diamond, High quality diamond

laborer found Diamond
पन्ना में मजदूर की किस्मत चमकी
author img

By

Published : Sep 15, 2022, 10:32 PM IST

पन्ना। पन्ना की धारा कब किस की किस्मत बदल दे और कब किसे रंक से राजा बना दे इसका अंदाजा लगा पाना मुश्किल है. ऐसा ही एक और मामला गुरूवार को सामने आया. यहां एक साल से हीरा पाने की तमन्ना में मेहनत कर रहे एक मजदूर की किस्मत आज अचानक चमक गई. उसे 1.70 कैरेट का उज्जवल किस्म का चमचमाता हुआ हीरा मिला.

पन्ना में मजदूर की किस्मत चमकी

Panna Diamond News, पन्ना में मजदूर को रोड पर मिला चमकीला कंकड, चेकिंग में निकला हीरा, कीमत सुन सबके उड़े होश

नीलामी में रखा जाएगा हीरा: मजदूर जीवनलाल और उसके साथियों की आंखें आज उक्स वक्त चौन्धिया गई जब 1 साल तक खुदाई करने के बाद उनके हाथ चमकता हुआ हीरा लगा. उन्हें लग रहा था कि शायद अब उन्हें हीरा नही मिलेगा, लेकिन फिर भी उन्होंने हार नही मानी और मेहनत करना जारी रखा. जीवन लाल कुशवाहा ने अपने 2 साथियों विद्या जाटव और सोनू कुशवाहा के साथ मिलकर हीरा कार्यालय से कृष्णा कल्याणपुर के पट्टी में खदान लगाई थी. जहां गुरूवार को उन्हें हाई क्वालिटी का 1.70 कैरेट का हीरा मिला. उन्होंने हीरा कार्यालय में जमा करा दिया है. हीरे की अनुमानित कीमत करीब 3 लाख रुपये आंकी जा रही है. आने वाली नीलामी में इस हीरे को रखा जाएगा।

पन्ना। पन्ना की धारा कब किस की किस्मत बदल दे और कब किसे रंक से राजा बना दे इसका अंदाजा लगा पाना मुश्किल है. ऐसा ही एक और मामला गुरूवार को सामने आया. यहां एक साल से हीरा पाने की तमन्ना में मेहनत कर रहे एक मजदूर की किस्मत आज अचानक चमक गई. उसे 1.70 कैरेट का उज्जवल किस्म का चमचमाता हुआ हीरा मिला.

पन्ना में मजदूर की किस्मत चमकी

Panna Diamond News, पन्ना में मजदूर को रोड पर मिला चमकीला कंकड, चेकिंग में निकला हीरा, कीमत सुन सबके उड़े होश

नीलामी में रखा जाएगा हीरा: मजदूर जीवनलाल और उसके साथियों की आंखें आज उक्स वक्त चौन्धिया गई जब 1 साल तक खुदाई करने के बाद उनके हाथ चमकता हुआ हीरा लगा. उन्हें लग रहा था कि शायद अब उन्हें हीरा नही मिलेगा, लेकिन फिर भी उन्होंने हार नही मानी और मेहनत करना जारी रखा. जीवन लाल कुशवाहा ने अपने 2 साथियों विद्या जाटव और सोनू कुशवाहा के साथ मिलकर हीरा कार्यालय से कृष्णा कल्याणपुर के पट्टी में खदान लगाई थी. जहां गुरूवार को उन्हें हाई क्वालिटी का 1.70 कैरेट का हीरा मिला. उन्होंने हीरा कार्यालय में जमा करा दिया है. हीरे की अनुमानित कीमत करीब 3 लाख रुपये आंकी जा रही है. आने वाली नीलामी में इस हीरे को रखा जाएगा।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.