ETV Bharat / bharat

संविधान का उल्लंघन करता है UCC, देश की विविधता के लिए खतरा : पलायम इमाम - समान नागरिक संहिता

केरल में बकरीद के नमाज के मौके पर विशेष तकरीर देते हुए पलायम इमाम ने कहा कि समान नागरिक संहिता मौलिक अधिकारों के खिलाफ है और संविधान का उल्लंघन करती है. पढ़ें पूरी खबर...

Uniform Civil Code
लायम इमाम वीपी सुहैब मौलवी
author img

By

Published : Jun 29, 2023, 11:23 AM IST

तिरुवनंतपुरम : पलायम इमाम वीपी सुहैब मौलवी ने कहा कि समान नागरिक संहिता लागू होने पर देश की विविधता नष्ट हो जाएगी. यह असंवैधानिक है. उन्होंने बकरीद की विशेष तकरीर के मौके पर स्थानिय ईदगाह में कहा कि देश में यह उचित नहीं हो रहा है. हमारा देश विविधता एवं बहुलवाद से परिपूर्ण है.

पलायम इमाम वीपी सुहैब मौलवी ने कहा कि समान नागरिक संहिता देश के बहुलवाद के लिए चुनौती होगी. इसका मिलकर गंभीरता से विरोध करना चाहिए. उन्होंने कहा कि इससे आस्था के मुताबिक जीने का अधिकार प्रभावित होगा. पलायम इमाम ने यह भी कहा कि एकल नागरिक संहिता मौलिक अधिकारों के खिलाफ है. मणिपुर दंगों के मद्देनजर वीपी सुहैब मौलवी ने कहा कि ध्रुवीकरण की राजनीति देश की शांति को नष्ट कर देगी.

द केरल स्टोरी के पर बोले इमाम : पलायम इमाम वीपी सुहैब मौलवी ने कहा कि सरकार को ध्रुवीकरण की राजनीति से पीछे हटना चाहिए. फिल्म द केरल स्टोरी भ्रामक है. यह भाईचारा तोड़ने पर आधारित है. आईएसआईएस इस्लाम का हिस्सा नहीं है. इमाम ने कहा कि फिल्म में समस्याओं को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाने की कोशिश की गई है. उन्होंने कहा कि यह केवल एक धर्म और एक राज्य के अपमान की कोशिश है. उन्होंने कहा कि देशवासियों के बीच के प्यार के बंधन पर गिद्ध की नजर पड़ी हुई है.

ये भी पढ़ें

पीएम मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बकरीद की शुभकामनाएं दीं

Eid al Adha: जामा मस्जिद में अदा की गई ईद-उल-अजहा की नमाज, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

Bombay HC on Bakrid: बकरीद पर घरों में जानवरों को अवैध रूप से नहीं मारा जाये: हाईकोर्ट

इमाम ने सोशल मीडिया पर अश्लील सामग्री साझा करने के लिए YouTuber समुदाय की भी आलोचना की. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से महिलाओं और भोजन का अपमान किया जा रहा है. समझ नहीं आ रहा कि नई पीढ़ी किसका अनुसरण कर रही है. जो गलत होते हैं उन्हें सुधारना चाहिए. पलायम इमाम वीपी सुहैब मौलवी ने कहा कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल अच्छी बातें फैलाने के लिए किया जाना चाहिए.

तिरुवनंतपुरम : पलायम इमाम वीपी सुहैब मौलवी ने कहा कि समान नागरिक संहिता लागू होने पर देश की विविधता नष्ट हो जाएगी. यह असंवैधानिक है. उन्होंने बकरीद की विशेष तकरीर के मौके पर स्थानिय ईदगाह में कहा कि देश में यह उचित नहीं हो रहा है. हमारा देश विविधता एवं बहुलवाद से परिपूर्ण है.

पलायम इमाम वीपी सुहैब मौलवी ने कहा कि समान नागरिक संहिता देश के बहुलवाद के लिए चुनौती होगी. इसका मिलकर गंभीरता से विरोध करना चाहिए. उन्होंने कहा कि इससे आस्था के मुताबिक जीने का अधिकार प्रभावित होगा. पलायम इमाम ने यह भी कहा कि एकल नागरिक संहिता मौलिक अधिकारों के खिलाफ है. मणिपुर दंगों के मद्देनजर वीपी सुहैब मौलवी ने कहा कि ध्रुवीकरण की राजनीति देश की शांति को नष्ट कर देगी.

द केरल स्टोरी के पर बोले इमाम : पलायम इमाम वीपी सुहैब मौलवी ने कहा कि सरकार को ध्रुवीकरण की राजनीति से पीछे हटना चाहिए. फिल्म द केरल स्टोरी भ्रामक है. यह भाईचारा तोड़ने पर आधारित है. आईएसआईएस इस्लाम का हिस्सा नहीं है. इमाम ने कहा कि फिल्म में समस्याओं को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाने की कोशिश की गई है. उन्होंने कहा कि यह केवल एक धर्म और एक राज्य के अपमान की कोशिश है. उन्होंने कहा कि देशवासियों के बीच के प्यार के बंधन पर गिद्ध की नजर पड़ी हुई है.

ये भी पढ़ें

पीएम मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बकरीद की शुभकामनाएं दीं

Eid al Adha: जामा मस्जिद में अदा की गई ईद-उल-अजहा की नमाज, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

Bombay HC on Bakrid: बकरीद पर घरों में जानवरों को अवैध रूप से नहीं मारा जाये: हाईकोर्ट

इमाम ने सोशल मीडिया पर अश्लील सामग्री साझा करने के लिए YouTuber समुदाय की भी आलोचना की. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से महिलाओं और भोजन का अपमान किया जा रहा है. समझ नहीं आ रहा कि नई पीढ़ी किसका अनुसरण कर रही है. जो गलत होते हैं उन्हें सुधारना चाहिए. पलायम इमाम वीपी सुहैब मौलवी ने कहा कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल अच्छी बातें फैलाने के लिए किया जाना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.