नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: जेल से रिहा होकर पाकिस्तानी महिला अपने प्रेमी और बच्चों के साथ रबूपुरा उसके घर पहुंच गई है. महिला ने पाकिस्तान जाने से साफ इनकार करते हुए भारत सरकार से नागरिकता दिए जाने की मांग की है. 4 दिन जेल में रहने के बाद शनिवार की सुबह महिला को जमानत मिली है. अदालत ने उसे पता न बदलने और भारत न छोड़ने की शर्त पर जमानत दी है.
दरअसल, पाकिस्तानी महिला की PUBG गेम के जरिए ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा निवासी सचिन से जान पहचान हुई थी. उसके बाद दोनों की बात होने लगी. धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई. बीते दिनों सचिन और महिला नेपाल के काठमांडू में मिले थे. यहां 7 दिनों तक दोनों होटल में साथ रहे. उसी दौरान उन्होंने काठमांडू के पशुपतिनाथ मंदिर में शादी कर ली. इसके बाद महिला पाकिस्तान चली गई, जबकि सचिन वापस भारत आ गया.
13 मई को महिला अपने चार बच्चों के साथ पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर रबूपुरा पहुंच गई. और सचिन के साथ किराए के मकान में रहने लगी. इसी बीच पुलिस को इस मामले की जानकारी लग गई. जिसके बाद महिला अपने प्रेमी और बच्चों के साथ वहां से फरार हो गई. हालांकि पुलिस ने मंगलवार को सभी को हरियाणा के फरीदाबाद से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. वहीं 41 सीआरपीसी का नोटिस तामील करने से इनकार करना बताकर पुलिस ने सचिन के पिता नेत्रपाल को भी जेल में डाल दिया .
ये भी पढ़ें: Pak Woman in Noida: प्यार पाने पाकिस्तान से भारत पहुंची टिकटॉक स्टार, पुलिस के सवालों में उलझी!
महिला के वकील का बयान: अधिवक्ता हेमंत कृष्ण पाराशर ने बताया कि महिला और उसके प्रेमी को न्यायालय से जमानत मिल गई है. शनिवार को उन्हें जेल से रिहा कर दिया गया है. अधिवक्ता ने बताया कि महिला पर 120B भारतीय दंड संहिता और धारा 14 विदेशी अधिनियम के तहत पुलिस ने मामला दर्ज किया था. इन दोनों मामलों में महिला को जमानत मिल गई है. सचिन के पिता नेत्रपाल को गुरुवार को ही जमानत मिल गई थी.
ये भी पढ़ें: Pak Woman in Noida: 5वीं पास पाकिस्तानी महिला बोलती है फर्राटेदार अंग्रेजी, कंप्यूटर में भी एक्सपर्ट..