ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर: अरनिया में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, दो पाकिस्तानी घुसपैठिये ढेर - जम्मू कश्मीर आतंकवाद

जम्मू कश्मीर के अरनिया सेक्टर में सुरक्षा बलों ने बीती रात एक घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया. इस दौरान दो पाकिस्तानी घुसपैठिये को मारे गए.

pakistani-intruder-shot-dead-in-arnia-sector-jammu-kashmir
जम्मू-कश्मीर के अरनिया में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, दो पाकिस्तानी घुसपैठिये ढेर
author img

By

Published : Jul 31, 2023, 9:05 AM IST

जम्मू: जम्मू-कश्मीर में सोमवार को अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को मार गिराया. यह एक सप्ताह में दूसरी घटना है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सतर्क सीमा रक्षकों ने घुसपैठिए को तब मार गिराया जब उसने बार-बार दी गई चेतावनियों को नजरअंदाज कर दिया और देर रात करीब 1.45 बजे अरनिया सेक्टर में जबोवाल सीमा चौकी के पास सीमा बाड़ को पार करने में कामयाब होने के बाद भागने की कोशिश की.

घटना की पुष्टि करते हुए, बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने कहा, '30 जुलाई-31 जुलाई की मध्यरात्रि में सतर्क सैनिकों ने अरनिया सीमा क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय सीमा (आईबी) के पार संदिग्ध गतिविधि देखी. एक घुसपैठिये को बीएसएफ बाड़े की ओर आते देखा गया और उन्होंने बताया कि सैनिकों ने उसे ढेर कर दिया और इस तरह घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी.

अधिकारियों ने बताया कि घटना के तुरंत बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई और तलाशी अभियान चलाया. उन्होंने बताया कि घटनास्थल से शव बरामद किया गया. बता दें कि 25 जुलाई को एक पाकिस्तानी चार किलोग्राम से अधिक उच्च श्रेणी की हेरोइन ले जा रहे घुसपैठिए को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने रामगढ़ सेक्टर में मार गिराया.

ये भी पढ़ें- जम्मू- कश्मीर: कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, दो घुसपैठिए मारे गए

इससे पहले 19 जुलाई को जम्मू- कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में एलओसी पर घुसपैठ करने की कोशिश को नाकाम कर दिया था. इस दौरान दो संदिग्ध घुसपैठिए मारे गए थे. संदिग्धों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोलाबारूद बरामद किए गए. बाद में इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया. सुरक्षा बलों को इसके पीछे पाकिस्तानी आतंकवादियों का हाथ होने की आशंका जताई.

(पीटीआई)

जम्मू: जम्मू-कश्मीर में सोमवार को अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को मार गिराया. यह एक सप्ताह में दूसरी घटना है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सतर्क सीमा रक्षकों ने घुसपैठिए को तब मार गिराया जब उसने बार-बार दी गई चेतावनियों को नजरअंदाज कर दिया और देर रात करीब 1.45 बजे अरनिया सेक्टर में जबोवाल सीमा चौकी के पास सीमा बाड़ को पार करने में कामयाब होने के बाद भागने की कोशिश की.

घटना की पुष्टि करते हुए, बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने कहा, '30 जुलाई-31 जुलाई की मध्यरात्रि में सतर्क सैनिकों ने अरनिया सीमा क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय सीमा (आईबी) के पार संदिग्ध गतिविधि देखी. एक घुसपैठिये को बीएसएफ बाड़े की ओर आते देखा गया और उन्होंने बताया कि सैनिकों ने उसे ढेर कर दिया और इस तरह घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी.

अधिकारियों ने बताया कि घटना के तुरंत बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई और तलाशी अभियान चलाया. उन्होंने बताया कि घटनास्थल से शव बरामद किया गया. बता दें कि 25 जुलाई को एक पाकिस्तानी चार किलोग्राम से अधिक उच्च श्रेणी की हेरोइन ले जा रहे घुसपैठिए को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने रामगढ़ सेक्टर में मार गिराया.

ये भी पढ़ें- जम्मू- कश्मीर: कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, दो घुसपैठिए मारे गए

इससे पहले 19 जुलाई को जम्मू- कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में एलओसी पर घुसपैठ करने की कोशिश को नाकाम कर दिया था. इस दौरान दो संदिग्ध घुसपैठिए मारे गए थे. संदिग्धों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोलाबारूद बरामद किए गए. बाद में इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया. सुरक्षा बलों को इसके पीछे पाकिस्तानी आतंकवादियों का हाथ होने की आशंका जताई.

(पीटीआई)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.