नई दिल्ली/ इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Pakistan PM Imran Khan) के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर नेशनल असेंबली की कार्यवाही तीन अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दी गई है, लेकिन कुर्सी बचाने के लिए इमरान ने आखिरी दांव खेला है. इमरान देश के नाम संबोधन में दुहाई देते नजर आए. इमरान खान ने कहा कि 'मैं भाग्यशाली हूं कि भगवान ने मुझे सब कुछ दिया- प्रसिद्धि, धन, सब कुछ. मुझे आज किसी चीज की जरूरत नहीं है, उसने मुझे सब कुछ दिया जिसके लिए मैं बहुत आभारी हूं. पाकिस्तान मुझसे सिर्फ 5 साल बड़ा है, मैं आजादी के बाद पैदा होने वाले देश की पहली पीढ़ी से हूं.'
न झुकूंगा न ही कौम को झुकने दूंगा : इमरान ने कहा कि 'जब मैंने 25 साल पहले राजनीति शुरू की थी तब कहा था कि न मैं किसी के सामने झुकूंगा, न अपनी कौम को किसी के सामने झुकने दूंगा. अपनी कौम को किसी की गुलामी नहीं करने दूंगा.' इमरान ने कहा कि रविवार को संसद में वोटिंग होगी, इस दिन पाकिस्तान का फैसला होगा. इमरान ने कहा कि 'मैं आखिरी गेंद तक मुकाबला करूंगा. मैं कभी हार नहीं मानूंगा. हर हाल में बेहतर होकर उभरूंगा. '
'मोदी से छिप-छिपकर मिलते थे नवाज' : इमरान ने कहा कि वह भारत या किसी से विरोध नहीं चाहते हैं, लेकिन कश्मीर राग अलापने से नहीं चूके. उन्होंने कश्मीर पर मतभेद का जिक्र किया. इमरान ने कहा कि कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने से पहले कुछ भी नहीं बोला. इमरान ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ समेत कई नेताओं पर निशाना साधा. इमरान ने कहा कि नवाज शरीफ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से छिप-छिपकर मिलते थे. मोदी-नवाज के मिलने का जिक्र एक किताब में है. इमरान ने परवेज मुसर्रफ का भी जिक्र किया.
रूस जाने से अमेरिका खफा : इमरान ने कहा कि उनकी रूस यात्रा से अमेरिका नाराज है, लेकिन वहां जाने का फैसला उनका अकेले का नहीं था. इमरान ने कहा कि 'मेरे हटने के साथ ही अमेरिका का गुस्सा खत्म हो जाएगा.' इमरान ने कहा कि बाहरी मुल्क हमें धमकी दे रहे हैं. अमेरिका कह रहा है कि वह रिश्ते खत्म कर लेगा. इस साजिश में पाकिस्तान के दागी नेता मदद कर रहे हैं. इमरान ने कहा कि विपक्षी नेता बाहरी लोगों से मिल गए हैं. विपक्ष पाकिस्तान के साथ गद्दारी कर रहा है. चोरी के पैसों से नेताओं को खरीदा जा रहा है. भ्रष्ट नेताओं को ये कौम कभी माफ नहीं करेगी.
पढ़ें- पाक नेशनल असेंबली तीन अप्रैल तक स्थगित, विपक्ष ने ठुकराया इमरान खान का ऑफर