लुधियाना : पाकिस्तान की एक महिला गुप्तचर कर्मी के लिए रक्षाकर्मियों को हनी ट्रैप में फंसाने का काम करने वाले लुधियाना के एक व्यक्ति को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी.
लुधियाना के पुलिस आयुक्त नौनिहाल सिंह ने कहा कि गांव उची दाउद के जसविंदर सिंह को जोधपुर स्थित वायु सेना की खुफिया इकाई द्वारा प्रदान की गई गुप्त सूचना पर गिरफ्तार किया गया.
लुधियाना पुलिस द्वारा की गई जांच के दौरान, जसविंदर सिंह का महिला से संपर्क में पाया गया जिसने खुद को बठिंडा की जसलीन बराड़ के रूप में पेश किया था.
पढ़ें- Honey Trap : पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के लिए काम करने वाला भारतीय रेल डाक कर्मी गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि व्हाट्सएप चैट में सात रक्षा कर्मियों और महिला के बीच संपर्क की पुष्टि हुई है. लुधियाना के पुलिस आयुक्त ने कहा कि व्हाट्सएप चैट का और विश्लेषण किया जा रहा है.
(पीटीआई-भाषा)