इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने चीन से 25 बहुउद्देश्यीय जे-10सी लड़ाकू विमानों (China made J-10C fighter jets) की एक पूरी स्क्वाड्रन खरीदी है. पाकिस्तान ने भारत द्वारा राफेल लड़ाकू विमानों की खरीद किए जाने के जवाब में ये विमान खरीदे हैं. पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख राशिद अहमद ने बुधवार को यह जानकारी दी.
शेख राशिद अहमद ने रावलपिंडी में संवाददाताओं से कहा कि जे-10सी के 25 विमानों का एक पूरा स्क्वाड्रन अगले साल 23 मार्च को पाकिस्तान दिवस समारोह में हिस्सा लेगा.
जे-10सी को चीन के सर्वश्रेष्ठ लड़ाकू विमानों में से एक माना जाता है. जे-10सी हर प्रकार के मौसम में उड़ान भरने में सक्षम है. पाकिस्तान के पास हालांकि अमेरिका में बने एफ-16 श्रेणी के लड़ाकू विमानों का एक बेड़ा मौजूद है.
पिछले साल पाक-चीन संयुक्त अभ्यास में J-10C विमान शामिल हुए थे, जहां पाकिस्तान के रक्षा विशेषज्ञों को इस लड़ाकू विमान को करीब से परखने का अवसर मिला था. संयुक्त अभ्यास पाकिस्तान में सात दिसंबर को शुरू हुआ था और लगभग 20 दिनों तक चला था. जिसमें चीन ने J-10C, J-11B जेट, KJ-500 (early warning aircraft) और Y-8 इलेक्ट्रॉनिक युद्धक विमान भेजे थे, जबकि पाकिस्तान ने जेएफ-17 और मिराज III लड़ाकू विमानों के साथ भाग लिया था.
पाकिस्तान के पास अमेरिका निर्मित एफ-16 लड़ाकू विमान का एक बेड़ा है, जिसे राफेल के मुकाबले का माना जाता है, लेकिन भारत द्वारा फ्रांस से राफेल जेट खरीदने के बाद पाकिस्तान अपनी रक्षा बढ़ाने के लिए नए मल्टीरोल ऑल-वेदर जेट की तलाश में था.
यह भी पढ़ें- राफेल विमानों की आपूर्ति अप्रैल 2022 तक पूरी हो जाएगी : फ्रांसीसी राजदूत
लगभग पांच साल पहले, भारत ने वायु सेना की लड़ाकू क्षमताओं को बढ़ावा देने के लिए 59,000 करोड़ रुपये के सौदे के तहत 36 राफेल जेट खरीदने के लिए फ्रांस के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे. भारत को फ्रांस से राफेल जेट की पहली खेप मिल चुकी है.
(एजेंसी इनपुट)