अमृतसर: पंजाब में एक बार फिर पाकिस्तान के नापाक मनसूबों को नाकाम करते हुए पंजाब पुलिस और सीमा सुरक्षा बल ने एक ड्रोन बरामद किया है. यह ड्रोन सीमावर्ती गांव महावा से बरामद किया गया है. जानकारी के अनुसार बीएसएफ और अमृतसर पुलिस ने ड्रोन की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया और इस दौरान महावा गांव के खेतों से ड्रोन बरामद किया. इस संबंध में बीएसएफ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए जानकारी साझा की.
बीएसएफ ने लिखा, '23 सितंबर को, हमने अमृतसर के महावा गांव के पास एक संदिग्ध ड्रोन की गतिविधि को रोका. हमने और पंजाब पुलिस ने इलाके में संयुक्त तलाशी अभियान चलाया. तलाशी के दौरान महावा के बाहरी इलाके में एक धान के खेत से एक ड्रोन बरामद किया गया. बरामद ड्रोन एक क्वाडकॉप्टर (मॉडल: डीजेआई मविक 3 क्लासिक, चीन में निर्मित) है. बीएसएफ और पंजाब पुलिस के संयुक्त प्रयास से एक और पाकिस्तानी ड्रोन भी बरामद किया गया.'
मेड इन चाइना ड्रोन: सीमा सुरक्षा बल द्वारा सार्वजनिक किए गए एक पोस्ट में कहा गया है कि अमृतसर के महावा गांव के पास एक संदिग्ध ड्रोन देखा गया. इसके बाद बीएसएफ रेंजर्स ने अमृतसर पुलिस के साथ मिलकर सर्च अभियान चलाया और खेतों से एक क्वाडकॉप्टर ड्रोन बरामद किया गया. बीएसएफ के मुताबिक, क्वाडकॉप्टर ड्रोन चीन में बना है और इसे पाकिस्तान से भारत भेजा गया था. ड्रोन को अतिरिक्त परीक्षण के लिए फोरेंसिक में भेजा गया.
पिछले महीने भी बरामद हुआ था ड्रोन: आपको बता दें कि सीमावर्ती जिलों अमृतसर और तरनतारन के गांवों में दो अलग-अलग स्थानों पर 2 पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किए गए थे. ये ड्रोन 6 अगस्त को सुबह करीब 10 बजे सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने बरामद किए थे. जहां बीएसएफ ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर सर्च ऑपरेशन चलाया.
इसी बीच अमृतसर जिले के गांव रतन खुर्द के पास के इलाके में पाकिस्तान से भारतीय सीमा में घुस रहे एक संदिग्ध उड़ते ड्रोन की आवाज सुनाई दी. मौके पर जवानों ने फायरिंग शुरू कर दी, इस दौरान एक खेत से एक ड्रोन बैटरी सहित बरामद किया गया.