ETV Bharat / bharat

फेसबुक पर दोस्ती कर पीएसी जवान की बेटी पर बनाया धर्म परिवर्तन का दबाव, सिर कलम करने की दी धमकी - pac jawan daughter pressure change religion

फिरोजाबाद में एक युवती पर युवक ने शादी के लिए धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया. युवक ने युवती को धर्म परिवर्तन न करने पर सिर कलम करने की धमकी दी है.

े्िु
े्ि
author img

By

Published : Oct 30, 2022, 3:23 PM IST

फिरोजाबाद: जनपद में एक युवती और उसके भाई को सिर कलम करने की धमकी मिली है. पीड़ित युवती पीएसी जवान की बेटी है. आरोपी अमरोहा का रहने वाला है. उसने युवती से फेसबुक पर दोस्ती की थी. आरोपी युवती को अपने साथ भी ले गया. यहां उसने उसे धर्म परिवर्तन करने की भी धमकी दी. ऐसा न करने पर उसे और उसके भाई का सिर कलम करने की धमकी दी है. एसपी देहात कुंवर रण विजय सिंह का कहना है कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है.

युवती फिरोजाबाद जनपद के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के ही एक गांव की रहने वाली है. युवती के पिता पीएसी में सिपाही के पद पर तैनात हैं. पीड़िता की ओर से शिकोहाबाद कोतवाली में दर्ज कराई गई एफआईआर के मुताबिक उसकी दोस्ती फेसबुक के जरिए अमरोहा जनपद निवासी शाहरुख उर्फ विहान से हुई थी. विहान 24 सितम्बर को शिकोहाबाद आया और युवती को अपने साथ ले गया. बाद में युवती अपने घर लौट आई.

जानकारी देते एसपी देहात कुंवर रण विजय सिंह.

इसे भी पढ़े-साइबर अपराधी गिरफ्तार, लोगों के फर्जी खाते खुलवाकर हैकर्स को देते थे डिटेल्स

युवती ने आरोप लगाया है कि आरोपी युवक विहान लगातार उस पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डाल रहा है. धर्म परिवर्तन न करने पर उसे और उसके भाई का सिर कलम करने की धमकी दी गई है. आरोपी ने इंस्टाग्राम पर कई आईडी भी बना रखी हैं. आरोपी ने इसके जरिए उसके फोटो भी वायरल किए हैं. पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़े-बहुचर्चित कुख्यात गौ तस्कर अकबर बंजारा के भाई शमीम की 19 करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क

फिरोजाबाद: जनपद में एक युवती और उसके भाई को सिर कलम करने की धमकी मिली है. पीड़ित युवती पीएसी जवान की बेटी है. आरोपी अमरोहा का रहने वाला है. उसने युवती से फेसबुक पर दोस्ती की थी. आरोपी युवती को अपने साथ भी ले गया. यहां उसने उसे धर्म परिवर्तन करने की भी धमकी दी. ऐसा न करने पर उसे और उसके भाई का सिर कलम करने की धमकी दी है. एसपी देहात कुंवर रण विजय सिंह का कहना है कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है.

युवती फिरोजाबाद जनपद के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के ही एक गांव की रहने वाली है. युवती के पिता पीएसी में सिपाही के पद पर तैनात हैं. पीड़िता की ओर से शिकोहाबाद कोतवाली में दर्ज कराई गई एफआईआर के मुताबिक उसकी दोस्ती फेसबुक के जरिए अमरोहा जनपद निवासी शाहरुख उर्फ विहान से हुई थी. विहान 24 सितम्बर को शिकोहाबाद आया और युवती को अपने साथ ले गया. बाद में युवती अपने घर लौट आई.

जानकारी देते एसपी देहात कुंवर रण विजय सिंह.

इसे भी पढ़े-साइबर अपराधी गिरफ्तार, लोगों के फर्जी खाते खुलवाकर हैकर्स को देते थे डिटेल्स

युवती ने आरोप लगाया है कि आरोपी युवक विहान लगातार उस पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डाल रहा है. धर्म परिवर्तन न करने पर उसे और उसके भाई का सिर कलम करने की धमकी दी गई है. आरोपी ने इंस्टाग्राम पर कई आईडी भी बना रखी हैं. आरोपी ने इसके जरिए उसके फोटो भी वायरल किए हैं. पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़े-बहुचर्चित कुख्यात गौ तस्कर अकबर बंजारा के भाई शमीम की 19 करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.