नई दिल्ली : लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury ) की अध्यक्षता वाली संसद की लोक लेखा समिति (Public Accounts Committee) जल्द ही कश्मीर और लद्दाख का पांच दिवसीय दौरा कर सकती है. सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
सूत्रों के अनुसार, लोक लेखा समिति (पीएसी) के सदस्य श्रीनगर, द्रास, करगिल और लेह का दौरा करेंगे. उन्होंने बताया कि समिति के सदस्य 15 अगस्त को करगिल में होंगे और वहां राष्ट्रीय ध्वज फहराकर स्वतंत्रता दिवस मनाएंगे.
माना जा रहा है कि वे सशस्त्र बलों को लद्दाख में ऊंचाई वाले इलाकों में तैनाती के दौरान मिलने वाले कपड़े और खाने की समीक्षा करेंगे.
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर को लेकर तत्काल आशावादी नहीं हूं : अधीर
कांग्रेस नेता आनंद शर्मा की अध्यक्षता वाली गृह मामलों संबंधी संसदीय समिति 17 अगस्त से कश्मीर और लेह का दौरा करने वाली है.
(पीटीआई भाषा)