बाराबंकी : रामपुर भवानीपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए ऑल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) को कृषि कानून की तरह वापस लेने की मांग की. साथ ही उन्होंने कहा कि यदि राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR), राष्ट्रीय नागरिक पंजीकरण (NRC) बनाए जाएंगे तो हम फिर सड़कों पर उतरेंगे, फिर से शाहीनबाग बनेगा. इस मौके पर उन्होंने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा.
उन्होंने कहा कि कृषि कानून वापस लेकर पीएम बोले हमारी तपस्या में कुछ कमी रह गई है... मोदी जी क्या एक्टिंग करते हैं. गनीमत है कि फिल्म इंडस्ट्री में नहीं गए वरना कई अवार्ड जीत जाते और कई एक्टर बेकार हो जाते. वह बोले, किसान आंदोलन में जिन 750 किसानों ने जानें गवाईं हैं तपस्या उन्होंने और किसानों ने की थी. मोदीजी को हमेशा हीरो बनने का शौक है. अरे कौन सी तपस्या?
उन्होंने कहा कि किसानों पर क्या-क्या इल्जाम नहीं लगाए गए. उन्हें खालिस्तानी कहा गया, आईएसआई से जुड़ा कहा गया. कहा गया कि पैसा आता है. अब जाकर कृषि कानून वापस लिया गया है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रहे हैं. इस वजह से ही उन्होंने अपनी छवि सुधारने के लिए कृषि कानून वापस लिया है.
उन्होंने कहा कि सीएए वापस लिया जाए. यह संविधान के खिलाफ है. संविधान बाबा साहेब ने बनाया था. जिसमें मजहब की बुनियाद पर कानून नहीं बनाया गया था. भाजपा ने इसके खिलाफ यह कानून बनाया है. यह कानून वापस लिया जाना चाहिए. उन्होंने तल्ख लहजे में कहा कि यदि राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR), राष्ट्रीय नागरिक पंजीकरण (NRC) बनाए जाएंगे तो हम फिर सड़कों पर उतरेंगे, फिर से शाहीन बाग बनेगा.