ETV Bharat / bharat

देश में अब तक टीकों की 73.73 करोड़ खुराक दी गई : सरकार - काेराेना संक्रमण

देश में अब तक कोविड-19 रोधी टीकों की 73.73 करोड़ से अधिक खुराक दी गई है. यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्रायल ने दी है.

73.73 करोड़ खुराक
73.73 करोड़ खुराक
author img

By

Published : Sep 12, 2021, 1:13 AM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में अब तक कोविड-19 रोधी टीकों की 73.73 करोड़ से अधिक खुराक दी गई है. मंत्रालय ने बताया कि शनिवार शाम सात बजे तक कुल 64,49,552 खुराक दी गई. देर रात तक अंतिम रिपोर्ट आने के बाद टीकाकरण की संख्या में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है.

मंत्रालय ने बताया कि कोविड-19 से जोखिम वाली आबादी के बचाव के लिए टीकाकरण महत्वपूर्ण जरिया है. उच्च स्तर पर टीकाकरण अभियान की लगातार समीक्षा की जाती है.

भारत में कोरोना
देश में काेराेना संक्रमण का कहर लगातार जारी है, हालांकि काेराेना संक्रमिताें की संख्या में सामान्य उतार-चढ़ाव देखने काे मिल रहा है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 33 हजार 376 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 308 लोगों की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें- टीकों की असमानता पर भारत की दो टूक, एक वैश्विक और प्रभावी तंत्र जरूरी

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में 32 हजार 198 लोग स्वस्थ हुए हैं, जिसके बाद ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर अब तीन करोड़ 23 लाख 74 हजार 497 हो गई है

(पीटीआई भाषा)

नई दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में अब तक कोविड-19 रोधी टीकों की 73.73 करोड़ से अधिक खुराक दी गई है. मंत्रालय ने बताया कि शनिवार शाम सात बजे तक कुल 64,49,552 खुराक दी गई. देर रात तक अंतिम रिपोर्ट आने के बाद टीकाकरण की संख्या में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है.

मंत्रालय ने बताया कि कोविड-19 से जोखिम वाली आबादी के बचाव के लिए टीकाकरण महत्वपूर्ण जरिया है. उच्च स्तर पर टीकाकरण अभियान की लगातार समीक्षा की जाती है.

भारत में कोरोना
देश में काेराेना संक्रमण का कहर लगातार जारी है, हालांकि काेराेना संक्रमिताें की संख्या में सामान्य उतार-चढ़ाव देखने काे मिल रहा है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 33 हजार 376 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 308 लोगों की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें- टीकों की असमानता पर भारत की दो टूक, एक वैश्विक और प्रभावी तंत्र जरूरी

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में 32 हजार 198 लोग स्वस्थ हुए हैं, जिसके बाद ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर अब तीन करोड़ 23 लाख 74 हजार 497 हो गई है

(पीटीआई भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.