नई दिल्ली : दूसरी कोविड19 लहर के बीच मौजूदा ऑक्सीजन सिलेंडर के क्षमता को दो से चार गुना बढाने के लिए दक्षिणी नौसेना कमान के डाइविंग स्कूल ने ऑक्सीजन रीसाइक्लिंग सिस्टम का डिजाइन तैयार किया है.
भारतीय नौसेना के दक्षिणी नौसेना कमान के डाइविंग स्कूल ने मौजूदा ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए 'ऑक्सीजन रीसाइक्लिंग सिस्टम' (ORS) की अवधारणा और डिजाइन तैयार किया है.
इस ओआरएस को मौजूदा मेडिकल O2 सिलेंडरों के जीवन को 2-4 गुना बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया है. नीति आयोग के निर्देशों पर इसका पहला पूर्ण रूप से परिचालित प्रोटोटाइप 22 अप्रैल 21 को तैयार किया गया था.
पढ़ें - बीएसएफ ने दिल्ली कोविड सुविधा में ऑक्सीजन सपोर्ट वाले 20 बेड और जोड़े
केरल के तिरुवंनतपुरम स्थित चित्रा तिरुनल इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी में इसका विस्तृत विश्लेषण किया गया था.