नई दिल्ली : कांग्रेस ने विपक्ष पर सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर के हमले को लेकर पलटवार करते हुए शनिवार को कहा कि संसद में पिछले दो दिनों से काम नहीं हुआ क्योंकि विपक्ष को 'अडाणी महाघोटाले' पर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की मांग करने के लिए एक मिनट का समय भी नहीं दिया गया. पार्टी महासचिव जयराम रमेश (Congress general secretary Jairam Ramesh) ने ट्वीट किया, 'गोली मारो के लिए कुख्यात सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर कह रहे हैं कि विपक्ष संसद में चर्चा से भाग रहा है। ये क्या मज़ाक है!'
-
‘गोली मारो’ के लिए कुख्यात I&B मंत्री अनुराग ठाकुर कह रहे हैं कि विपक्ष संसद में चर्चा से भाग रहा है। ये क्या मज़ाक है!
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) February 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
संसद में 2 दिनों से काम नहीं हुआ क्योंकि विपक्ष को प्रधानमंत्री से संबंधित अडानी महाघोटाले पर जेपीसी की मांग करने के लिए 1 मिनट का समय भी लेने नहीं दिया जाता।
">‘गोली मारो’ के लिए कुख्यात I&B मंत्री अनुराग ठाकुर कह रहे हैं कि विपक्ष संसद में चर्चा से भाग रहा है। ये क्या मज़ाक है!
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) February 4, 2023
संसद में 2 दिनों से काम नहीं हुआ क्योंकि विपक्ष को प्रधानमंत्री से संबंधित अडानी महाघोटाले पर जेपीसी की मांग करने के लिए 1 मिनट का समय भी लेने नहीं दिया जाता।‘गोली मारो’ के लिए कुख्यात I&B मंत्री अनुराग ठाकुर कह रहे हैं कि विपक्ष संसद में चर्चा से भाग रहा है। ये क्या मज़ाक है!
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) February 4, 2023
संसद में 2 दिनों से काम नहीं हुआ क्योंकि विपक्ष को प्रधानमंत्री से संबंधित अडानी महाघोटाले पर जेपीसी की मांग करने के लिए 1 मिनट का समय भी लेने नहीं दिया जाता।
उन्होंने दावा किया, 'संसद में दो दिनों से काम नहीं हुआ क्योंकि विपक्ष को प्रधानमंत्री से संबंधित अडाणी महाघोटाले पर जेपीसी की मांग करने के लिए एक मिनट का समय भी लेने नहीं दिया जाता.' उल्लेखनीय है कि केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने विपक्षी दलों पर जन हितैषी बजट पर बहस से बचने के लिए संसद में हंगामा करने का आरोप लगाते हुए शनिवार को कहा कि अडाणी मुद्दे पर सरकार के पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है.
अनुराग ठाकुर ने जम्मू में संवाददाताओं से बातचीत में आरोप लगाया कि विपक्षी दलों ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा को रोककर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अपमान किया है और साथ ही मांग की कि इसके लिए विपक्ष मुर्मू से माफी मांगें. इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने आरोप लगाया था कि नरेन्द्र मोदी सरकार अडाणी समूह से जुड़े मामले पर संसद में चर्चा नहीं होने दे रही है क्योंकि उसे लगता है कि यह उसके लिए शर्मिंदगी का कारण बन सकता है. दूसरी तरफ, संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि विपक्ष को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होने देनी चाहिए तथा वे लोग चर्चा के दौरान जो चाहे वो मुद्दा उठा सकते हैं.
ये भी पढ़ें - Adani Row : अडाणी विवाद पर पीयूष गोयल ने कहा- भारतीय नियामक स्थिति से निपटने में पूरी तरह सक्षम
(पीटीआई-भाषा)