ETV Bharat / bharat

राज्यसभा में हमें जनरल रावत को श्रद्धांजलि अर्पित करने का समय नहीं दिया गया: खड़गे - राजद सांसद मनोज झा

राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ( Leader of Opposition in Rajya Sabha, Mallikarjun Kharge) ने कहा है कि सरकार ने हेलीकॉप्टर क्रैश में मारे गए सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी के अलावा 11 अन्य सैन्यकर्मियों को श्रद्धांजलि देने के लिए विपक्षी नेताओं को समय नहीं दिया गया. उन्होंने यह आरोप एक संवाददाता सम्मेलन में लगाए.

Leader of Opposition in Rajya Sabha, Mallikarjun Kharge
राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे
author img

By

Published : Dec 9, 2021, 5:29 PM IST

Updated : Dec 9, 2021, 7:25 PM IST

नई दिल्ली : राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ( Leader of Opposition in Rajya Sabha, Mallikarjun Kharge) ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि उच्च सदन में सरकार और आसन ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत (CDS General Bipin Rawat), उनकी पत्नी और 11 अन्य सैन्यकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए विपक्षी नेताओं को समय नहीं दिया गया.

इस संबंध में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि आज बहुत दुखद दिन है. हम जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य जवानों को श्रद्धांजलि देते हैं जिन्होंने दुर्घटना में जान गंवाई है.

जानकारी देते राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे .

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा, 'सदन में सरकार की ओर से बयान हुआ और श्रद्धांजलि दी गयी. उप सभापति की ओर से भी श्रद्धांजलि दी गई. विपक्षी दलों के सदन के नेताओं का कहना था कि हम भी दो-दो मिनट या एक-एक मिनट अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करें. लेकिन सरकार और आसन ने हमें अनुमति नहीं दी.

उन्होंने कहा, बाकी विषय राजनीति हैं, लेकिन यह राष्ट्रीय विषय है और सीडीएस जैसे व्यक्ति को श्रद्धांजलि देना था. इसके लिए भी समय नहीं मिलता है तो फिर यह सदन कैसे चलाया जा रहा है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है. हम इसकी निंदा करते हैं...भगवान ऐसी सरकार को सद्बुद्धि दे. खड़गे ने यह भी कहा, 'हम जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करते हैं और घायल अधिकारी ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं.'

ये भी पढ़ें - संसद में राजनाथ का बयान, हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जनरल रावत की मौत मामले में जांच शुरू

उन्होंने आगे कहा, विपक्षी सांसदों ने घोषणा की थी कि वे इस हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मारे गए सभी सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए संसद भवन के अंदर और साथ ही बाहर अपना विरोध प्रदर्शन स्थगित कर देंगे.

जानकारी देते डीएमके सांसद टीकेएस एलंगोवन.

इसीक्रम में डीएमके सांसद टीकेएस एलंगोवन (DMK MP TKS Elangovan) ने कहा, यह एक बहुत ही दुखद घटना थी. यह हमारे राज्य में हुई थी. हमारे मुख्यमंत्री एमके स्टालिन नीलगिरी भी गए थे. हमें परिवार के प्रति बहुत सहानुभूति थी इसलिए हमने अपना विरोध भी स्थगित कर दिया. लेकिन इस सरकार ने हमें अपनी संवेदनाएं व्यक्त करने की भी अनुमति नहीं दी.

वहीं राजद सांसद मनोज झा (RJD MP Manoj Jha) ने कहा, 'सरकार इस समय का उपयोग सामूहिक संदेश देने के लिए कर सकती थी. आज सत्ताधारी दल ने बहुत बड़ी गलती की है. इस दुखद दिन पर भी सरकार ने बर्फ तोड़ने की कोशिश नहीं की.

नई दिल्ली : राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ( Leader of Opposition in Rajya Sabha, Mallikarjun Kharge) ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि उच्च सदन में सरकार और आसन ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत (CDS General Bipin Rawat), उनकी पत्नी और 11 अन्य सैन्यकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए विपक्षी नेताओं को समय नहीं दिया गया.

इस संबंध में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि आज बहुत दुखद दिन है. हम जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य जवानों को श्रद्धांजलि देते हैं जिन्होंने दुर्घटना में जान गंवाई है.

जानकारी देते राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे .

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा, 'सदन में सरकार की ओर से बयान हुआ और श्रद्धांजलि दी गयी. उप सभापति की ओर से भी श्रद्धांजलि दी गई. विपक्षी दलों के सदन के नेताओं का कहना था कि हम भी दो-दो मिनट या एक-एक मिनट अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करें. लेकिन सरकार और आसन ने हमें अनुमति नहीं दी.

उन्होंने कहा, बाकी विषय राजनीति हैं, लेकिन यह राष्ट्रीय विषय है और सीडीएस जैसे व्यक्ति को श्रद्धांजलि देना था. इसके लिए भी समय नहीं मिलता है तो फिर यह सदन कैसे चलाया जा रहा है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है. हम इसकी निंदा करते हैं...भगवान ऐसी सरकार को सद्बुद्धि दे. खड़गे ने यह भी कहा, 'हम जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करते हैं और घायल अधिकारी ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं.'

ये भी पढ़ें - संसद में राजनाथ का बयान, हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जनरल रावत की मौत मामले में जांच शुरू

उन्होंने आगे कहा, विपक्षी सांसदों ने घोषणा की थी कि वे इस हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मारे गए सभी सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए संसद भवन के अंदर और साथ ही बाहर अपना विरोध प्रदर्शन स्थगित कर देंगे.

जानकारी देते डीएमके सांसद टीकेएस एलंगोवन.

इसीक्रम में डीएमके सांसद टीकेएस एलंगोवन (DMK MP TKS Elangovan) ने कहा, यह एक बहुत ही दुखद घटना थी. यह हमारे राज्य में हुई थी. हमारे मुख्यमंत्री एमके स्टालिन नीलगिरी भी गए थे. हमें परिवार के प्रति बहुत सहानुभूति थी इसलिए हमने अपना विरोध भी स्थगित कर दिया. लेकिन इस सरकार ने हमें अपनी संवेदनाएं व्यक्त करने की भी अनुमति नहीं दी.

वहीं राजद सांसद मनोज झा (RJD MP Manoj Jha) ने कहा, 'सरकार इस समय का उपयोग सामूहिक संदेश देने के लिए कर सकती थी. आज सत्ताधारी दल ने बहुत बड़ी गलती की है. इस दुखद दिन पर भी सरकार ने बर्फ तोड़ने की कोशिश नहीं की.

Last Updated : Dec 9, 2021, 7:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.