ETV Bharat / bharat

Operation Chakra-2 of CBI: साइबर अपराधियों के खिलाफ सीबीआई ने देश में 76 स्थानों पर की छापेमारी - CBI raided 76 places in the country

सीबीआई ने साइबर-सक्षम वित्तीय धोखाधड़ी के पांच अलग-अलग मामले दर्ज करने के बाद ऑपरेशन चक्र-2 के तहत देश भर में 76 स्थानों पर तलाशी ली है. उन्होंने कहा कि इनमें से एक मामला क्रिप्टोकरेंसी धोखाधड़ी के माध्यम से भारतीय नागरिकों के 100 करोड़ रुपये निकालने वाले रैकेट से संबंधित है. CBI Raid, Central Bureau of Investigation, financial fraud

CBI against cyber criminals
साइबर अपराधियों के खिलाफ सीबीआई
author img

By PTI

Published : Oct 19, 2023, 6:14 PM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने साइबर अपराध के जरिये वित्तीय धोखाधड़ी के पांच अलग-अलग मामले दर्ज करने के बाद ऑपरेशन चक्र-2 के तहत देशभर में 76 ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की. इस कार्रवाई की जानकारी अधिकारियों ने गुरुवार को दी. अधिकारियों ने बताया कि इनमें से एक मामला क्रिप्टोकरेंसी धोखाधड़ी के जरिये भारतीय नागरिकों के 100 करोड़ रुपये गबन करने के रैकेट से संबंधित है.

अधिकारियों ने बताया कि यह मामला वित्तीय खुफिया इकाई (एफआईयू) की ओर से उपलब्ध कराई गयी जानकारियों के आधार पर दर्ज किया गया था. अधिकारियों के अनुसार, अमेजन और माइक्रोसॉफ्ट की इस शिकायत पर दो मामले दर्ज किए गए थे कि आरोपी कॉल सेंटर चलाते थे और विदेशी नागरिकों को निशाना बनाने के लिए कंपनियों के तकनीकी सहयोगी के रूप में पेश होते थे. अधिकारियों ने बताया कि अभियान के तहत सीबीआई ने नौ कॉल सेंटरों पर छापेमारी की और तलाशी ली.

एजेंसी ने (छापेमारी) अभियान जारी रहने के कारण दो अन्य मामलों का ब्योरा साझा नहीं किया है. अधिकारियों ने कहा कि सीबीआई ने एफआईयू, एफबीआई, इंटरपोल और अन्य अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों की ओर से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर कार्रवाई की है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, केरल, तमिलनाडु, पंजाब, दिल्ली और पश्चिम बंगाल में विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की गयी है.

नई दिल्ली: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने साइबर अपराध के जरिये वित्तीय धोखाधड़ी के पांच अलग-अलग मामले दर्ज करने के बाद ऑपरेशन चक्र-2 के तहत देशभर में 76 ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की. इस कार्रवाई की जानकारी अधिकारियों ने गुरुवार को दी. अधिकारियों ने बताया कि इनमें से एक मामला क्रिप्टोकरेंसी धोखाधड़ी के जरिये भारतीय नागरिकों के 100 करोड़ रुपये गबन करने के रैकेट से संबंधित है.

अधिकारियों ने बताया कि यह मामला वित्तीय खुफिया इकाई (एफआईयू) की ओर से उपलब्ध कराई गयी जानकारियों के आधार पर दर्ज किया गया था. अधिकारियों के अनुसार, अमेजन और माइक्रोसॉफ्ट की इस शिकायत पर दो मामले दर्ज किए गए थे कि आरोपी कॉल सेंटर चलाते थे और विदेशी नागरिकों को निशाना बनाने के लिए कंपनियों के तकनीकी सहयोगी के रूप में पेश होते थे. अधिकारियों ने बताया कि अभियान के तहत सीबीआई ने नौ कॉल सेंटरों पर छापेमारी की और तलाशी ली.

एजेंसी ने (छापेमारी) अभियान जारी रहने के कारण दो अन्य मामलों का ब्योरा साझा नहीं किया है. अधिकारियों ने कहा कि सीबीआई ने एफआईयू, एफबीआई, इंटरपोल और अन्य अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों की ओर से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर कार्रवाई की है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, केरल, तमिलनाडु, पंजाब, दिल्ली और पश्चिम बंगाल में विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की गयी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.